List of Indian Dams and Rivers in Hindi – भारत के सभी प्रमुख नदी और बांध

Hello दोस्तों आज के इस Article के माध्यम से हम list of dams in india with river and state in hindi के बारे मे जानेंगे। आप सब लोग जानते है कि आजकल list of dams and rivers in India के बारे मे सभी Entrance exams मे पूछा जा रहा है। इसलिये हमारे लिए types of dams और बांधों के बारे मे पढ़ना बहुत जरूरी है।

UPSC, SSC, State Services, NDA, CDS, Railways, Bank और Entrance Exam की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए करंट अफेयर्स काफी उपयोगी है।

बांध क्या होते है?

बांध नहर अथवा नदी पर जल के प्रवाह को रोकने का एक अवरोध है तथा इसको कई प्रयोजनों के लिए उपयोग किया जा सकता है । बांध लघु, मध्यम तथा बड़े हो सकते है । बड़े बांधों का निर्माण करना अधिक जटिल होता है जिससे अत्यधिक कार्य, शक्ति, समय तथा धन खर्च होता है । बांध का निर्माण कंक्रीट, चट्टानों, लकड़ी अथवा मिट्टी से भी किया जा सकता है । भाखड़ा बांध, सरदार सरोवर, टीहरी बांध इत्यादि बड़े बांधों के उदाहारण है । एक बांध की इसके पीछे के पानी के भार को वहन करने की क्षमता अति आवश्यक होती है । बांध पर धकेले जाने वाली जल की मात्रा को जल-दाब कहते है ।

All Important Dams and Rivers in Hindi

 

हमें बांधों की आवश्यकता क्यों होती है?

बांधों का उपयोग सिंचाई, पीने का पानी, बिजली बनाने तथा पुनः सृजन के लिए जल के भण्डारण में होता है । बांधों से बाढ़ नियंत्रण में भी सहायता मिलती है । आप बांध के जलाशय से पीने का पानी प्राप्त कर सकते हैं अथवा बांध के जलाशय के जल से सिंचित क्षेत्रों के खाद्य पदार्थों का सेवन कर सकते हैं अथवा जल विद्युत सयंत्र से उत्पन्न बिजली प्राप्त कर सकते हैं ।

Indian National Parks and Wildlife Sanctuaries in Hindi GK

 

बांध कितने प्रकार के होते है?

यह मुख्यतः तीन प्रकार के होते है:-

गुरूत्व बांध कंक्रीट से बने बहुत बड़े एवं वजनदार बांध होते हैं । इस तरह के बांधों का निर्माण एक बड़ी नींव पर किया जाता है तथा इनके वजनदार होने से इन पर जल के वहाव का असर नहीं होता । गुरूत्व बांधों को केवल ताकतवर चट्टानी नींव पर ही बनाया जा सकता है । अधिकांश गुरूत्व बांधों का निर्माण महँगा होता है क्योंकि इनके लिए काफी कंक्रीट की आवश्यकता होती है । भाखड़ा बांध , कंक्रीट गुरूत्व बांध है ।

चाप बांध केन्यन की दीवारों की सहायता से बनाए जाते हैं । चाप बांध का निर्माण जल की ओर मुडी चाप की भांति किया जाता है । चाप बांध संकरी, चट्टानी स्थानों के लिए उत्तम है । चाप बांध को केवल संकरी केन्यन में ही बनाया जा सकता है जहाँ चट्टानी दीवारें कठोर एवं ढालुआँ होती है । बांध द्वारा धकेले जाने वाला जल बांध के लिए सहायता करता है । भारत में केवल इद्दूकी बांध ही एक चाप बांध है ।

तटबंध बांध प्रायः मिट्टी के बांध अथवा रॉकफिल बांध होते हैं । यह मिट्टी तथा चट्टान के बने विशाल आकार के बांध होते है जिसमें जल के तेज बहाव को रोक सकें । इनमें चट्टानों की दरारों से होने वाले जल के रिसाव को रोकने के लिए मिट्टी अथवा कंक्रीट की परत का इस्तेमाल किया जा सकता है । चूंकि मिट्टी कंक्रीट की भांति शक्तिशाली नहीं होती, मिट्टी के बांध आकार में काफी मोटे होते है । टिहरी बांध , रॉकफिल बांध का एक उदाहरण है ।

 

भारत के सभी बांधों की सूची (List of Important Indian Dams in Hindi)

बांध का नामराज्यनदी
निजाम सागर बांधतेलंगानामंजिरा नदी
सोमासिला बांधआंध्र प्रदेशपेनेर नदी
श्रीशैलम बांधआंध्र प्रदेशकृष्णा नदी
सिंगुर बांधतेलंगानामंजिरा नदी
उकाई बांधगुजराततापी नदी
धारोई बांधगुजरातसाबरमती नदी
कदाना बांधगुजरातमाही नदी
दंतीवाड़ा बांधगुजरातबनस नदी
पांडोह बांधहिमाचल प्रदेशबीस नदी
भाखड़ा नंगल बांधहिमाचल प्रदेश और पंजाब सीमासतलज नदी
नाथपा झक्री बांधहिमाचल प्रदेशसतलज नदी
चमेरा बांधहिमाचल प्रदेशरवि नदी
बागलीहार बांधजम्मू-कश्मीरचनाब नदी
दुम्हहर जलविद्युत बांधजम्मू-कश्मीरसिंधु नदी
उरी जलविद्युत बांधजम्मू-कश्मीरझेलम नदी
मैथॉन बांधझारखंडबराकर नदी
चंडील बांधझारखंडस्वर्णरेखा नदी
पंचेत बांधझारखंडदामोदर नदी
तुंगा भाद्र बांधकर्नाटकतुंगभद्रा नदी
लिंगानामाक्की बांधकर्नाटकशरवथी नदी
कद्र बांध बांधकर्नाटककलिनदी या काली नदी
अलामाट्टी बांधकर्नाटककृष्णा नदी
सुपा बांधकर्नाटककलिनदी या काली नदी
कृष्णा राजा सगार बांधकर्नाटककावेरी नदी
हरंगी बांधकर्नाटकहरंगी नदी
नारायणपुर बांधकर्नाटककृष्णा नदी
कोडदाल्ली बांधकर्नाटककलिनदी या काली नदी
मालम्पुझा बांधकेरलमालमपुझा नदी
पिची बांधकेरलमनाली नदी
इडुक्की बांधकेरलपेरियार नदी
कुंडला बांधकेरलकुंडला झील
परंबिकुलम बांधकेरलपरंबिकुलम नदी
वालयार बांधकेरलवालयार नदी
मुल्परपेरिया बांधकेरलपेरियार नदी
नेययार बांधकेरलनेययार नदी
राजघाट बांधउत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सीमाबेटवा नदी
बरना बांधमध्य प्रदेशबरना नदी
बरगी बांधमध्य प्रदेशनर्मदा नदी
बंसगर बांधमध्य प्रदेशसोन नदी
गांधी सागर बांधमध्य प्रदेशचंबल नदी
येदारी बांधमहाराष्ट्रपूर्ण नदी
उज्जानी बांधमहाराष्ट्रभीमा नदी
पवना बांधमहाराष्ट्रमावल नदी
मुलशी बांधमहाराष्ट्रमुला नदी
कोयना बांधमहाराष्ट्रकोयना नदी
जयकवाड़ी बांधमहाराष्ट्रगोदावरी नदी
भट्टा बांधमहाराष्ट्रभत्सा नदी
विल्सन बांधमहाराष्ट्रप्रवरा नदी
तंसा बांधमहाराष्ट्रतन्सा नदी
पंशेत बांधमहाराष्ट्रअंबी नदी
मुला बांधमहाराष्ट्रमुला नदी
कोलकाता बांधमहाराष्ट्रवशिष्ठ नदी
गिरना बांधमहाराष्ट्रगिराना नदी
वैतरना बांधमहाराष्ट्रवैतरना नदी
राधागारी बांधतेलंगानाभोगवती नदी
लोअर मैनेर बांधतेलंगानामानेयर नदी
मिड मैनेर बांधतेलंगानामानेयर नदी और एसआरएसपी बाढ़ प्रवाह नहर
ऊपरी मानेर बांधतेलंगानामानेयर नदी और कुडलेयर नदी
खडकवासला बांधमहाराष्ट्रमुथा नदी
गंगापुर बांधमहाराष्ट्रगोदावरी नदी
जलपुत बांधआंध्र प्रदेश और ओडिशा सीमामकरुंड नदी
इंद्रवती बांधओडिशाइंद्रवती नदी
हिरकुद बांधओडिशामहानदी नदी
वैगी बांधतमिलनाडुवाइगई नदी
पेरुचानी बांधतमिलनाडुपरलायार नदी
मेट्तूर बांधतमिलनाडुकावेरी नदी
रिहांद बांधउत्तर प्रदेशरिहांद नदी
तेहरी बांधउत्तराखंडभागीरथी नदी
धौली गंगा बांधउत्तराखंडधौली गंगा नदी

All Important Days in Hindi – सभी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस की जानकारी| GK

 

भारत के प्रमुख बांधों की जानकारी

 

टिहरी बाँध, उत्तराखण्ड

टिहरी बाँध भारत का सबसे ऊचा तथा विशालकाय बाँध है, यह भागीरथी नदी पर 261 मीटर की उँचाई पर बना है. टिहरी बांध दुनिया का आठवा सबसे बड़ा बाँध है जिसका उपयोग सिचाई तथा बिजली पैदा करने हेतु किया जाता है।

उँचाई: 260 मीटर
लंबाई: 575 मीटर
नदी: भागीरथी नदी
जलाशय: टिहरी झील
स्थान: उत्तराखंड
जलाशय क्षमता: 2,100,000 एकर·फ्ट

भाखड़ा बाँध, हिमाचल प्रदेश

भाखड़ा बांध देश का दूसरा सबसे बड़ा एवम हिमाचल प्रदेश का एक प्रमुक बाँध है, यह सुतलेज नदी पर 225 मीटर की उँचाई पर बना है. भाखड़ा नांगल बांध भारत का दूसरा बड़ा जलाशय एवम विश्व का एक अधिक उँचाई वाला गुरुत्व बांध है।

उँचाई: 226 मीटर
लंबाई: 520 मीटर
नदी: सुतलेज नदी
जलाशय: गोबिंद सागर झील
जलाशय क्षमता: 7,501,775 एकर·फ्ट
स्थान: हिमाचल प्रदेश

सरदार सरोवर बाँध, गुजरात

सरदार सरोवर बाँध नर्मदा नदी पर बनाया गया एक सबसे बड़ा एवम बहुत ही विवादास्पद बाँध है, यह नर्मदा नदी पर बनाए जाने वाले ३० मे से एक हाल मे ही बनाया गया बाँध है. सरदार सरोवर बाँध गुजरात मे एक आकर्षण का केन्द्र है।

उँचाई: 163 मीटर
लंबाई: 1,210 मीटर
नदी: नर्मदा नदी
स्थान: गुजरात
जलाशय: सरदार सरोवर झील
जलाशय क्षमता: 7,701,775 एकर·फ्ट

हीराकुंड बाँध, उड़ीसा

हीराकुंड बाँध दुनिया का एक सबसे लंबा बाँध है, २६ किलों मीटर लंबा यह बाँध महानदी पर संबलपुर, उड़ीसा मे बना है! यह बाँध आज़ादी के बाद भारत का सबसे बड़ा एवम महत्वपूर्ण सिचाई का साधन है।

उँचाई: 60.96 मीटर
लंबाई: 25.8 किलो मीटर
नदी: महानदी
जलाशय: हीराकुंड झील
स्थान: उड़ीसा
जलाशय क्षमता: 4,779,965 एकर·फ्ट

नागार्जुन सागर बाँध, आँध्र प्रदेश/तेलंगाना

उँचाई: 124 मीटर
लंबाई: 1,550 मीटर
नदी: कृष्णा नदी
स्थान: आँध्र प्रदेश
जलाशय: नागार्जुन सागर झील
जलाशय क्षमता: 9,371,845 एकर·फ्ट

नागार्जुन सागर बाँध एक बहुत ही महत्वपूर्ण तथा आधुनिक तकनीक से बनाया हुआ बाँध है,यह कृष्णा नदी पर बना है एवम इसका जलाशय दुनिया मे भारत का गौरव बढ़ाता है. नागार्जुन सागर बाँध आँध्र प्रदेश मे एक बहुत ही लोकप्रिय एवम आकर्षण का केन्द्र है।

First in World in Hindi – विश्व मे प्रथम | General Knowledge Quiz in Hindi

 

आज के इस article के माध्यम से हमने List of Indian Dams and Rivers in Hindi – भारत के सभी प्रमुख नदी और बाधों के बारे मे विस्तार से जाना। आशा है कि यह article आपके लिए helpful रहा होगा। अगर आपको भारत के प्रमुख बांधों के बारे मे यह article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिए।

आप हमे comment के माध्यम से सुझाव दे सकते है। आप हमे email के माध्यम से follow भी कर सकते है जिससे कि हमारी नई article की जानकारी आप तक सबसे पहले पहुचे आप email के माध्यम से हमसे question भी पूछ सकते है।

 

Leave a Comment