What is Digital Camera in Hindi – डिजिटल कैमरा की पूरी जानकारी..

What is Digital Camera in Hindi?

Digital Camera वह कैमरा है जो Photographs लेकर उनको digital memory मे save करता है। आजकल लगभग सभी जो भी camera बनाए जाते है वो digital camera ही है। जब से डिजिटल कैमरा बनाए जा रहे इन्होंने उन camera को replace कर दिया है जिनमे images किसी photographic film मे save होती थी।

आजकल तो अब सबके Mobile Phones मे भी Digital Camera आ चुके है जिनका इस्तेमाल आप videos बनाने, photos लेने जैसे कामों के लिए कर सकते हो जिससे आप अपने photo लेने जैसे सभी काम अपने phone से आसानी से कर सकते है और इन्हे कही भी आसानी से भेज सकते है लेकिन अब भी कुछ Professionals के द्वारा photos लेने के लिए इन dedicated cameras का इस्तेमाल किया जाता है।

Digital Camera एक Hardware Device है जो इसमे ली गई photos को digital memory जैसे Memory Card मे सुरक्षित रखता है जिन्हे आप कही भी कभी भी आसानी से देख सकते है। Digital Camera मे images या videos को सेन्सर के द्वारा record किया जाता है जिसे हम CCD भी कहते है।

Also Read:- What is DVD explained in Hindi? full form of DVD in Hindi…

 

History of Digital Camera in Hindi

सबसे पहले electronic camera को सन 1972 मे Texas Instruments Incorporated के द्वारा पेटेंट किया गया था। इसके बद सन 1981 मे Sony Cooperation एक commercial electronic model लेकर आया जो capture की गई सारी जानकारी को store करने के लिए mini computer की Disc Drive का इस्तेमाल करता था।

बाद मे जैसे electronic components की कीमत मे गिरावट आई और digital camera की मांग बढ़ने लगी तो Eastman Kodak Company ने सन 1991 से Professional Digital Camera को लोगों के बीच लोगों के लिए बनाया।

Kodak और Apple Computer, जिसने Digital Images को एक व्यक्तिगत कंप्यूटर में स्थानांतरित करने के लिए सॉफ्टवेयर बनाया उन्होंने 1994 में पहला model पेश किया। इसके बाद Digital Camera बाजार मे बहुत popular हुए लेकिन बाद मे सन 2010 के बाद Mobile Phone मे कैमरा introduce होने के बाद इनकी मांग मे कमी होने लगी।

फिल्म कैमरों के विपरीत, डिजिटल कैमरों में रासायनिक एजेंट (फिल्म) नहीं होते हैं और कभी-कभी viewfinder की कमी होती है, जिसे आमतौर पर एक Liquid Crystal Display (LCD) द्वारा बदल दिया जाता है।

डिजिटल कैमरा Semiconductor Device जैसे Charge-Coupled Device (CCD) और Complementary Metal-Oxide Semiconductor (CMOS) होते है जो कैमरा के lens से transmit होने वाली Light Intensity और color को measure करते है।

जब लाइट semiconductors पर मौजूद light receptors या pixels पर टकराती है तो एक electric current उत्पन्न होता है तो यह डिजिटल माध्यम जैसे Flash Memory मे store होने के लिए binary digit मे translate हो जाता है। Flash Memory भी एक semiconductor (अर्द्धचालक) device होती है जिसको memory retain करने के लिए power की आवश्यकता नहीं होती है।

 

Digital Camera Picture Quality

जब कभी भी आप फोन लेते हो या फिर चाहे वो बात डिजिटल कैमरा की ही क्यों ना हो जब बात कैमरा की आती है तो सबसे पहले हम camera की pixels को चेक करते है कि जो कैमरा हम लेने जा रहे है वह कितने pixels का है? आपके कैमरा की picture quality उसके pixels पर निर्भर करती है जितने अधिक उस कैमरा के pixels होंगे वह कैमरा उतना अच्छी quality की picture ले सकेगा।

और दूसरा picture quality आपके कैमरा की lens पर निर्भर करती है आपके कैमरा का lens जितना अधिक अच्छा होगा आप camera की मदद से उतनी ही अच्छी photos ले पाएंगे, साथ ही कुछ digital camera यूजर को adjust lighting, aperture, shutter speed और कुछ अन्य सेटिंग को adjust करने का feature प्रदान करते है जिसकी मदद से picture को और अच्छी तरह लिया जा सकता है।

 

Advantages of Digital Camera in Hindi

 

LCD Screen

डिजिटल कैमरा मे एक LCD screen लगी होती है जिसकी मदद से आप आपके द्वारा click की गई picture को आसानी से देख सकते है।

 

Storage

Digital Camera मे storage बहुत होती है इसलिये इसमे आप बहुत सर pictures को store करके रख सकते है।

 

Picture Development

डिजिटल कैमरा मे picture को आसानी से develop करके और भी अच्छा बने जा सकता है इसमे आपको जिस picture को develop करना है आप उसको develop कर सकते है इसमे आपको पहले के camera की तरह एक picture के लिए पूरे role को develop करने की आवश्यकता नहीं है।

 

Size

जैसा की आप जानते है digital camera आकार मे बहुत छोटे होते है इसलिए आप इनको अपनी pocket मे रखकर कहीं पर भी ले जा सकते है जहां पर आप इसे picture लेने के लिए ले जाना चाहते है।

Also Read:- What are Images in Hindi – इमेज के बारे मे पूरी जानकारी जाने हिन्दी मे..

 

Conclusion

आज के इस Article के माध्यम से हमने What is Digital Camera in Hindi के बारे मे विस्तार से जाना। अगर आपको इस Article से संबंधित कोई भी अधिक जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते है। अगर आपको यह Article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिए।

Leave a Comment