What is Switching (Computer Networking) in Hindi – स्विचिंग क्या है?

Hello दोस्तों ehindilearning मे आपका स्वागत है आज के इस Article मे हम What is Switching and Types of Switching Methods in Hindi के बारे मे जानेंगे।

 

What is Switching (Computer Networking) in Hindi

Switching का Computer Networking मे बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। जब हम किसी computer network मे internet को access करते है या किसी अन्य computer से अपने computer network को connect करते है या access करते है तो इन computer networks या networks segment के बीच information का exchange करने के लिए जिस mechanism का इस्तेमाल किया जाता है उसे networks के बीच Switching कहा जाता है।

किसी भी बड़े network मे sender और receiver के बीच communication करने के लिए बहुत सारे तरीकें होते है इन तरीकों मे से switching तकनीक data के transmission के लिए best तरीके को चुनती है। Switching Technique का इस्तेमाल one-to-one communication system के लिए किया जाता है।

वह hardware devices जिनका इस्तेमाल data का transmission करने के लिए किया जाता है वह डिवाइस data transmission के लिए OSI Model की विभिन्न layers का इस्तेमाल करती है।

आसान भाषा मे कहें तो Switching एक ऐसी तकनीक है जिसक इस्तेमाल किसी data को विभिन्न computer network के बीच भेजने के लिए किया जाता है।

Also Read:- What is Switch (Networking) in Hindi – नेटवर्किंग मे स्विच की पूरी जानकारी..

 

Types of Switching Techniques in Hindi

यह मुख्यतः तीन प्रकार की होती है:-

1:- Circuit Switching

2:- Packet Switching

3:- Message Switching

 

Circuit Switching

जब किन्ही दो nodes के बीच किसी दिए गए communication path के द्वारा communication होता है तो इसे Circuit Communication कहा जाता है। इसमे data के transmission के लिए एक pre-specified (पूर्व निर्दिष्ट) route की आवश्यकता होती है जिसके माध्यम से दिया गया data travel करता है इसमे अन्य किसी भी प्रकार के data के travel को permit नहीं किया जाता है।

Circuit switching मे data को transfer करने के लिए circuit को establish करना होता है जिसके माध्यम से data को transfer किया जाता है। किसी भी telephone communication मे voice call इसका सबसे अच्छा उदाहरण है। circuit switching मे सर्किट permanent या temporary भी हो सकता है। circuit switching तीन चरणों से होकर गुजरती है:-

Circuit का निर्माण > Data का Transfer > Circuit को Disconnect करना

 

Packet Switching

packet switching मे पूरे message को छोटे छोटे भागों मे divide कर दिया जाता है जिन्हे Packet कहा जाता है। प्रत्येक Packet के header मे switching information को add कर दिया जाता है और इसका independent Transmission कर दिया जाता है।

Intermediate Networking Devices के लिए इन छोटे size के packets को store करना आसान होता है और यह switches की internal memory और carrier path मे भी ज्यादा resources का इस्तेमाल नहीं करते है। Internet मे packet switching तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है।

इस प्रकार की Switching मे network पैकेटस को FCFS (First come First serve) के आधार पर चुनता है यानि कि network तक जो packet पहले पहुचेगा उस packet को network पहले accept करेगा। packet switching दो प्रकार की होती है:-

1:- Connectionless Packet Switching

2:- ConnectionOriented Packet Switching

 

Connectionless Packet Switching

connectionless packet switching को Datagram Switching भी कहा जाता है। इस प्रकार की Network मे प्रत्येक packet को network device के द्वारा destination address के आधार individually भेज जाता है। चूंकि इसमे प्रत्येक packet को individually भेज जाता है इसलिए packet सही स्थिति मे नहीं पहुचता है जिसे destination address पर पहुचने के बाद दोबारा resemble किया जाता है।

 

Connection-Oriented Packet Switching 

इस प्रकार की switching को Virtual Circuit Switching भी कहा जाता है। इस प्रकार के networking packets को एक sequence मे किसी defined route से भेजा जाता है। यह OSI Model की Data Link Layer मे operate करती है।

Also Read:- What is Networking in Hindi – PAN,WAN,MAN,LAN,SAN,CAN,GAN,WAN

 

Message Switching

Message Switching मे पूरे message को एक data unit की तरह treat किया जाता है और पूरी तरह से Switch/ Transfer कर दिया जाता है। message switching मे प्रत्येक message को independent blocks के tour पर treat किया जाता है।

इस प्रकार की networking मे प्रत्येक message को first device से second device मे Internetwork के माध्यम से भेजा जाता है, message को sender से intermediate device को transmit कर दिया जाता है। Intermediate device इस message मे सभी errors को inspect करने के बाद दूसरी node को इसकी routing information के साथ transfer कर देती है इस कारण message switching को networking मे Store and Forward Network भी कहा जाता है।

Email इसका एक उदाहरण है।

 

Conclusion

आज के इस article के माध्यम से हमने आज के What is Switching and Types of Switching Methods in Hindi  के बारे मे विस्तार से जाना। आशा है कि यह article आपके लिए helpful रहा होगा। अगर आपको यह article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिए।

आप हमे comment के माध्यम से सुझाव दे सकते है। आप हमे email के माध्यम से follow भी कर सकते है जिससे कि हमारी नई article की जानकारी आप तक सबसे पहले पहुचे आप email के माध्यम से हमसे question भी पूछ सकते है।

         

Leave a Comment