Visual Basics in Hindi – विजुअल बेसिक क्या है?

Hello  दोस्तों ehindilearning.com मे आपका स्वागत है आज के इस Article मे हम What is Visual Basic in Hindi के बारे मे विस्तार से जानेंगे।

What is Visual Basic in Hindi

Visual Basic एक Programming Language है जिसको Microsoft के द्वारा उनके Operating System के लिए Develop किया गया था। Computer की Third Generation के दौरान बहुत सारी Programming Languages को Develop किया गया था जिनमे COBOL, FORTRAN जैसी कुछ महत्वपूर्ण Language थी लेकिन ये Programing सीखने वाले लोगों के लिए बहुत कठिन Language थी।

इस समस्या को दूर करने के लिए सन 1964 मे Thomas Kurtz और Denis Ritchi ने एक नई Programming Language को Develop किया जिस Language को Basic (Beginners All Purpose Symbolic Instruction Code) था। यह उन सभी लोगों के लिए बहुत Helpful था जो लोग Programming सीखना चाहते थे। इस Language का प्रयोग Microsoft के लिए DOS Operating System बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।

जब Microsoft के द्वारा Windows Operating System को Launch किया गया उसके बाद Windows Programming के लिए BASIC का Visual Version को बनाया गए जिसे Visual Basic नाम दिया गया। इसके Windows मे Programming करने के लिए सभी आवश्यक Tools को Provide किया गया था।

यह Programming Language समझने के लिए बहुत आसान Language है अगर कोई व्यक्ति Programming सीखना चाहता है तो यह Programming Language उसके लिए बहुत Helpful रहेगी। इसमे आसानी से Applications को Develop किया जा सकता है। Visual Basic को अक्सर हम VB भी कहते है।

VB व्यापक रूप से समझी जाने वाली एक High-Level Programming Language है जिसको साधारण English जैसे शब्दों और Syntax का इस्तेमाल करके लिखा गया है। यह एक Interpreted Language है जिसे लिखे जाने के तुरंत बाद ही Run किया जा सकता है। Interpreter का इस्तेमाल करके आप इस Language को आसानी से Use कर सकते है इस Language को Compile करने के लिए आपको Computer की आवश्यकता नहीं होती है।

इसके Compiled Version को Run करने के लिए आपको पहले आपको इसमे Error को ढूंढकर Fix करना पड़ेगा एक बार जब यह Run करने लग जाता है तब इसे .exe File मे Compile किया जा सकता है जिससे कि इसको सभों आधुनिक Windows Computers पर चलाया जा सके चाहे उन Computers मे VB को Install किया गया हो या नहीं।

 

All Versions of Visual Basic in Hindi

Name Operating System Release Date Description
Visual Basic 1.0 Windows May 1991 यह पहला Version जॉर्जिया के Atlanta मे Comdex/Windows World Trade Show मे Release हुआ था।
Visual Basic 1.0 DOS September 1992 इस Version मे Programming Language विंडोज़ के लिए Compatible नहीं थी क्योंकि यह Microsoft DOS-Based Basic Compilers, QuickBasic और Basic Professional Development System का Next Version थी। इसमे Text User Interface, Extended ASCII Characters का इस्तेमाल GUI (Graphical User Interface) के Appearance को Simulate करने के लिए किया गया था।
Visual Basic 2.0 Windows November 1992 इस Program का Environment इसके पहले Version के मुकाबले Use करने के लिए आसान था साथ ही यह Version पिछले Version के मुकाबले Fast भी था।
Visual Basic 3.0 Windows Summer 1993 Visual Basic 3.0 एक Standard और Professional Version था। इस Version मे Microsoft Jet Database Engine को Include किया गया था। इस Version की Release के बाद से Visual Basic का यह Product बहुत Successful रहा। यह वर्ज़न exe files को Create करने मे Unable था।
Visual Basic 4.0 Windows August 1995 यह Visual Basic का पहला Version था जिसकी मदद से 32-bit Application और 16-bit के Windows Program को Develop किया जा सकता था। इसके तीन Standard मौजूद थे Standard, Professional और Enterprise. इसकी मदद से Visual Basics मे non-GUI Classes को लिखा जा सकता था। जहां पर Visual Basic के पिछले Version मे VBX Controls मौजूद थे वही Visual Basic 4.0 मे OLE Controls मौजूद थे।
Visual Basic 5.0 Windows February 1997 यह Version विंडोज़ के 32-bit Version के लिए Release किया गया था। वह Programmers जो Windows के लिए Program को 16-bit मे लिखते थे वह उस Program को Visual Basic 4.0 से Visual Basic 5.0 मे Import कर सकते थे।
Visual Basic 6.0 Windows Mid 1998 इस Version मे कुछ Improvement किए गए थे जिसकी मदद से इस Version मे Web Based Application को Create करने का Feature भी दिया गया था।

Also Read:- What is Virtual Machine in Hindi – वर्चुअल मशीन के बारे मे पूरी जानकारी…

 

Features of Visual Basic in Hindi

Object Oriented Programming:- Visual Basic एक Object Oriented Programing Language है जो OOPs के सभी Features को Support करती है।

User Interface Design:- यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज User Interface को Design करने का Feature भी देती है।

Rapid Application Development:- विजुअल बेसिक Rapid Application Development को Support करती है इसमे Developer को सारी Coding खुद नहीं करनी पड़ती है बल्कि कुछ Coding इसमे Automatically हो जाती है।

Help System:- यह Developer को Online और Offline दोनों प्रकार से Help प्रदान करती है।

Auto Syntax Check:- इसका कोड एडिटर खुद ही Syntax Error को check करके error दिखा देता है।

Auto Help:- अगर आपको इसमे काम करते समय कोई Error आ जाता है तो उस Error को सुधारने मे Help भी करता है।

Auto Compile:- यह Programs को Automatically Compile कर देता है।

Programing of GUI:- इसका प्रयोग Graphical User Interface के लिये भी किया जाता है।

Integrated Development Design:- Visual Studio डेवलपर को Integrated Development Environment प्रदान करता है।

Auto Complete:- इसमे आपको Auto Complete का Feature भी मिलता है जिसकी मदद से जब आप कोई Code लिखते है तो यह खुद ही Complete हो जाता है।

 

Benefits of Visual Basics in Hindi

जैसा की हम शुरुआत मे ही जान चुके है कि इस Programing Language को BASIC से Derive किया गया है जिसका मतलब है कि इस Language के साथ काम करना Simple और easy होता है Specially जब आप exe files को लिखते है।

अगर कोई Developer इस Language को Microsoft की COM Interface के साथ इस्तेमाल करता है तो यह और भी ज्यादा Beneficial हो जाती है।

COM Components को Various Languages मे लिखा जा सकता है और इनको Visual Basic मे Integrate किया जा सकता है। यह सिर्फ Programing Language ही नहीं है बल्कि यह Developers के लिए Integrated Development Environment (IDE) भी प्रदान करती है।

यह Language प्रोग्रामर्स को GUIs आसानी से Built करने का Feature भी प्रदान करती है और बाद मे उन Functions को आसानी से Application के साथ Connect किया जा सकता है।

 

Editions of Visual Basic in Hindi

इसको तीन भागों मे बाटा गया है:-

1:- Visual Basic Learning Edition

2:- Visual Basic Professional Edition

3:- Visual Basic Enterprise Edition

 

Visual Basic Learning Edition:- इस Edition मे प्रोग्रामर Microsoft Window और Windows NT मे Powerful Application का निर्माण कर सकता है।

Visual Basic Professional Edition:- इस Edition मे Learning edition के सारे Features के अलावा Active X Controls, Internet Information Server, Application Designer और Integrated Page Designing का काम किया जाता है।

Visual Basic Enterprise Edition:- इस Edition मे Learning और Professional Edition के अलावा Professional और Distributed Application को बनाने का Feature भी उपलब्ध है। इस Edition मे आपको SQL Server, Microsoft Transaction Server जैसे Feature मिलते है।

Also Read:- What is Python Programming Language in Hindi – पाइथन लैंग्वेज…

 

Advantages of Visual Basic in Hindi
  1. इस Programing Language का Structure बहुत ही आसान है।
  2. यह सिर्फ Programing Language ही नहीं है बल्कि यह Developers के लिए Interactive Development Environment (IDE) भी प्रदान करता है।
  3. यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज Rapid Application Development को Support करती है।
  4. यह Online और Offline दोनों तरह से Developers को Help प्रदान करती है।
  5. यह एक Component Integration Language है जो कि Microsoft के Component Object Model (COM) से संबंधित है।
  6. COM Components को किसी भी Language मे लिखा जा सकता है और बाद मे इसको Visual Basic के साथ Integrate किया जा सकता है।

 

Disadvantages of Visual Basic in Hindi
  1. क्योंकि Visual Basic Programing Language को Microsoft के द्वारा Develop किया गया है इसलिए इसको Microsoft Operating System के अलावा किसी और Operating System पर Transfer करना आसान नहीं है।

 

Conclusion

आज के इस article के माध्यम से हमने आज के विजुअल बेसिक क्या है?  के बारे मे विस्तार से जाना। आशा है कि यह article आपके लिए helpful रहा होगा। अगर आपको यह article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिए।

आप हमे comment के माध्यम से सुझाव दे सकते है। आप हमे email के माध्यम से follow भी कर सकते है जिससे कि हमारी नई article की जानकारी आप तक सबसे पहले पहुचे आप email के माध्यम से हमसे question भी पूछ सकते है।   

Leave a Comment