What is Corona Virus in Hindi – कोरोना वायरस क्या है , इसके लक्षण और बचाव

Hello दोस्तों आज के इस Article के माध्यम से हम Corona Virus के बारे मे जानेंगे जिसके बारे मे सब लोग जानते ही है। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने इस बीमारी के बारे मे न सुना हो यह बीमारी अभी के समय मे पूरी दुनिया के लिए एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। यह अब तक विश्व के सभी देशों मे फैल चुकी है और किसी Effective Medicine के ना होने के कारण इस बीमारी को रोकना कठिन है।

 

WHO ने इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है अब तक इस बीमारी से पूरी दुनिया कई लाखों Case आ चुके है और बहुत मौतें भी हो चुकी है। अगर आप अभी इस Article को पढ़ रहे है तो आप सब जानते ही है कि लगभग पूरी दुनिया Lockdown के दौर से गुजर रही है। ऐसे मे सभी लोगों से यही उम्मीद की जा सकती है कि वह इस समय अपने घरों पर रहे जिससे कि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके।

 

अब ऐसी बीमारी जिसकी अब तक कोई Effective Medicine नहीं है तो इस बीमारी से कैसे बचा जा सकता है? इस बीमारी से बिल्कुल बचा जा सकता है बस आपको उन steps को follow करना है जिन्हे हम आगे What is Corona Virus in Hindi – कोरोना वायरस क्या है , इसके लक्षण और बचाव इस article मे Discuss करने वाले है जिससे कि आप इस बीमारी से बच सकते है बस आपको पहले से ही सावधानी बरतनी है।

 

आज के इस Article के माध्यम से हम जानेंगे कि आखिर यह Corona Virus क्या है? इसके क्या क्या लक्षण है?जिनके बारे मे हमे ध्यान देना चाहिए और साथ ही हम जानेंगे कि ऐसा क्या करे जिससे कि हम इस बीमारी से सुरक्षित रहे? इसी प्रकार की सभी जानकारी आज हम इस Article के माध्यम से जानने वाले है। तो चलिए शुरू करते है:-

 

CORONA VIRUS क्या है?

 

इस virus के बारे मे WHO ने बताया है “coronaviruses are a large family of viruses that are known to cause illness ranging from the common cold to more severe diseases, such as middle east respiratory syndrome(MERS) and severe acute respiratory syndrome(SARS). 

 

यानि की ये viruses की काफी बड़ी family होती है इसके under बहुत सारे viruses आते है कई middle east मे फैले हुए है और कुछ china और अन्य जगहो मे फैले हुए है। china ने अपनी report मे यह बताया है कि उससे china मे SARS Type की  बीमारी हो रही है।

corona virus बहुत अलग इसलिए है क्योंकि इसका DNA का structure कुछ इस प्रकार का है कि कुछ समय बाद यह Change हो जाता है माना आप कोई दवाई लेते है corona virus से बचाव के लिये तो यह virus खुद मे changes कर लेता है जिससे दवाई इस पर कोई असर नहीं कर पाती है।

 

अगर दूसरे शब्दों मे कहे तो कोरोनावायरस (Coronavirus) कई प्रकार के वायरस का एक समूह है जो स्तनधारियों और पक्षियों में रोग उत्पन्न करता है। यह RNA वायरस होते हैं। इनके कारण मानवों में श्वास तंत्र संक्रमण पैदा हो सकता है जिसके लक्षण हल्की (जैसे सर्दी-जुकाम) से लेकर बहुत गम्भीर जैसे:- मृत्यु तक हो सकती है। अगर दूसरे पशुओं की बात करे तो इसके कारण गाय और सूअर में इनके कारण अतिसार हो सकता है जबकि इनके कारण मुर्गियों के ऊपरी श्वास तंत्र के रोग उत्पन्न हो सकते हैं।

Corona Virus

जैसा कि हम सब जानते है कि इनकी रोकथाम के लिए कोई वैक्सीन अभी उपलब्ध नहीं है और उपचार के लिए हर व्यक्ति अपने Immune System पर निर्भर करता है। अगर आपका Immune System मजबूत है तो बहुत ही काम chance है कि आप इस बीमारी की चपेट मे आएंगे। इस बीमारी से बचने के लिए कुछ बीमारी के लक्षणों जैसे कि Dehydration , ज्वर, आदि का उपचार किया जाता है।  ताकि इस महामारी से लड़ने के लिए शरीर की शक्ति बनी रहे।

मनुष्य मे सबसे पहले इसका case 2003 चाइना के वूहान शहर मे ही आया था। आज तक corona virus के 7 types निकलकर आए है।

Railway Group D Most Important GK Questions in Hindi – सामान्य ज्ञान 2020

 

corona virus से बचाव के उपाय

 

UN कि तरफ से लोगो को इस बीमारी से बचाव के लिए निम्न advice दी जा रही है:-

1:- आप अपने हाथ अच्छी तरह से धोये और अपना नाक और मुह किसी face mask से cover रखे।

2:- अगर कोई व्यक्ति को ख़ासी आ रही है या उसको बुखार है तो उससे दूरी बनाए रखे।

3:- जो भी आप meat या eggs  खा रहे है ध्यान रहे कि वो properly cooked हो।

4:- wild और farm animals से दूर रहने कि हिदायत दी है।

 

इसका नाम Corona Virus क्यों रखा गया है?

 

इस virus का नाम corona इसलिए रखा गया है क्योंकि microscope से यह देखा गया कि ऊपर से देखने पर इसका shape king के ताज कि तरह है। क्योंकि corona का मतलब ताज होता है।

 

corona virus सबसे पहले चाइना मे ही क्यों फैला:-

 

corona virus zoonotic infection से फैला है, zoonotic infection वो infections वो infections होते है जो bacteria, virus या parasites से फैलते है जिसका source animal to human होता है। अगर हम human history को देखे तो जितनी भी जानलेवा बीमारी हुई है वो सब zonotic infection से ही फैली है।

china मे यह माना जा रहा है कि यह virus साप से मनुष्य मे फैला है और उसके बाद human to human  फैलता है। china के huwan city मे सापों के soup का सेवन इसकी वजह बताया जा रहा है।

अभी तक इस virus के लिए कोई भी effective medicine उपलब्ध नहीं है।

 

corona virus के लक्षण:-

dry cough

shortness of breath

tiredness

fever

respiratory distress

pneumonia

kidney failure

 

Corona Virus पर अब तक Update

 

दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक एक लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। साथ ही संक्रमण के मामले भी बढ़कर 16 लाख 91 हज़ार के पार पहुंच गए हैं.

  • इस वायरस से संक्रमित मरीज़ों में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी शामिल हैं जिन्हें संक्रमण के लक्षण और गंभीर होने के बाद आईसीयू में शिफ़्ट किया गया है.
  • हम आपको यहां बता रहे हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण कैसे फैलता है और इससे बचने के लिए आप क्या-क्या कर सकते हैं.
  • कोरोना वायरस आपके फेफड़ों को संक्रमित करता है. इसके दो मूल लक्षण होते हैं बुख़ार और सूखी खांसी, कई बार इसके कारण व्यक्ति को सांस लेने में भी दिक्कत आती है।
  • कोरोना के कारण होने वाली खांसी आम खांसी नहीं होती इसके कारण लगातार खांसी हो सकती है यानी आपको एक घंटे या फिर उससे अधिक वक्त तक लगातार खांसी हो सकती है और 24 घंटों के भीतर कम से कम तीन बार इस तरह के दौरे पड़ सकते हैं. लेकिन अगर आपको खांसी में बलग़म आता है तो ये चिंता की बात हो सकती है।
  • इस वायरस के कारण शरीर का तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है जिस कारण व्यक्ति का शरीर गर्म हो सकता है और उसे ठंडी महसूस हो सकती है. व्यक्ति को शरीर में कंपकंपी भी महसूस हो सकती है.
  • इसके कारण गले में खराश, सिरदर्द और डाएरिया भी हो सकता है, हाल में आए एक ताज़ा शोध के अनुसार कुछ खाने पर स्वाद महसूस न होना और किसी चीज़ की गंध का महसूस न होना भी कोरोना वायरस का लक्षण हो सकता है।
  • माना जा रहा है कोरोना वायरस के लक्षण दिखना शुरु होने में औसतन पांच दिन का वक्त लग सकता है लेकिन कुछ लोगों में ये वक्त कम भी हो सकता है.
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वायरस के शरीर में पहुंचने और लक्षण दिखने के बीच 14 दिनों तक का समय हो सकता है.

Indian National Parks and Wildlife Sanctuaries in Hindi GK

 

कब होती है अस्पताल में भर्ती होने की ज़रूरत?

 

जिन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण है उनमें से अधिकतर लोग आराम करने और पैरासिटामॉल जैसी दर्द कम करने की दवा लेने से ठीक हो सकते हैं।

अस्पताल में भर्ती होने की ज़रूरत तब होती है जब व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत आनी शुरू हो जाए,  मरीज़ के फेफड़ों की जांच कर डॉक्टर इस बात का पता लगाते हैं कि संक्रमण कितना बढ़ा है और क्या मरीज़ को ऑक्सीजन या वेंटिलेटर की ज़रूरत है।

लेकिन इसमें मरीज़ को अस्पताल के Emergency में भर्ती होने की ज़रूरत नहीं होती।

इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) क्या होता है?

 

इंटेंसिव केयर यूनिट अस्पताल के ख़ास वार्ड होते हैं जहां गंभीर रूप से बीमार मरीज़ों को रखा जाता है।

यहां कोरोना वायरस के मरीज़ों के ऑक्सीजन की ज़रूरत को मुंह पर ऑक्सीजन मास्क लगा कर या फिर नाक में ट्यूब के ज़रिए पूरा किया जाता है।

जो लोग गंभीर रूप से बीमार हैं उन्हं वेंटिलेटर पर रखा जाता है। यहां सीधे फेफड़ों तक ऑक्सीजन की अधिक सप्लाई पहुंचाई जाती है इसके लिए मरीज़ के मुंह में ट्यूब लगाया जाता है या फिर नाक या गले में चीरा लगा कर वहां से फेफड़ों में ऑक्सीजन दिया जाता है।

 

कोरोना वायरस का इलाज इस बात पर आधारित होता है कि मरीज़ के शरीर को सांस लेने में मदद की जाए और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जाए ताकि व्यक्ति का शरीर ख़ुद वायरस से लड़ने में सक्षम हो जाए। इसलिए व्यक्ति को Ventilator मे रखा जाता है।

कोरोना वायरस का टीका बनाने का काम अभी चल रहा है।

 

अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो आपको कुछ दिनों के लिए ख़ुद को दूसरों से दूर रहने की सलाह दी जा सकती है।  इसलिए Government  द्वारा Lockdown की घोषणा की गई है जिससे की आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क मे न आए।

 

कितनी तेज़ी से फैल रहा है कोरोना वायरस?

 

रोज़ दुनिया भर में कोरोना वायरस के सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन ये भी माना जा रहा है कि अब भी कई मामले स्वास्थ्य एजेंसियों की नज़र से बच गए होंगे.

जॉन हॉप्किन्स युनिवर्सिटी के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 184 देशों में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के 1,596,496 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

इस वायरस के संक्रमण के सबसे अधिक मामले चीन, इटली, ईरान और कोरिया में सामने आए हैं।

 

भारत मे Corona Virus की Updates

 

भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 7400 से अधिक मामले सामने आए हैं। कोरोना से संक्रमित लोगों में से भारत में मरने वाले लोगों की संख्या 239 हो गयी है। कोरोना के संक्रमण के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए सावधानी बरतने की ज़रूरत है ताकि इसे फैलने से रोका जा सके।

 

 

आपने आजकल अक्सर देखा होगा कि सभी लोग मास्क पहन रहे है आज हम जानेंगे कि आखिर सभी लोगों का Mask पहनना जरूरी है या नहीं?

 

किसे पहनना चाहिए मास्क?

अगर आप स्वस्थ हैं तो आपको मास्क की जरूरत नहीं है।

अगर आप किसी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की देखभाल कर रहे हैं तो आपको मास्क पहनना होगा।

जिन लोगों को बुखार, कफ या सांस में तकलीफ की शिकायत है, उन्हें मास्क पहनना चाहिए और तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

 

Privatisation of LIC in hindi – LIC का निजीकरण

मास्क पहनने का क्या है तरीका?

 

मास्क पर सामने से हाथ नहीं लगाना चाहिए।

अगर हाथ लग जाए तो तुरंत हाथ धोना चाहिए।

मास्क को ऐसे पहनना चाहिए कि आपकी नाक, मुंह और दाढ़ी का हिस्सा उससे ढका रहे।

मास्क उतारते वक्त भी मास्क की लास्टिक या फीता पकड़क कर निकालना चाहिए।

मास्क नहीं छूना चाहिए।

हर रोज मास्क बदल दिया जाना चाहिए।

 

Conclusion :-

आज के इस article के माध्यम से हमने What is Corona Virus in Hindi – कोरोना वायरस क्या है , इसके लक्षण और बचाव के बारे मे और उसकी रोकथाम के बारे मे विस्तार से जाना। आशा है कि यह article आपके लिए helpful रहा होगा। अगर आपको यह article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिए। आप हमे comment के माध्यम से सुझाव दे सकते है। आप हमे email के माध्यम से follow भी कर सकते है जिससे कि हमारी नई article की जानकारी आप तक सबसे पहले पहुचे आप email के माध्यम से हमसे question भी पूछ सकते है।

 

 

 

 

0 thoughts on “What is Corona Virus in Hindi – कोरोना वायरस क्या है , इसके लक्षण और बचाव”

Leave a Comment