Hello दोस्तों आज की इस post में हम LCD और LED के बारे में और उनके बीच अंतर को जनेनेगे।
LED क्या है:-
LED का पूरा नाम light emitting diode यानी प्रकाश उत्सर्जक डायोड है जो कि forward bias के सिद्धान्त पर कार्य करता है। इसमें जब electricity pass की जाती है तो इसके अंदर उपस्थित electrones और holes में संयोजन के कारण यह प्रकाश उत्सर्जित करता है।
अगर सीधे कहे तो LED एक अर्धचालक (semiconductor) diode है जिसमे प्रकाश का उत्सर्जन यानी current pass करने पर यह light उत्पन्न करती है।
LED के बारे में विस्तृत जानकारी।
LED का इतिहास:-
LED को पहली बार ब्रिटिश वैज्ञानिक H.J. Round के द्वारा Marconi labs मै सन 1907 मे दुनिया के सामने लाया गया. उस्के बाद जब 1961 मे ब्रिटिश के ही दो वैज्ञानिक अपने experiment कर रहे थे उस समय taxes instruments मे उन्होने ये discover किया की gallium arsenic electrical current के संर्पक मे आने पर infrared radiation emit करता है जिसे कि उन्होंने बाद मे LED के नाम से patent बना लिया।उसके बाद सन 1962 में पहली बार visible light LED आयी तथा इसे holonyak jr के द्वारा develop किया गया।
Advantages of LED :-
1. LED को चलाने के लिए बहुत ही कम voltage और current जरुरत पड़ती है।
2. यहाँ total power output बहुत हो कम होता है।
3. यहाँ response time बहुत ही कम होता है।
4. ये device को कोई भी heating और warm-up time की जरुरत नहीं होती है।
5. इनकी size बहुत ही छोटी होती है और ये lightweight होता है।
Disadvantages of LED:-
1. यदि इस पर थोडा सा भी अधिक voltage और current का इस्तमाल किया जाये तब ये आसानी से ख़राब हो सकती है|
LCD क्या है:-
LCD का पूरा नाम Liquid crystal display है इसका ज्यादातर प्रयोग calculators और घड़ियों को बनाने में किया जाता है।
LCD का परिपथों (circuits) में प्रयोग एक कठिन कार्य है क्योंकि इन्हें प्रचालन (operation) के लिए DC के स्थान पर AC वोल्टेज की आवश्यकता होती है।
LCD का इतिहास:-
LCD के आविष्कार का श्रेय अमेरिका के प्रसिद्ध electrical engineer जॉर्ज हैरी हेलमेयर (George H. Heilmeier) और उनकी टीम को जाता है वैसे तो LCD के अविष्कार में काफी समय व्यतीत हुआ लेकिन सन 1968 में यह आम लोगों के लिए उपलब्ध कराई गई थी| जॉर्ज हैरी हेलमेयर ने लंबे समय से प्रचलन में रही CRT टेलीविजन के ऊपर कई सारे छोटे-छोटे शोध करके सीआरटी को LCD का रूप दिया|
Advantages of LCD:-
1:- इनमें power (शक्ति) बहुत ही कम खर्च होती है।
2) एलईडी की तुलना में इनका मूल्य (price) बहुत ही कम होता है।
disadvantage of LCD:-
1:- LCD को खोलने तथा बंद करने में समय अधिक होता है।
2:- DC सप्लाई पर इन्हें प्रयोग करने पर ये बहुत ही जल्द ख़राब हो जाते है इसलिए इन्हें AC supply पर ही प्रयोग किया जाता है।
LCD व LED में कुछ अन्य अंतर:-
LCD का पूरा नाम LIQUID CRYSTAL DISPLAY है जबकि LED का पूरा नाम LIGHT EMITTING DISPLAY है।
LCD की तुलना में LED में ज्यादा COLOURS होते है।
LCD की तुलना में LED में Power consuption बहुत कम होता है।
अगर price की बात करे तो LED का price LCD की तुलना में बहुत अधिक होता है।
वजन के मामले में LED का वजन LCD से बहुत कम होता है।
LED में LCD के मुकाबले brightness ज्यादा होती है।
जैसा कि हमने देखा LED आधुनिक रूप होने के कारण इसमें LCD से कुछ ज्यादा features उपलब्ध है।
निवेदन:- अगर आपके लिए यह पोस्ट helpful रही हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमारा facebook page भी लाइक करे धन्यवाद।
1 thought on “What is LCD and LED and difference between LCD and LED in hindi.”