What is Email Marketing in Hindi – ई मेल मार्केटिंग के बारे मे पूरी जानकारी…

Hello दोस्तों जैसा कि हम सब जानते है आजकल हम internet पर कितना निर्भर हो चुके है चाहे वो कोई भी कार्य हो उसे हम internet से ही करते है।

हम अपने सारे काम Internet की मदद से ही करते है। उसी प्रकार आजकल internet से marketing का भी प्रचलन भी बहुत बढ़ गया है। जिसके अनेकों तरीकें है उन्ही में से एक email marketing भी है, जिसके जरिये हम अच्छी earning कर सकते है या अच्छी Audience को अपने Platform पर ला सकते है जिसकी मदद से आपके Platform पर बहुत अच्छा Traffic आता है।

अगर आप भी Email Marketing के बारे मे जानना चाहते तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योंकि आज के इस Article के माध्यम से हम Email Marketing के बारे मे विस्तार से जानने वाले है।

आज के इस article के माध्यम से हम जानेंगे कि आखिर email marketing क्या होती है और इसके माध्यम से अच्छी earning कैसे करे? तो चलिए शुरू करती है:-

 

What is Email Marketing in Hindi

जब हम Email के माध्यम से लोगों के एक बहुत बड़े Group को कोई Commercial Message भेजते है तो इसे Email Marketing कहा जाता है। Email का Use करके हम Advertisement, Request Business, sales और Promotion करते है।

सीधे शब्दों मे कहे तो जब हम Email का उपयोग marketing के लिए करते है तो उसे Email Marketing कहा जाता है।

Email marketing के माध्यम से हम अपने products या offer की जानकारी लोगो तक पहुचाते है।Email marketing के द्वारा हम अपने blog या website के लिए भी audience build कर सकते है। बड़े बड़े blogger अक्सर इसी technique का use करते है।

जब भी उनकी website पर कोई नई activity होती है तो हमे mail के माध्यम से inform कर दिया जाता है। जिससे कि उनके blog पर अच्छा traffic मिल जाता है।

यह एक ऐसी Process है जिसके माध्यम से अपने Products और Services की जानकारी को Email के माध्यम से लोगों तक पहुचाया जाता है।

जिस प्रकार हम कोई रेगुलर Email भेजते है तो यह One to one होता है या कुछ लोग ज्यादा हो सकते है लेकिन यही पर Email मार्केटिंग की बात करे तो One to many होता है। Usually यह mail एक बड़े Group मे भेजी जाती है जिससे की एक बहुत बड़ी Audience को Attract किया जा सके।

 

History of Email Marketing in Hindi

आजकल देखे तो Email बहुत तेजी से Grow कर रहा है आजकल सभी लोग Email का use करते है चाहे वो किसी भी Purpose से हो, Email Marketing की शुरुआत सन 1978 मे Gary Thuerk ने की।

Digital Equipment Corporation (DEC) के Mary Thuerk ने अपना पहला Mass Email लगभग 400 लोगों को Advanced Research Projects Agency Network (ARPANET) के माध्यम से भेजा।

इस Mail के कारण उन्होंने DEC के Products मे $13 Million की sale की और तब उन्होंने Email Marketing के Potential के बारे मे पता चला। कुछ इस तरह Email Marketing की शुरुआत हुई।  

Also Read:- What is Bitcoin in Hindi – बिटकॉइन क्या है और इसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी..

 

Email marketing कैसे काम करती है?

सबसे पहले तो आपको यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि आप email marketing का उसे किस purpose से करना चाहते है। अपने products के promotion के लिए, या किसी और काम के लिए ये आप पर निर्भर करता है।

अक्सर लोग email marketing का use अपने promotion के लिए करते है Blogging इसका बहुत अच्छा उदाहरण है।

Email marketing के माध्यम से Affiliate Products को भी sell किया जाता है।

1:- इसके लिए सबसे पहले हमें एक email की आवश्यकता होती है।

2:- इसके बाद हमे Bulk email list build करनी पड़ेगी जिसके through आप अपने products का promotion करोगे।

 

Email list build करने के लिए दो तरीके है एक तो है कि आप naturally email list build कर सकते है और दूसरा तरीका है कि आप email list buy कर सकते है जो कि spamming way है।

 

Natural तरीके से email list build करने के लिये आप अपने website में Email Subscription Box का use करते है जिसके माध्यम से आप email list build कर सकते है।

 

3:- इसके बाद आपको email send करने के लिए आपको email marketing software की जरूरत पड़ती है। इसके लिए आपको बहुत सारे software मिल जाते है:

Aweber
Constant Contact
Convert kit
Active Compaign
Mailchimp

इन software के माध्यम से आप अपनी email list में mail कर सकते है।

 

Types of Email Marketing in Hindi

  • Welcome Emails
  • Tutorials and tips emails
  • Customer stories
  • Brand stories
  • Re-engagement emails
  • Transactional emails
  • Cart abandonment emails
  • Time sensitive promotions
  • Receipt emails
  • Sales follow up emails
  • Review requests
  • New content Announcement emails
  • Product update emails
  • Newsletter
  • Event invitation
  • Co- marketing emails
  • Social media send
  • Internal Updates
  • Confirmation emails
  • Thank you emails

इस तरह बहुत प्रकार की Emails का प्रयोग Email Marketing के लिए किया जाता है।

Also Read:- Affiliate Marketing kya hai? और इससे paise kaise kamaye..

 

आपको Email Marketing का use क्यों करना चाहिए?

  • आप इस बात का अंदाजा इस बात से लगा सकते है की वर्तमान मे Email के 4 Billion से ज्यादा Users है और प्रतिदिन पूरी दुनिया मे 293 Billion से ज्यादा Emails भेजे जाते है।
  • अगर email accounts की बात करे तो वर्तमान मे 59 Billion से ज्यादा email accounts पूरी दुनिया मे Operate हो रहे है जो की इसके Users का लगभग 1.5 गुना है। अब आप समझ गए होंगे की Marketing के लिए यह कितना बड़ा Platform है।

 

  • जब आप कोई Mail भेजते है तो आपके लगभग सभी Subscribers तक वह Mail आसानी से पहुच जाती है।

 

  • Email के माध्यम से आप अपने visitors के साथ Conversation कर सकते है जिससे वो अपनी किसी भी Query को भी आपससे Discuss कर सकते है।

 

  • यह आपकी Company के लिए बहुत ही High ROI को Drive करता है।

 

  • इसे Communication Channel के तौर पर prefer किया जा सकता है इसका अंदाज आप इस बात से लगा सकते है लगभग 72% लोग email के माध्यम से Promotional Content को प्राप्त करते है।

 

  • यह एक Open Platform है।

 

Email marketing के advantages:-
  • इसके के माध्यम से आप अपने products का promotion कर सकते है।
  • आप कोई भी new information email के माध्यमन से अपनी audience को update कर सकते है।
  • इसके माध्यम से आप अपने blog या website पर traffic बढ़ा सकते है।
  • इसके द्वारा हम अपने users या visitors को customer support दे सकते है।

 

Disadvantages of Email Marketing in Hindi
  • इसमे Spamming की Problem बहुत ज्यादा होती है।

 

  • कई बार कुछ Reasons की वजह से आपकी Mail Deliver ही नहीं हो पाती है।

 

  • आपको Mail की size का भी ध्यान देना होता है वो ज्यादा बड़ी नहीं हों चाहिए। आप ज्यादा बड़ी (ज्यादा Mega bites) Mail को नहीं भेज सकते है।

 

 

आज के इस article के माध्यम से हमने आज के Email Marketing  के बारे मे विस्तार से जाना। आशा है कि यह article आपके लिए helpful रहा होगा। अगर आपको यह article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिए।

आप हमे comment के माध्यम से सुझाव दे सकते है। आप हमे email के माध्यम से follow भी कर सकते है जिससे कि हमारी नई article की जानकारी आप तक सबसे पहले पहुचे आप email के माध्यम से हमसे question भी पूछ सकते है।

Leave a Comment