What is Visual Studio in Hindi – विजुअल स्टूडियो के बारे मे पूरी जानकारी..

Hello दोस्तों ehindilearning.com मे आपका स्वागत है ससज के इस Article मे हम What is Visual Studio in Hindi के बारे मे जानेंगे, तो चलिए शुरू करते है:-

 

What is Visual Studio in Hindi

Visual Studio माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा Develop किया गया एक Integrated Development Program (IDE) है। इसका इस्तेमाल Computer Programs को Develop करने के लिए किया जाता है, Computer Programs के साथ साथ इसका इस्तेमाल Websites, Web Apps, Web Services और Mobile Apps को Develop करने के लिए भी किया जाता है।

विजुअल स्टूडियो मे Software को Develop करने के लिए Windows API, Windows Forms, Windows Presentation Foundation, Windows Store और Microsoft Silverlight जैसे Software Development Platforms का इस्तेमाल किया जाता है। यह Software बनाने के लिए Developers को Native Code और Managed Code दोनों तरह के कोड Produce कर सकते है।

Microsoft Visual Studio का इस्तेमाल Microsoft के द्वारा Develop की गई Languages के लिए Development Environment Program प्रदान करता है। यह Developer को कोई भी Program Develop करने के लिए आवश्यक Tool प्रदान करता है। इसका प्रयोग Console और GUI (Graphical User Interface) Application बनाने के लिए किया जाता है।

यह .NET की सभी Languages के लिए Common Integrated Development Program प्रदान करता है जिसकी मदद से सभी Languages के लिए Programs को Create किया जा सकता है। Visual Studio मे Code Editor होता है जो कि IntelliSense (Code Completion Component) को Support करता है।

यह सभी प्रकार के Platform जैसे Microsoft Windows, Windows, Mobile, Windows CE, .NET Compact Framework मे Application Development के लिए सहायता प्रदान करता है। यह .NET की सभी Languages जैसे VB.NET, C#, ASP.Net और J# जैसी Languages के लिए भी Programs बनाने मे मदद करता है।

माइक्रोसॉफ्ट विजुअल स्टूडियो Visual Basic के पुराने Programmers के लिए नए Features प्रदान करता है। यह Visual Basics Programmers के लिए नए Feature जैसे Compiler, Language Constructor और New Debugging Experience को Support करता है।

इसमे Integrated Debugger दो तरह से कार्य करता है, यह Source Level Debugger और Machine Level Debugger के तौर पर कार्य करता है। इसमे Plug-ins का Feature भी पाया जाता है जो की हर Level पर इसकी Functionality को Enhance करता है। इसमे कछ अन्य Built-in Tools जैसे Code Profiler भी Include होता है जिसका इस्तेमाल GUI (Graphical User Interface) Application, Web Designer, Class Designer के लिए किया जाता है।

Visual Studio 36 प्रकार की अलग अलग Programming Languages को Support करता है और यह Code Editor और Editor को भी लगभग सभी Programming Languages को Support करने को Allow करता है। Visual Studio का सबसे Basic Edition का नाम The Community Edition था जो कि पूरी तरह से Free था।

इसका Slogan Free Fully Featured IDE for Students, Open Source and Individual Developers था। अभी जो Supporting Visual Version है वह Version 2019 है।

 

History of Visual Studio in Hindi

Product NameCode NameRelease DateVersion NumberLatest Update NumberLatest Update DateSupports EndsSupported .NET Framework
Visual Studio 97Boston19-03-19975.0Service Pack 312-04-199730 June 2003N/A
Visual Studio 6.0Aspen02-09-19986.0Service Pack 629-03-200430 September 2005N/A
Visual Studio .NET 2002Rainier13-02-20027.0Service Pack 108-03-200514 July 20091.0
Visual Studio .NET 2003Everett24-04-20037.1Service Pack 115-08-200614 October 20131.1
Visual Studio 2005Whidbey07-11-20058.0Service Pack 115-12-200612 April 20162.0
Visual Studio 2008Orcas19-11-20079.0Service Pack 111-08-200810 April 20182.0,3.0,3.5
Visual Studio 2010Dev 1012-04-201010.0Service Pack 110-03-201114 July 20202.0-4.0
Visual Studio 2012Dev 1112-09-201211.0Update 524-08-201510 January 20232.0-4.5
Visual Studio 2013Dev 1217-10-201312.0Update 520-07-20159 April 20242.0-4.5.1
Visual Studio 2015Dev 1420-07-201514.0Update 327-06-201614 October 20252.0-4.6.1
Visual Studio 2017Dev 1507-03-201715.015.9.2214-04-202013 April 20273.5-4.7.2
Visual Studio 2019Dev 1602-04-201916.016.5.414-04-202010 April 20293.5-4.8

 

Editions of Visual Studio in Hindi

Microsoft Visual Studio के तीन Edition उपलब्ध है जो कि निम्नलिखित है:-

 

Community:- यह Microsoft Visual Studio का एकमात्र Free Version है जिसे सन 2014 मे Announce किया गया था Microsoft Visual Studio के इस Version के अलावा बाकी सभी Version के लिए आपको Pay करना पड़ेगा। हालांकि यह Free Version है लेकिन आपको इसमे Features माइक्रोसॉफ्ट विजुअल स्टूडियो के Paid Version के Similar ही है।

इस Application का इस्तेमाल करके कोई भी Individual Developer अपना Free या Paid Application जैसे .NET Application, Web Application जैसी Application को Develop कर सकता है लेकिन इस Application की कुछ Limitations है अगर आप कोई Organization को Run करते है और आपकी Organization मे PCs की संख्या 250 से अधिक है और आपकी Annual Revenue 1 मिलियन डॉलर से अधिक है तो आप इस Application का इस्तेमाल नहीं कर सकते है।

यह एप्लिकेशन C#, HTML, JavaScript, Python जैसी Languages को Support करती है। यह Developers को Ecosystem (हजारों Extensions का Access) प्रदान करती है।

Professional:- यह Visual Studio का Commercial Edition है। इसे Visual Studio 2010 और इसके बाद के Versions मे शामिल किया गया था। यह XML और XSLT Editing को Support प्रदान करता था और इसमे कुछ Tools जैसे Server Explorer को भी Include किया गया था और इसे Microsoft SQL के साथ भी Integrate किया गया था।

अगर आप इस Version को इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए आपको Microsoft कुछ समय के लिए Free Trial देता है और जब Trial की Validity खत्म हो जाती है तो आपको इसे Purchase करना पड़ता है। इस Application का मुख्य उद्देश्य Developers को Flexibility (Application Development के लिए Professional Tools), Productivity ( Powerful Feature जैसे CodeLens), Collaboration (Project Planning Tools, Chart) और Subscriber Benefit जैसे Microsoft Software, Plus Azure प्रदान करना है।

Enterprise:- Microsoft Visual Studio क यह Version किसी भी Size की Teams के लिए बहुत अच्छा Platform प्रदान करते है। इसमे Microsoft आपको 90 दिन तक Free Trial देता है और जब आप Trial Period को पूरा कर लेते है तो आपको इसको इस्तेमाल करने के लिए Pay करना पड़ेगा। इस Version का सबसे बाद फायदा यह है कि Highly Scalable है और Developers के लिए High Quality Software प्रदान करता है।

 

Features of Microsoft Visual Studio in Hindi

Code Editor:-

दूसरे IDE Platform के जैसे ही Visual Studio मे भी Code Editor को Include किया गया है जो Syntax Highlighting और Code Completion को Support करता है इसके लिए यह IntelliSense का इस्तेमाल Variable Function, Methods, Loops और LINQ Queries के लिए करता है।

IntelliSense इसमे Include की गई Languages के साथ साथ Websites और Web Application के Development के लिए XML, Cascading Style Sheets और JavaScript को भी Support करता है। Visual Studio मे Autocomplete Suggestions का option होता है जो कि Code Editor Window के ऊपर Modeless List Box मे होता है।

Code Editor सभी Supported Languages के लिए इस्तेमाल किया जाता है। विजुअल स्टूडियो कोड एडिटर Quick Navigation के लिए Setting Bookmarks को भी Support करता है। Code Editor मे Task List मे Multi-Term Clipboard भी मौजूद होता है। यह Code Snippet को भी Support करता है और Code Snippet के लिए Management Tool को भी Built किया गया है।

Debugger:-

Visual Studio मे Debugger को भी Include किया गया है जो कि Source Level Debugger और Machine Level Debugger दोनों Levels पर काम करता है। यह Managed Code और Native Code दोनों के साथ काम करता है। यह Visual Studio के द्वारा Supported किसी भी Language मे लिखी गई Application की Debugging के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

अगर किसी Run हो रहे Program के लिए Source Code उपलब्ध है यह इस Run हो रहे Program के साथ साथ उस Code को भी दिखाएगा अगर Run हो रहे Program के लिए Source Code उपलब्ध नहीं है तो यह Disassembly को Show कर सकता है। यह Memory Dumps भी बना सकता है जिसे बाद मे यह Debugging के लिए Load भी कर सकता है। यह Multi-Threaded Programs को भी Support करता है।

Designer:-

यह आपको Application के Development के लिए Visual Designer बहुट बड़ी Tool Provide करता है।

  1. Windows Form Designer
  2. WPF Designer
  3. Web Designer Development
  4. Class Designer
  5. Data Designer
  6. Mapping Designer
  7. Open Tab Browser
  8. Properties Editor
  9. Object Browser
  10. Solution Explorer
  11. Team Explorer
  12. Data Explorer
  13. Server Explorer
  14. Dotfuscator Community Edition
  15. Text Generation Framework
  16. NET Website Administration Tool
  17. Visual Studio Tools for Office

Extensibility:-

Visual Studio डेवलपर्स को यह Allow करता है कि वह इसकी Capabilities को बढ़ाने के लिए Extensions Write कर सकते है यह Extensions विजुअल स्टूडियो की Functionality को बढ़ाते है।

 

Conclusion

आज के इस article के माध्यम से हमने आज के विजुअल स्टूडियो क्या है?  के बारे मे विस्तार से जाना। आशा है कि यह article आपके लिए helpful रहा होगा। अगर आपको यह article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिए।

आप हमे comment के माध्यम से सुझाव दे सकते है। आप हमे email के माध्यम से follow भी कर सकते है जिससे कि हमारी नई article की जानकारी आप तक सबसे पहले पहुचे आप email के माध्यम से हमसे question भी पूछ सकते है।   

 

Leave a Comment