Hello दोस्तों ehindilearning मे आपका स्वागत है आज के इस Article मे हम WhatsApp मे Backup कैसे ले? WhatsApp मे Delete हुए Data को कैसे प्राप्त करें! के बारे मे जानने वाले है।
आजकल लगभग सभी लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते है इसके माध्यम से लोग बहुत Important data को भी एक दूसरे के साथ share करते है लेकिन कभी अचानक आपका सारा Data व्हाट्स एप से delete हो जाए तो ऐसी स्थिति मे अगर आपने उस Data का backup नहीं लिया है तो आपको बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है।
अक्सर लोगों के साथ यही होता है उनका WhatsApp मे मौजूद सारा Data कभी गलती से Delete हो जाता है ऐसे मे उनको उस Data को वापस पाने के लिए उनको उस Data का backup करना पड़ता है जिससे कि उनका सारा Data सुरक्षित रहता है और कभी ऐसी स्थिति आने पर वह उस data का backup ले सकते है।
अगर आप नहीं जानते है कि WhatsApp मे Data का backup कैसे लिया जाता है तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है आज के इस Article मे मैं आपको WhatsApp से Data का Backup कैसे ले? WhatsApp मे Delete हुए Data को कैसे प्राप्त करें! के बारे मे सभी जानकारी देने वाला हूँ।
What is WhatsApp in Hindi
WhatsApp मे Backup की जानकारी लेने से पहले आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि जिसकी मदद से आप अपने सारे महत्वपूर्ण Files, Data को आसानी से share कर पते है आखिर वह है क्या? यह एक Free Messaging App है जिसकी मदद से आप किसी भी व्यक्ति को Messages, Photos, Videos, Audio और Documents को आसानी से Share कर सकते है।
यह सब data को share करने के लिए आपको कोई पैसे नहीं देने पड़ते है आप यह सब डाटा WhatsApp की मदद से Free of Cost भेज पते है। इस Messaging Software मे end-to-end encryption का feature मौजूद होता है जो इसको बेहतर बनाता है जिसका मतलब है आपके और receiver के बीच किसी भी message को कोई तीसरा व्यक्ति नही देख सकता है।
Also Read:- What is OTP in Hindi – ओ. टी. पी. क्या है इसके बारे मे पूरी जानकारी…
WhatsApp मे Backup कैसे ले?
WhatsApp मे Backup लेने का केवल एक ही तरीका नहीं है बल्कि और भी तारीकें है जिनकी मदद से WhatsApp मे Backup लिया जा सकता है। अब हम एक एक करके उन सभी steps के बारे मे जानने वाले है:-
Google Drive से WhatsApp मे Backup कैसे ले?
Google Drive मे Backup लेने के लिए आपको निम्नलिखित Steps को follow करना है:-
- सबसे पहले आपका google account एक्टिवेट होना चाहिए।
- अब WhatsApp को Open कीजिए।
- Menu Option मे जाकर Setting पर Click कीजिए।
- अब आपके सामने Chat का Option दिखाई देगा उस पर Click कीजिए।
- Chat पर click करने के बाद आपके सामने Chat Backup का option दिखाई देगा उस पर click कीजिए।
- Chat Backup पर Click करने के बाद आपके सामने Backup का page दिखाई देगा।
- यहाँ पर आपको कुछ settings करनी है आपको Backup का Time-Interval (Never, Daily, Weekly, Monthly) Option को select करना है।
- अब आपको आप backup लेने के लिए Google Account को चुनना है।
- आपको Backup लेने के लिए दो option मिलेंगे Wi–fi और Wi–fi or Cellular आप जिसकी मदद से backup लेना चाहते है उस option को चुन लीजिए।
- अब सब setting पूरी कर लेने के बाद आपको Backup ऑप्शन पर click कर देना है और आपके Data का backup ले लिया जाएगा और आपने backup लेने के लिए जो भी Time-period चुना है उतने अंतराल मे अपने आप ही आपके सारे WhatsApp data का backup गूगल ड्राइव मे save हो जाएगा और आप इसे कभी भी Restore कर सकते है।
Google Drive से Backup को Restore कैसे करें?
- सबसे पहले WhatsApp को Uninstall करके दोबारा Install कीजिए।
- अब WhatsApp को Open कीजिए और अपना Phone Number verify कीजिए।
- अब आपने जो Backup लिया है उसको Restore करने के लिए आपके सामने Page खुलेगा आप Restore पर Click कर दीजिए और Backup की Process start हो जाएगी।
- Backup पूरा हो जाने के बाद आपको आपकी पुरानी Chats दिखने लगेंगी और Media Files भी restore हो जाएंगी।
इस तरह से आप Google Drive की मदद से अपने WhatsApp के data का backup ले सकते है।
बिना इंटरनेट की मदद के लोकल बैकअप कैसे लेते है?
अगर आप आपके पास internet नहीं है तो आप local backup का इस्तेमाल करके WhatsApp मे Data का backup ले सकते है। आपके Phone पर WhatsApp की पिछले सात दिन Files Store रहती है जिनका आप Backup ले सकते है। इसके लिए आपको अपने phone पर File Explorer या SD Card की मदद से Files को transfer करना पड़ेगा।
- सबसे पहले /sdcard/WhatsApp/Database पर जाए अगर आपका यह डाटा SD Card मे नहीं है तो आपको Internal Storage मे इसको open करना है।
- अब आप जिस backup file को restore करना चाहते है उसका नाम msgstore-DD-MM-YYYY.1.db.crypt12 से बदलकर db.crypt12 कर दें। यहाँ पर अगर Crypt9 या Crypt10 जो भी हो इसको न बदले।
- आपको WhatsApp को Uninstall कर दीजिए और दोबारा से Install कीजिए।
- अब आपको WhatsApp को Open करके अपना नंबर verify करना है, और जब आपको data को restore करने के लिए पूछा जाए तन data को restore कर दीजिए।
इस तरह से आप बिना ज्यादा किसी internet cost के Local Backup ले सकते है।
Apps की मदद से WhatsApp Backup कैसे लेते है?
ऐसी बहुत सारी application है जिनकी मदद से आप अपने WhatsApp मे पूरे Data का Backup ले सकते है एक बार आप उन Apps को Install कर लेते है तो इनमे automatically सारा डाटा save होता रहता है। Play Store या App Store पर आपको ऐसा बहुत सारी application मिल जाती है। अगर WhatsApp पर आपका data किसी कारणवश delete हो जाता है तो आप उस application पर उस Data को देख सकते है।
Also Read:- What is Server (Computing) in Hindi – कंप्युटर नेटवर्किंग मे सर्वर…
Conclusion
आज के इस article के माध्यम से हमने आज के WhatsApp मे Backup कैसे ले? WhatsApp मे Delete हुए Data को कैसे प्राप्त करें! के बारे मे विस्तार से जाना। आशा है कि यह article आपके लिए helpful रहा होगा। अगर आपको यह article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिए।
आप हमे comment के माध्यम से सुझाव दे सकते है। आप हमे email के माध्यम से follow भी कर सकते है जिससे कि हमारी नई article की जानकारी आप तक सबसे पहले पहुचे आप email के माध्यम से हमसे question भी पूछ सकते है।