What is GUI and Difference between GUI and CUI in Hindi

Hello  दोस्तों ehindilearning.com मे आपका स्वागत है आज के इस Article मे हम What is GUI in Hindi के बारे मे जानेंगे। चलिए जानते है कि GUI क्या होता है?

 

What is GUI in Hindi (GUI क्या होता है?)

GUI का पूरा नाम Graphical User Interface है। यह Computer Software के लिए Interactive Visual Components का System होता है।

यह User Interface का एक प्रकार है जो किसी User को Electronic Devices के साथ Graphical Icon और Audio Indicator के माध्यम से Interact करने के लिए Allow करता है।

इसकी मदद से किसी भी User को electronic device से interface करने के लिए Text based used interface की आवश्यकता नहीं होती है, बल्कि यूजर Text Navigation या command labels के माध्यम से ही device के साथ Interact कर सकता है। इसकी शुरुआत 1970 के दशक से हुई।

Graphical User Interface मे object दिखाई देते है जिनमे information होती है और यह User के द्वारा लिए जाने वाले किसी भी action को represent करते है। जब user इन objects के साथ Interface करता है तो इनके color, size या visibility मे change आता है।

Also Read:- What is ENIAC Computer in Hindi – ENIAC full form…

 

ग्राफिकल यूजर इंटरफेस के object मे icon, cursor और button शामिल होते है। ये graphical elements कभी कभी sound या कोई visual effect को enhance करते है। ग्राफिकल यूजर इंटरफेस Text Based command line Interface के मुकाबले User friendly होता है।

यह Interface आपको Operating System जैसे Windows, Mac मे आदि मे देखने को मिलता है जिसको मदद से आप किसी भी Icon मे Cursor की मदद से Click करके उसको चला सकते है|

आजकल यह Feature आपको smartphones मे भी देखने को मिलता है जिसकी मदद से आप किसी भी icon पर click करके उसको open कर सकते है।

 

History of Graphical User Interface (GUI) in Hindi

इसकी शुरुआत सन 1979 मे हुई जब Xerox Palo Alto Research ने पहला Prototype विकसित किया। जब स्टीव जॉब्स Xerox मे Trading के लिए एक Detailed tour मे थे तब Xerox के द्वारा Steve Jobs को Alto को दिखाया गया जी कि GUI और Three Button Mouse को support करती थी।

बाद मे Apple के engineers के द्वारा Lisa को develop किया गया जो कि GUI को support करने वाला पहला computer था और public मे उपलब्ध था लेकिन बहुत Expensive होने के कारण इसको किसी ने नहीं खरीदा। बाद मे सन Apple मे Macintosh को launch किया जो कि बहुत ही ज्यादा famous रहा।

इसके बाद सन 1985 मे Microsoft के द्वरा भी GUI Based computers को develop किया गया।

 

How does GUI works in Hindi (GUI कैसे काम करता है?)

हमने अभी जाना कि यह icon, cursor और button का इस्तेमाल करता है जिसकी मदद से यह हमारी commands (जैसे Deleting, Moving और बहुत कुछ) को carry करता है।

usually हम GUI Navigation के लिए Mouse का इस्तेमाल करते है लेकिन keyboard मे भी बहुत सारे ऐसे shortcut होते है जिनकी मदद से हम बहुत सारे काम जल्दी और आसानी से कर सकते है।

 

Types of GUI in Hindi (GUI के प्रकार)

यह दो प्रकार की होती है:-

1:- Analog Recording

2:- Object based recording

 

Features of Graphical User Interface in Hindi

  1. beginners के इस्तेमाल के लिए यह बहुत आसान होते है।
  2. किसी भी user को software के बीच information को शेयर करने का बहुत ही आसान platform प्रदान करते है।
  3. यह customizable test report प्रदान करता है।
  4. एक user होने के आधार पर यह आपको functionality को test करने के लिए allow करते है।
  5. यह reliable object identification प्रदान करते है।

 

Difference between GUI and CUI in Hindi

Property GUI CUI
Interaction Icons, cursor and buttons Using commands
Navigation Easy Difficult
Peripherals used Keyboard and mouse Keyboard
Precision Low High
Speed Low High
Ease of operation Easy Difficult
Memory required High Low
Appearance Customizable Can’t be changed
Flexibility More flexible Less flexible
     

 

Advantages of GUI in Hindi
  1. GUI को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है खासकर यह beginners के लिए बहुत ही आसान होता है।
  2. इसमे आपको Drag and Drop फीचर मिलता है जिसका इस्तेमाल हमारे काम को बहुत आसान बना देता है।
  3. यह User friendly होता है इसमे आप बिना किसी ज्यादा जानकारी के navigation कर सकते है।
  4. इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की complicated commands का use नहीं करना पड़ता है।
  5. इसकी मदद से आप किसी भी file को आसानी से एक software से दूसरे software मे use कर सकते है।

Also Read:- What is Distributed Computing System in Hindi – डिस्ट्रिब्यूटेड कम्प्यूटिंग…

 

Disadvantages of GUI in Hindi
  1. यह अन्य Interfaces के मुकाबले hard disk के ज्यादा amount का इस्तेमाल करता है।
  2. आपको दूसरे interfaces की तुलना मे इसको run कराने के लिए ज्यादा memory की आवश्यकता होती है।
  3. इसका इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा processing power की जरूरत होती है।
  4. इसको Develop करने difficult होता है और इसकी cost बहुत high होती है।
  5. यह कुछ interfaces की तुलना मे Slow होता है।
  6. इस तरह के interface को develop और design करने के लिए Time की ज्यादा जरूरत होती है।

 

Conclusion

आज के इस article के माध्यम से हमने आज के GUI क्या है? के बारे मे विस्तार से जाना। आशा है कि यह article आपके लिए helpful रहा होगा। अगर आपको यह article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिए।

आप हमे comment के माध्यम से सुझाव दे सकते है। आप हमे email के माध्यम से follow भी कर सकते है जिससे कि हमारी नई article की जानकारी आप तक सबसे पहले पहुचे आप email के माध्यम से हमसे question भी(Also) पूछ सकते है।   

 

 

Leave a Comment