What is Linux Operating System in Hindi – लिनक्स क्या है? पूरी जानकारी…

Hello  क्या आपने कभी linux का नाम सुना है? और अगर आपने linux का नाम सुन है तो क्या आप इसके बारे मे जानते है? Linux, windows os या mac os की तरह ही एक operating system है जिसक use हमारे smartphones से लेकर cars मे तक हो रहा है।

इस operating system को 1991 मे launch किया गया था तब से यह operating system सभी device मे उपलब्ध है। linux सबसे safe, reliable और मुफ़्त operating system है।

जैसा कि linux एक operating system है इसलिए linux के बारे मे जानने से पहले हम यह जानेंगे की आखिर operating system क्या होता है:-

 

Operating system क्या होता है?

अगर हम computer मे operating system की उपयोगिता को देखे तो इसका अनुमान इस तरह लगाया जा सकता है की बिना operating system की सहायता के computer को चलाया भी नहीं जा सकता है।

operating system एक software होता है जो कि computer और user के बीच मे interface का काम करता है। इसके बिना हम अपने pc को command भी नहीं दे सकते है।

 

Linux क्या है?

Linux भी windows या mac की तरह ही एक operating system है यह unix operating system का ही एक version है। यह open source operating system है जो कि free मे available है। linux के की तरह के distributions market मे उपलब्ध है जैसे:- ubuntu, arch linux, fedora etc.

क्योंकि यह एक ओपन source operating system है इसलिए हर कोई इस operating system को अपने हिसाब से modify कर सकता है।

Also Read:- What is Distributed Computing System in Hindi – डिस्ट्रिब्यूटेड कम्प्यूटिंग…

 

Linux का इतिहास:-

Linux operating system को 1991 मे linus Torvalds ने बनाया था क्योंकि उस समय हर computer के लिए अलग अलग operating system होते थे यदि एक operating system एक system पर काम कर रहा है तो वह software दूसरे computer पर काम नहीं कर सकता था।

इन्ही problems से छुटकारा पाने के लिए linus Torvalds ने ने एक operating system जिसे हम linux नाम से जानते है। यह unix का ही एक model है जिसे linus Torvalds ने unix के बारे मे अच्छी तरह से जानने के बाद बनाया।

उन्होंने linux kernel का source code लिखा और उसे internet पर रख दिया जिससे कि कोई भी user इसे अपने हिसाब से modify कर सकता है। इसलिए इसे open source code कहा जाता है।

 

Linux के components:-

लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के मुख्य रूप से तीन components होते है:-

 

Linux kernel:- यह linux operating system का मुख्य भाग होता है यह operating system मे हो रही सारी मुख्य activities के लिए responsible होता है। इसमे बहुत सारे module होते है जो कि underlying hardware के साथ sidhe intract करते है।

computer को start होने से पहले kernel ही memory मे load होता है उसके बाद यह सभी system को load कर देता है। यह software को दिए गए commands को hardware तक पहुचाने का काम भी करता है।

 

System library :- system library उन programs को कहा जाता है, जिनके use करके application programs, kernel के features को access करती है।

 

System utility :- system utility उन programs को कहा जाता है जो कि दूसरे individual level task के लिए responsible होते है।

 

Linux मे कौन कौन से features है?

1:- linux को किसी भी तरह के computer पर चलाया जा सकता है यह किसी special computer से ही related नहीं होता है।  यह सभी hardware platform, application programs को support करते है।

2:- linux बहुत सारे security features अपने users को provide करता है जैसे:- password protection, data encryption etc.

3:- linux operating system अपने users को virtual memory की सुविधा भी देता है।

4:- linux एक open source operating system है जो कि users के लिए free मे available है, अगर user चाहे तो इसे अपने हिसाब से modify कर सकता है।

5:- linux एक multi user system है यानि की बहुत सारे users इसके सभी system resources का उसे एक बार मे कर सकते है।

6:- linux operating system के माध्यम से networking का कार्य भी किया जा सकता है इसमे बहुत सारे computer आपस मे जुड़कर एक जाल बनाते है जिसे हम networking के नाम से जानते है। इसी feature के माध्यम से ही हम  password share भी करते है।

Also Read:- What is DeadLock in Hindi – ऑपरेटिंग सिस्टम मे डेडलॉक…

 

कुछ popular linux distribution इस प्रकार है:-

Ubuntu

Fedora

Arch linux

Suse linux

Kubuntu

Deepin

Mandriva linux

Magela

Sabayon linux

Ubuntu mate

Scientific linux

Bodhi linux

इसी तरह से linux के अनेकों distributions है।

 

Windows और linux के बीच कुछ differences:-

 

1:- Linux open source operating system होते है

लेकिन(But) windows closed source operating system होता है।

2:- linux बहुत ज्यादा secure operating system है

लेकिन(But) windows उसकी तुलना मे कम secure operating system है।

3:- linux multi user और multi tasking operating system है

लेकिन(But) windows single user और multi tasking operating systwm है।

4:- windows मे अलग अलग drive होती है जैसे C,D,E

लेकिन(But) linux मे इस तरह से folders नहीं होते है।

5:- linux operating system को use करना थोड़ा कठिन होता है

लेकिन(But) windows operating system को use करना उसकी तुलना मे आसान होता है।

 

Linux operating system के advantages :-

1:- linux एक ऐसा operating system है जो हमें internet पर बिल्कुल free मे उपलब्ध है।

2:- linux operating system है जिसे आप अपनी इच्छानुसार modify कर सकते है।

3:- linux अपने users की बड़ी संख्या मे manage कर सकता है।

4:- यह एक multi user operating system है जिससे कि बहुत सारे user एक बार मे इसका use कर सकते है।

5:- linux operating system मे virus attack का कोई खतरा नहीं रहता है।

6:- linux मे security option बहुत ही अच्छे है।

 

आज के इस article मे हमने जाना की linux क्या होता है और यह किस प्रकार काम करता है? आशा है कि यह article आपके लिए helpful रहा होगा।

Leave a Comment