क्या आप WifiNanScan के बारे मे जानते है? अगर आप इसके बारे मे नहीं जानते है तो आज के इस Article के माध्यम से हम What is WifiNanScan in Hindi के बारे मे जानने वाले है, इसको हालही मे Google के द्वारा launch किया गया है।
हाल ही मे google के द्वारा WifiNanScan को launch किया गया है अगर आप इसके बारे मे नहीं जानते है तो आज के इस Article के माध्यम से हम Google WifiNanScan के बारे मे जानने वाले है।
What is Google WifiNanScan in Hindi
यह हाल ही मे Google के द्वारा launch किया गया application है। इस App की मदद से user बिना किसी Wi-fi, Bluetooth device या internet connection की मदद के अपनी device को अन्य आस पास की device को आसानी से connect कर सकते है।
दूसरे शब्दों मे कहें तो इस Application की मदद से आप आपके डिवाइस मे network ना होने के बावजूद भी आप वो सभी काम कर सकते है जिन कामों को करने के लिए Bluetooth device या wi-fi connection की आवश्यकता पड़ती है।
Google WifiNanScan को कौन-कौन इस्तेमाल कर सकता है?
फिलहाल इस Application को सिर्फ Application Developers, Vendor University और Vender Universities के लिए बनाया गया है। इसके अलावा अन्य कोई व्यक्ति इस application मे काम नहीं कर सकता है यानि कि इस app का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। Developers इस tool का इस्तेमाल distance measurement के लिए करते है।
Also Read:- Apna google account ko permanently kaise delete kare hindi me
How to Install WifiNanScan?
अगर आप भी एक developer है और इस app का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप Google Play Store से इस App को install कर सकते है। और Google Play Store से इस Application को install कर लेने के बाद वो इस Tool का इस्तेमाल कर सकते है।
How WifiNanScan works in Hindi?
यह ऐप्लीकेशन Wifi Aware Protocol का इस्तेमाल करके दो devices के मध्य distance को measure करती है। Wi-fi aware को Neighbor awareness networking (NAN) के नाम से भी जाना जाता है। इस Application को Android 8.0 और इससे ऊपर् के सभी versions को support करने वाली device पर run किया जा सकता है।
इसकी मदद से दो devices को बिना किसी प्रकार की connectivity के आपस मे एक दूसरे से connect और discover किया जा सकता है।
Why WifiNanScan Application is Developed?
WifiNanScan application को developers के लिए research, demonstration और testing tool कर तौर पर develop किया गया है यह developers को दो devices के मध्य distance जानने के लिए NAN Technology को use करने की सुविधा देता है।
इस application की मदद से 1 मीटर से 15 मीटर की दूरी तक devices के बीच की Distance, Range Measurement, Peer-to-Peer Ranging और data transfer, find my phone जैसे और भी features प्रदान करता है। इस Application को 9 to 5 google के द्वारा spot किया गया था।
What is Wi-fi Aware Networking?
Wi-fi Aware Networking Connection ब्लूटूथ के मुकाबले higher throughout rates प्रदान करता है यह longer range मे Bluetooth के मुकाबले higher throughout rates को support करता है। इस तरह के connection की मदद से user एक दूसरे के साथ large amount का data आसानी से share कर पाते है।
यह application गूगल के द्वारा 2 साल पहले launch किए गए WifiRttScan के साथ काम करेगी।
Also Read:- top 10 google adsense alternative kya hai hindi me?
Conclusion
आज के इस Article के माध्यम से हमने Google WifiNanScan के बारे मे जाना इस technology को google के द्वारा हाल ही launch किया गया है जो एक बहुत ही उपयोगी application साबित हो सकती है आजकल technology के क्षेत्र मे लगातार विकास होता जा रहा है।
हम आप तक इसी प्रकार की बातें पहुचाते रहते है अगर आपको यह Article पसंद आया हो और आपको Technology से संबंधित इस तरह के Article पसंद आते है तो आप comment या email के माध्यम से हमसे सवाल पूछ सकते है।
अगर आपको इस Article से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप comment के माध्यम से अपना सवाल पूछ सकते है अगर आपको यह Article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।