


इस पोस्ट में हम तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के बारें में बात करेंगे आप इसे पूरा पढ़िए. आपको आसानी से समझ में आ जायेगा.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में हाल ही में नए तारक मेहता की एंट्री हुई है. 14 सालों से तारक मेहता का लीड रोल निभा रहे एक्टर और कवि शैलेष लोढ़ा (Shailesh Lodha) पहले ही शो को अलविदा कह चुके हैं.
शो को इससे पहले दिशा वकानी (दया भाभी), जिल मेहता (सोनू), निधि भानुशाली (सोनू), भव्य गांधी (टप्पू), मोनिका भदौरिया (बावरी), गुरुचरण सिंह (सोढ़ी), लाल सिंह मान (सोढ़ी), दिलखुश रिपोर्टर (रोशन) सोढ़ी), नेहा मेहता (अंजली भाभी) अलविदा कह चुकी हैं।
शैलेश लोढ़ा ने सीरियल के प्रोडूसर असित मोदी को बुरा भला कहा हैं उन्होंने अपनी instagram पोस्ट में लिखा कि “आज के इंसान पर एक ताज़ा व्यंग्य कविता- मेरा ही चेहरा सब से बड़ा हो, यार तुम कितने असुरक्षित और डरे हो। परिभाषा तक नहीं जानते ईमान की, इतनी बार अपना कहा बदलते हो, कीमत तो पता ही नहीं ज़ुबान की। अगर तुम में आत्मा होती तो पूछता, क्या कभी उसे टटोला था, वैसे एक सवाल ज़रूर है, आख़री बार तुमने सच कब बोला था?”
इस पोस्ट से तारक मेहता ने show के डायरेक्टर और प्रोडूसर को टारगेट करते हुए बात लिखी है. क्योंकि प्रोडूसर ने उनकी बात नहीं मानी. तारक मेहता कि रेटिंग भी बहुत गिर गयी है.
निवेदन:- अगर आपके लिए (शैलेश लोढ़ा) का यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये. और आपके जो भी questions हो उन्हें नीचे comment करके बताइए. धन्यवाद.
Tark Maheta ji aap show se na jao Mr lodda ji aap na jao
Change galat hai tarak k Lia koi or matlab hi nahi ye to bad aisa lag raha hai jaisa ab y serial band hona wala hai Shailesh ji ka replacement galat hai he is finest actor hamari ankhon m bas gaya hai Shailesh ji Asit ji change kar do varna hum serial dekhna hi band kar renga
Really sir mr Shailesh Lodha / Mehta sahab fire bigred ji …..
Aap seril me reatrn aajate plz .
Nahi to koe intrest hi nahi rahega seriol ka …
You are a loving person…..
Very nice you are friends ☺️
Taarak Mehta Shailesh Lodha bahar kyon nikale please jankari aur dijiye