What is Hacking in Hindi – हैकिंग क्या होती है इसकी पूरी जानकारी…

Hello  दोस्तों आज के इस article के माध्यम से हम Hacking के बारे जानेंगे। hacking के बारे मे आपने जरूर सुन होगा। जैसे कि हम जानते ही है कि आजकल हम internet और computer या smartphones पर कितने depend है हम अपना कोई भी काम इन्ही की मदद से कर पाते है।

चाहे हम अपना खुद का कोई business करते है या फिर किसी company या bank का कोई काम हो उसे हम आजकल computer के माध्यम से ही करते है। हम computer पर इतने निर्भर इसलिए हो गए है क्योंकि इसकी मदद से हम अपना कोई भी काम आसानी से बिना समय बर्बाद किये कर सकते है।

अब हम computer पर इतना निर्भर हो चुके है तो इस काम मे risk भी बहुत है इन्ही मे cybercrime का नाम भी आपने सुना होगा।  इसका नाम अक्सर सुनने मे आता है क्योंकि आजकल cybercrime की घटनाए बढ़ती ही जा रही है।

अगर अपने आस पास मे देखे तो आपको अपने आस पास मे कोई न कोई व्यक्ति cybercrime का शिकार जरूर मिलेगा।

अगर आप नहीं जानते है कि cybercrime क्या है? तो बस इतना जान लीजिए कि cybercrime एक ऐसा क्राइम है जिसके माध्यम से कोई भी hacker अपने computer का इस्तेमाल करके आपके computer या अन्य किसी electronic device को hack करके आपकी सारी personnel और confidential information को चुरा लेते है।

जिनकी मदद से वो आपो बहुत बड़ा नुकसान पहुचा सकते है। इन information के कारण वो आपको blackmail करता है।

आज के इस article के माध्यम से हम इसी hacking के बारे मे विस्तार से जानने वाले है तो चलिए शुरू करते है:-

 

What is Hacking in Hindi (Hacking क्या है?)

 

Hacking का मतलब होता है किसी व्यक्ति के computer system मे गलती खोज निकालना और उस गलती का फायदा उठाकर उस computer के personnel data को चुरा लेते है।

उस personnel data का इस्तेमाल करके हम फिर उस computer के owner को blackmail करते है। किसी भी व्यक्ति की permission के खिलाफ या चोरी छुपे किसी व्यक्ति के system से उसका data को चोरी करना Hacking कहलाता है।

यह काम एक व्यक्ति अपने computer के जरिए करता है जिसे हम Hacker कहते है। उस व्यक्ति को computer की पूरी knowledge होती है। इसलिए वो घर बैठे अपने computer का use करके किसी दूसरे व्यक्ति के computer से personnel data को आसानी से चुरा लेता है।

अब ऐसा नहीं कि hacking का use सिर्फ गलत कामों के लिए ही किया जाता है, इसका उसे अच्छे कामों के लिए भी होता है। Hacking की मदद से बहुत सारे लोग ऐसे होते है जो कि government और community की help करते है।

लेकिन(But) इसी Hacking की मदद से लोग बहुत सारे गलत काम भी करते है इसलिए hacking को आज हमारे समाज मे एक गलत काम के रूप मे देखा जाता है।

Also Read:- What is C++ Programming Language in Hindi – सी++ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज…

 

History of Hacking in hindi

इसकी शुरुआत सन 1960 मे MIT से हुई, वहाँ पहली बार “Hacker” शब्द का use हुआ। यहाँ बहुत ही skilled लोगों ने बहुत hard programming languages को FORTAN और दूसरी पुरानी languages मे practice की। इसी तरह इसका development हुआ और आज यह इतनी पोपुलर है।

 

Some terms related to Hacking

1:- Keylogger :-  इसे keyboard capturing के रूप मे भी जाना जाता है। यह यक simple software है जो कि आपके keyboard के key sequence और log files को आपके computer को log files मे record करता है।

इसकी मदद से आपके email और password जैसी confidential details चुराई जा सकती है। यह software या hardware based कुछ भी हो सकता है।

 

2:- Bait and Switch :- इस प्रकार की hacking मे hacker किसी भी website मे कोई ad लगा देते है। अब जब भी कोई user उस ad पर click करता है तो वह उस page पर चल जाता है जो कि malware से effected होता है। इस website के माध्यम से आपकी website मे malware आपके computer मे या जाते है।

एक बार जब आपके computer मे यह malware आपके computer मे आ जाता है तो इससे hacker को आपके computer मे access मिल जाता है। जिससे कि वो आपकी सारी confidential details को चुरा लेता है।

 

3:- Denial of Service (DoS):-   इस type की hacking मे hacker के द्वारा आपकी website पर बहुत ही ज्यादा traffic भेज देता है जिस कारण आपका server उन सारी request को पूरा नहीं कर पाता है जिस कारण इस load को पूरा नहीं कर पाने के कारण आपका server crash हो जाता है।

 

4:- Cookie Theft :- इस प्रकार की hacking मे hacker आपके उस data को browsing data जैसे username, password और वो सारी details जिनको आप browse करते है उसको access कर लेता है।

 

5:-  Fake WAP :- इसके लिए hacker एक software का use करके wireless access point से connect कर लेता है। और इस WAP को वो official public WAP से connect कर लेते है, जब आप उस WAP से जब आप अपनी किसी भी device को connect करते है तो आपका सारा data इस software के through उस hacker के पास चला जाता है।

 

6:- Virus, Trojans :- यह एक प्रकार के malicious software होते है जो एक बार आपके computer या किसी और device मे install हो जाने के बाद आपके system का सारा data hacker के पास चला जाता है। इसकी मदद से hacker आपकी device को lock कर सकता है या कुछ भी मनचाहा काम कर सकता है।

 

Hacker कितने प्रकार के होते है?

 

1:- White Hat Hacker :- white hat hackers वो होते है जो कि certified और authorized होते है। ये hackers की organization या government के लिए काम करते है और उनकी cybersecurity मे गलतियाँ निकालकर उनका सुधार करते है।

ये cyber crime से बचाव मे हमारी सुरक्षा करते है। white hat hacker सरकार के द्वारा बनाए गए rules के अंतर्गत काम करते है इसलिए इसे ethical hacker या cybersecurity experts भी कहते है।

 

2:- Black Hat Hackers :- ये वही hackers होते है जो कि आपके system की सारी details आपसे चुराकर ले लेते है और आपके confidential data को destroy कर सकते है। इसके लिए जिन method का use वो करते है उनके बारे मे हम discuss कर चुके है।

 

3Grey Hat Hackers :-  इन hackers को white hat hacker और black hat hacker के बीच की कड़ी माना जा सकता है। ये हैकर black hat hacker की category मे भी आते है और white hat hacker की category मे भी आते है बस यह इनके काम पर निर्भर करता है कि ये किस प्रकार के काम करते है।

 

4:- Red Hat Hackers ;- ये hackers भी white hat hackers की तरह होते है। इनको eagle – eyed hacker भी कहा जाता है। ये भी black hat hackers के खिलाफ होते होते है लेकिन इनका काम करने का तरीका white hat hacker से अलग होता है। ये black hat hackers के लिए बहुत ही ruthless way मे काम करते है।

 

5:- Blue Hat Hackers :- अगर कहा जाए तो ये एक प्रकार से hacking के field मे beginners होते है। ये बहुत angry और aggressive होते है।

 

6:- Green Hat Hacker :-   ये हैकर hacking की दुनिया मे amateur होते है। ये blue hat hackers से different होते है।

Also Read:- What is C Programming Language in Hindi – सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की पूरी…

 

7:- Script Kiddies :- यह सबसे खतरनाक hackers होते है। यह unskilled hacker होते है और professional hacker द्वारा बनाए गए script का use करते है।

hacking के पीछे इनका main purpose होता है कि ये अपने friends और society को impress कर सके।

 

8:- State/ National Sponsored Hackers :- जैसा कि नाम से ही साफ है कि  ये वो hackers है जो government के द्वारा appoint किये जाते है।

इनका काम होता है कि ये society को cybersecurity provide करे और किसी और देश की confidential information को gain करे जिससे की country को किसी भी प्रकार का खतरा ना हो।

 

9:- Hacktivist:- ये वो hacker होते है जो government computer files को unauthorized तरीके से access करते है। ये वो hacker होते है जिन्हे कोई नहीं जनता है।

 

 Conclusion

आज के इस article के माध्यम से हमने Hacking के बारे मे विस्तार से जाना। आशा है कि यह article आपके लिए helpful रहा होगा।

अगर आपको यह article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिए।

आप हमे comment के माध्यम से सुझाव दे सकते है।

आप हमे email के माध्यम से follow भी कर सकते है जिससे कि हमारी नई article की जानकारी आप तक सबसे पहले पहुचे आप email के माध्यम से हमसे question भी पूछ सकते है।

Leave a Comment