Fastag kya hai? Fastag kaise kam karta hai aur kahaa se milega

Hello दोस्तों अक्सर जब आप गाड़ी लेकर कही घूमने जाते है तो आपको बीच रास्ते मे toll booth मिलते है जहां पर आपको toll tax भरना पड़ता है। आपने अक्सर देखा होगा toll plaza पर गाड़ियों की बहुत लंबी line लगी रहती है जिस कारण लोगों को सड़कों पर बहुत लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है।

अगर कोई व्यक्ति किसी काम से जल्दी जा रहा हो तो अगर वह Traffic से बचकर निकल भी जाता है और अगर उसके रास्ते मे अगर toll plaza पड़ता हो तो न चाहते हुए भी उसे वहाँ उस गाड़ियों की लाइन मे इंतजार करना पड़ता है जिससे कि उस व्यक्ति को कही भी पहुचने मे देर हो जाती है।

 

लेकिन अब आपको toll tax भरते समय इस type की कोई भी दिक्कत नहीं होने वाली है क्योंकि NHAI (National Highway Authority of India) अब सभी गाड़ियों पर FasTag लगाना अनिवार्य कर दिया है यह आपके लिये किस प्रकार helpful रहेगा इसके बारे मे हम जानेंगे।

अब ऐसा नहीं है कि इस FasTag scheme को हाल ही मे Launch किया गया है इसे सन 2014 मे FasTag scheme को Launch किया गया था। लेकिन इसे अब तक इतना effectively इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था।

लेकिन अब Toll Plaza पर हो रही दिक्कतों को देखते हुए National Highway Authority of India (NHAI) ने इसे सभी गाड़ियों पर लगाने के आदेश दे दिए है।

 

हालही मे National highway authority of India (NHAI) ने 1 DECEMBER से सभी वाहनो पर FasTag लगाना अनिवार्य कर दिया है। इस technology का इस्तेमाल देशभर के सभी toll palza पर किया जाएगा जिससे कि लोगो को tax pay करते समय ज्यादा दिक्कतों का सामना न करना पड़े। अगर आपके पास भी गाड़ी है और आपने अभी तक अपनी गाड़ी मे FasTag नहीं लगाया है तो आप जल्दी ही इसको अपनी गाड़ी मे लगा लीजिए नहीं तो आपको बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

 

अगर आप एक बार अपनी गाड़ी मे FasTag लगा लेते है तो इसके बाद आपको Toll Plaza पर बिल्कुल इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा आपकी गाड़ी को Toll Plaza पर रुकने की कोई जरूरत नहीं है आपकी गाड़ी चलती रहेगी और आपका Toll Tax उस FasTag के माध्यम से कट जाएगा।

इस process को भी हम आज के इस article Fastag kya hai? Fastag kaise kam karta hai aur kahaa se milegaके माध्यम से discuss करने वाले है।

 

अगर आप FasTag के बारे मे जानना चाहते है और इसको अपनी गाड़ी मे लगाने से लेकर इसमे recharge करने के तक के सारे Steps के बारे मे जानना चाहते है तो आप एकदम सही जगह पर आए है आज के इस Article मे हम FasTag के बारे मे सारी जानकारी को विस्तार से जानने वाले है। तो चलिए शुरू करते है:-

 

What is FasTag in Hindi (FasTag क्या है?)

FasTag electronic तकनीक पर आधारित एक toll collection technic है। इसमे radio frequency identification (RFID) technic का इस्तेमाल होता है इस tag को vehicle के windscreen पर लगाया जाता है जैसे ही आपकी गाड़ी toll plaza के पास आती है तो toll plaza पर लगा सेंसर आपके vehicle के विंडस्क्रीन पर लगे FasTag को track कर लेता है।

Fastag

इसके बाद आपके FasTag account  से toll plaza पर लगने वाला tax कट जाता है। FasTag scheme के कारण  आपका बिना toll plaza पर रुके आपका tax कट जाता है और आपको ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है। अगर आपके FasTag account मे balance खत्म हो जाता है तो आपको इस account को फिर से recharge करना पड़ेगा। FasTag की validity 5 वर्ष तक यानि 5 साल बाद आपको अपनी गाड़ी पर नया FasTag लगवाना होगा।

यह तो FasTag के बारे मे जानकारी हो गई अब जानते है अगर आपके पास अपनी गाड़ी है तो आप उस गाड़ी के लिए FasTag  को कैसे लेंगे:-

ऑस्कर अवार्ड्स क्या है – what is Oscar Awards in Hindi 2020

 

अपनी गाड़ी के लिए FasTag कैसे ले?

अगर आपने आई गाड़ी ली है तो नए वाहन मालिकों कों FasTag के बारे मे चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि उनको FasTag नई गाड़ी के registration के समय ही उपलब्ध करा दिये जाएंगे। अगर आपके पास पुरानी कार है तो आपको उन banks से FasTag लेना पड़ेगा जो government के national electronic toll collection (NETC) प्रोग्राम से जुड़े है। उन banks की List नीचे दी गई है:-

सिंडिकेट बैंक

axis bank

IDFC BANK

HDFC bank

भारतीय स्टेट बैंक

ICICI बैंक

SBI Fastag 

आप इन banks के माध्यम से FasTag ले सकते है। अगर आप Paytm का use करते है तो आप चाहे तो Paytm से भी FasTag ले सकते है।

 

Padma awards kya hai?Padma award 2020

बैंक से FasTag लेने की प्रक्रिया क्या है?

Bank से FasTag लेने के लिए आपको निम्नलिखित steps को follow करना पड़ेगा:-

 

1:- FasTag account खोलने के लिए NETC के द्वारा अधिकृत बैंक की application website पर जाए इसके लिए यह जरूरी नही है कि आपका उस बैंक मे account हो। आपको Fastag लेने के लिए one time joining 200 रुपये Fastag price देनी पड़ेगी।

2:- इसके बाद bank द्वारा मांगी गई private details provide करे जैसे :- नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि।

3:- KYC details जैसे:- driving licence, pan card, आधार कार्ड आदि दर्ज करें।

4 :- सभी आवश्यक दस्तावेजो कि photo copy scan करके upload करके दे। इनमे KYC डॉक्युमेंट्स, RC और वाहन मालिक की फोटो शामिल है।

इसके बाद आपका FasTag account बन जाएगा आप इस account कों FasTag app के जरिये track कर सकते है।

 

वैसे तो आप अब तक जब ही गए होंगे की FasTag आपके लिए कितना helpful है फिर भी जान लेते है कि यह आपके लिए कितना फायदेमंद है। तो चलिए जानते है:-

 

FasTag के फायदे:-

  • FasTag का सबसे बड़ा फाइदा तो यही है की आपको toll plaza पर ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है।
  • FasTag use करने पर cashback की सुविधा भी उपलब्ध है और इसमे आपको हर transcation पर SMS भी RECIEVE होगा।
  • आप अपने Account की online tracking कर सकते है। आप Fastag recharge भी आसानी से कर सकते है।

 

आशा है कि अब तक आप FasTag के बारे अच्छी तरह से जान चुके होंगे।

corona virus kya hai?yeh virus china me hi kyu faila?hindi me

 

आज के इस article के माध्यम से हमने Fastag kya hai? Fastag kaise kam karta hai aur kahaa se milega के बारे मे विस्तार से जाना। आशा है कि यह article आपके लिए helpful रहा होगा। अगर आपको यह article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिए।

आप हमे comment के माध्यम से सुझाव दे सकते है। आप हमे email के माध्यम से follow भी कर सकते है जिससे कि हमारी नई article की जानकारी आप तक सबसे पहले पहुचे आप email के माध्यम से हमसे question भी पूछ सकते है।

0 thoughts on “Fastag kya hai? Fastag kaise kam karta hai aur kahaa se milega”

Leave a Comment