functions of operating system in Hindi

operating system एक महत्वपूर्ण program है जो कि computer पर run करता है operating system बेसिक tasks पर perform करता है keyboard से इनपुट मिलने के बाद operating system आउटपुट display screen पर दिखाता है|

इसे पूरा पढने के लिए क्लिक करें:- ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?

दूसरे शब्दों में operating system (OS) एक System software है जो कि computer के software और hardware service  के resources को manage करता है और common service प्रदान करता है | operating system कंप्यूटर के memory और processing को manage करता है |

image

Operating system के बिना computer useless है |

Operating system का एक उदाहरण Microsoft Windows 7 , 8 तथा XP है |

Operating system का प्रथम बार उपयोग सन् 1961 में हुआ था |

Functions of operating system in Hindi 

Operating system के तीन मुख्य function होते है :-

1:- operating system कंप्यूटर तथा user के मध्य interface उपलब्ध करता है |
2:- computer resources जैसे – central processing unit (CPU), memory , disc drive और printer को manage करता है |
3:- application software के लिए services प्रदान करता है |

Operating system के कुछ अन्य functions निम्नलिखित है |

• operating system एक resources manager की तरह कार्य करता है जो की hardware और software resources को control और allocate करने का कार्य करता है |

• ऑपरेटिंग सिस्टम  application program की तरह interface करता है | जब आप एक computer पर application बनाते है तो उसे आप किसी दूसरे computer पर भी चला सकते है |

• जब हम किसी device driver को computer से जोड़ते है तो operating system इसे कण्ट्रोल करता है |

• यह command interpreter की तरह कार्य करता है |

• यह computer में jobs की प्राथमिकता ज्ञात करता है |

• यह memory में allocation और reallocation का कार्य करता है |

• input तथा output ऑपरेशन का कार्य करता है |

• devices को सुरक्षा प्रदान करता है |

• computer में local और remote files को control करता है |

• operating system का एक और कार्य security उपलब्ध कराना है | अर्थात् यह viruses को कंप्यूटर में आने से रोकता है.

 

image

 

types of operating system in hindi {ऑपरेटिंग सिस्टम} के प्रकार

single user {सिंगल यूजर}:- इस तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम में एक बार में केवल एक ही यूजर काम कर सकता है|

multi user {मल्टी यूजर}:- इस तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम में एक बार में एक से अधिक यूजर काम कर सकते है|
ऑपरेटिंग सिस्टम को काम करने के mode के आधार पर दो भागों में बाटा गया है:-

1:- character user interface {करैक्टर यूजर इंटरफ़ेस}:-  जब यूजर सिस्टम के साथ करैक्टर के द्वारा सूचना डेटा है तो इसे करैक्टर यूजर interface कहते है| जैसे:- M.S. DOS व UNIX आदि|
2:- graphical user interface {ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस}:- जब यूजर चित्रों के माध्यम से सूचना का आदान- प्रदान करता है| तो इसे graphical user interface कहते है|
जैसे:- windows आदि|

Note:- आपको यह पोस्ट कैसी लगी बताने के लिए comment करें तथा comment के द्वारा अपने सवाल पूछें।

4 thoughts on “functions of operating system in Hindi”

Leave a Comment