What is Internet Protocol in Hindi – इंटरनेट प्रोटोकॉल की पूरी जानकारी…

Hello दोस्तों जब कभी हम कोई भी काम करते है या कोई भी तो उस कार्य के कुछ नियम या limits होती है जिनको follow करते हुए हमको उन कार्यों को करना पड़ता है। जिससे की कार्य अच्छी तरह से और सुरक्षित तरीके से चलता रहे।

ठीक इसी तरह जब हम digital communication करते है तो उसमे भी कुछ rules होते है जिन rules को हमको follow करना पड़ता है इन्ही rules को network protocol कहते ही जिनके बारे मे हम आज के इस article मे जानने वाले है।

 

What is Internet Protocol in Hindi

अगर हम protocol की बात करे तो यह एक प्रकार के rules का set होता है जिनके माध्यम से दो computers आपस मे connect होकर information को share कर पाते है। अक्सर आपने देखा होगा जब हम internet पर किसी website को या कोई search करते है तो उसके आगे http ( hyper text transfer protocol) या https या जाता है।

दरअसल इसी protocol के जरिए एक device दूसरी device के data को समझता है और हमारे पढ़ने और समझने लायक बनाता है। जब हम एक device से दूसरी device मे data transfer करते है तो वो data अलग अलग प्रकार का होता है जैसे text, videos, images यह किसी भी type का हो सकता है।

Also Read:- What is Network Hub in Hindi – नेटवर्क हब की पूरी जानकारी…

 

Types of Internet Protocol in Hindi

Protocol अलग अलग प्रकार के होते है जिनके बारे मे हम अब जानेंगे:-

 

1:- TCP (transmission control protocol):- यह एक internet communication protocol है इसके बिना internet पर किसी भी प्रकार का कोई communication नहीं कर सकते है।

इस process मे data छोटे छोटे packets के रूप मे होता है और इन packets को destination तक भेजा जाता है। इसमे data packets उसी sequence मे जाते है जिस sequence मे ये होते है।

 

2:- http (hyper text transfer protocol):-  इस word को अक्सर आपने देखा होगा जब आप internet पर को website browse करते है। यह client और server क बीच connection स्थापित करता है यह www (world wide web) पर data sharing के काम आता है।

 

3:- IP (internet protocol):- यह एक बहुत ही main और common protocol है यह TCP के साथ मिलकर काम करता है। जब data को एक computer से दूसरे computer पर भेजते है तो data packets के रूप मे जाता है और  हर packet मे एक unique ip address होता है जिसके मदद से यह packets सही destination तक पहुच पाता है।

 

4:- FTP ( file transfer prorocol):- इसका use client और server के बीच files transfer करने के लिए किए जाता है इस protocol मे files तेज speed से transfer होती है। website server सभी files को web server पर web hosting के माध्यम से store कर देते है बाद मे जब user उस website को open करता है तो file transfer protocol उसे यह permission देता है कि वह web server से उस file को download कर पाए।

 

5:- SMTP/POP (simple mail transfer protocol)/ (post office protocol):- जैसा की नाम से ही साफ है SMTP का use mail को send और POP का use  receive करने के लिए किया जाता है।

 

6:- UDP (user datagram protocol):- यह एक प्रकार से transmission control protocol की तरह ही काम करता है लेकिन इसमे उसकी तरह capability नहीं होती है इसका use small size के data packets के transmission के लिए होता है।

 

7:- telnet:- इस protocol के द्वारा काही दूर बैठे हुए भी किसी computer से किसी अन्य computer को control किया जा सकता है। इस प्रकार कर connection के लिए हमे telnet protocol की आवश्यकता होती है।

 

इसी प्रकार अनेक प्रकार के protocol है जिनका उसे digital communication मे किया जाता है।

Also Read:- What is Bridge in Computer Networking in Hindi – नेटवर्क ब्रिज क्या होता है?..

 

Advantages of Internet Protocol in Hindi

1:- जब किसी एक device को दूसरी device के साथ आपस मे connect करना होता है तो इस काम मे बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लेकिन protocol की मदद से यह काम हम easily कर सकते है।

 

2:- जब हम data को एक device से दूसरी device मे भेजते है तो protocol के माध्यम से ही हम उसे security के साथ destination तक पहुच पते है उस data के लिए source भी protocol से ही मिलता है।

 

3:-  protocol होने की वजह से इनकी maintenance और installation मे भी काम खर्च आता है।

 

Disadvantages of Internet Protocol in Hindi

इसमे इतनी सारी खूबियाँ होने के साथ साथ कुछ कमियाँ भी है standard fix होने की वजह से इसे follow करने मे या कोई नई technique use करने मे बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

 

आशा है की आपके लिए यह article helpful रहा होगा।

Leave a Comment