What is Quantum Computing in Hindi – क्वांटम कम्प्यूटिंग…

आजकल Technology का जमाना है हम अपने किसी भी काम के लिए आधुनिक Technology पर निर्भर है। आजकल Technology की दुनिया मे तेजी से विस्तार हो रहा है।

कुछ समय पहले तक मनुष्य को जो चीजें असंभव लगती थी वो काम आज Technology की मदद से आसानी से बिना कोई समय बर्बाद किए, बिना किसी Extra efforts के कर सकता है।

Artificial Intelligence ने आज के समय मे मनुष्य के लिए चिकित्सा से लेकर हथियार के क्षेत्र मे उसके काम को आसान कर दिया है। आज के इस Article के माध्यम से Quantum Computing के बारे मे Discuss करने वाले है जिसको आजकल Computing का Future कहा जा रहा है।

आज के इस Article के माध्यम से हम जानेंगे कि पारंपरिक Computers से किस प्रकार भिन्न है? Quantum Computing मे आजकल बहुत सारी Possibilities देखी जा रही है इस Computer की क्षमता Super Computer से भी बहुत ज्यादा होगी।

Quantum Computing की इन विशेषताओं को देखते हुए आजकल इस क्षेत्र मे बहुत तेजी से शोध हो रहे है। तो चलिए जानते है कि Quantum Computing क्या होती है?

 

What is Quantum Computing in Hindi ( क्वांटम कम्प्यूटिंग क्या है?)

अगर सीधे सीधे शब्दों मे कहे तो Quantum Computing को वर्तमान मे Computing का Future कहा जाता है। जिस प्रकार आजकल के Computers बिट पर काम करते है लेकिन Quantum Computers की प्राथमिक इकाई क्यूबिट है।

पारंपरिक Computer मे हर bit की Value 0 या 1 होती है आपका Computer इस 0 या 1 की Value मे ही सभी Commands को समझता है और उसी के अनुरूप किसी भी Command को execute करता है।

लेकिन क्यूबिट मे Quantum Computer 0 और 1 दोनों Values को एक साथ execute करता है इसका मतलब है कि दो क्यूबिट मे चार Values का एक साथ execution कर सकता है जो कि इसको आजकल के Computers से बहुत ज्यादा Advance बनाता है।

Quantum Computer उन सभी कामों को कुछ ही Second मे कर लेगा जिन कामों को करने मे आजकल के Computers बहुत समय लेते है। ये Computer वर्तमान के Computers से इतने ज्यादा Advance होंगे जिसका अंदाज आप शायद अभी नहीं लगा सकते है क्योंकि उन कामों को बड़ी आसानी से कर देंगे जिन कामों को हमारे Computers अभी नहीं कर सकते है।

यह Computers विकास की गति को नया आयाम देंगे इसलिए वर्तमान मे सभी देश Quantum Computers के निर्माण के लिए बहुत बड़ी Funding दे रहे है जिससे कि वे अपने देश के लिए इस प्रकार की technology को Develop कर सके।

साथ ही Google, IBM, Microsoft और Intel जैसी Companies भी इन Projects पर काम कर रही है।

अपने देश भारत मे भी इस क्षेत्र मे मे कदम बढ़ाए जा रहे है इसके लिए भारत सरकार के द्वारा Information Science and Technology का गठन किया गया है।

Also Read:- What is Python Programming Language in Hindi – पाइथन लैंग्वेज…

 

History of Quantum Computing in Hindi

इसकी शुरुआत Richard Faynman के द्वारा सन 1981 मे MIT मे की गई थी। इनके द्वारा Quantum Computing के लिए Basic Model सबके सामने रखा गया लेकिन इस Computer के लिए Special Algorithm Create करने के लिए 10 साल का समय लगा।

बाद मे सन 1994 मे Peter Shor ने एक ऐसा Algorithm Develop किया जो Quantum Computers को पारंपरिक Computers की तुलना मे सर्वश्रेष्ठ बनाता था।

इसी कड़ी मे सन 1996 मे Lov Grover एक Quantum Database Search Algorithm का invention किया इसकी मदद से किस भी Problem को 4 गुना ज्यादा तेजी से किया जा सकता था।

इसके बाद सन 1998 मे Working-2 Quantum Computer को Develop किया गया जिसकी मदद से First Quantum Algorithm को Solve किया जा सकता था।

इसी तरह समय के साथ इस Field मे नई नई खोजे होती रही और आज हम Quantum Computer के निर्माण के बहुत समीप है। 20 साल के बाद सन 2017 मे IBM  के द्वारा पहले Commercial Usable Quantum Computer को Develop किया गया इसके निर्माण ने हमारे इस Field मे चल रहे काम को अगले लेवल पर पहुच दिया था।

 

Quantum Computing कैसे काम करती है?

जिस प्रकार Traditional Computers की Binary Unit बिट होती है उसके विपरीत Quantum Computers मे इकाई Qubit होती है।

ये क्यूबिट Traditional Computers की इकाई Bit से Different होती है क्योंकि जब तक क्यूबिट को measure नहीं किया जाता है तब तक ये Indetermine State मे रहते है जिसका मतलब है उस स्थिति मे यह नहीं बता सकते है कि उनको 0 के रूप मे मापा जाएगा या 1 के रूप मे मापा जाएगा। ऐसा Superposition की Unique Position के कारण होता है।

इसकी यह Superposition की Position इसको बहुत खास बनाती है। Classic Computers किसी भी Logical Operation को करने के लिए उसकी भौतिक अवस्था की Definite Position का पता करते है इसका मतलब है कि ये इनकी दो Binary Values 0 और 1 मे से एक बार किसी एक ही Operation को पूर्ण करते है।

जबकि Quantum Computers मे Qubit का इस्तेमाल किया जाता है यह एक बार मे Binary Unit की दोनों Values 0 और 1 दोनों  को एक साथ पूर्ण कर लेता है यानि कि ये दो क्यूबिट मे चार Values को एक साथ पूर्ण कर सकते है जो कि इसे ज्यादा Advance बनाता है।

 

Top Quantum Computing Companies and Research Labs

  • Microsoft Quantum Computing
  • IBM Quantum Computing
  • Google Research
  • D- wave System
  • Toshiba Quantum Information Group
  • Intel
  • Hewlett Packard: Quantum Information Processing
  • Alibaba Quantum Computing Laboratories
  • 1QB Information Technologies
  • Lockheed Martin
  • Regetti
  • IONQ
  • Qx Branch
  • Post- Quantum
  • Quintessence Labs
  • ID Quantique
  • Cambridge Quantum Computing
  • Quantum Biosystems

 

Quantum Computing Models

1:- Quantum Gate Array

2:- One-Way Quantum Computers

3:- Adiabatic Quantum Computers

4:- Topological Quantum Computers

Also Read:- What is ENIAC Computer in Hindi – ENIAC full form…

 

Advantages of Quantum Computing in Hindi
  • इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि Classic Computers की तुलना मे किसी भी Task को बहुत Fast कर सकता है।

 

  • यह उन Task को भी आसानी से कर सकता है जिन Task को Traditional Computer नहीं कर पाते है।

 

  • Quantum Computing मे Binary Unit के तौर पर Qubit का इस्तेमाल होता है जो कि इसे बहुत Advance बनाता है।

 

  • इस प्रकार की Computing मे classical computers की तुलना मे Classical Algorithm Calculation मे आसानी से Perform किया जा सकता है।

 

 

Disadvantages of Quantum Computing in Hindi
  • इसका सबसे बाद Disadvantage यह है कि Quantum Computer का निर्माण करने के लिए जिस तरह की Technology की जरूरत है वो technology वर्तमान मे उपलब्ध नहीं है।

 

  • इसका निर्माण करने मे बहुत Cost आती है।

 

Conclusion

आज के इस article के माध्यम से हमने आज के Quantum Computing  के बारे मे विस्तार से जाना। आशा है कि यह article आपके लिए helpful रहा होगा। अगर आपको यह article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिए।

आप हमे comment के माध्यम से सुझाव दे सकते है। आप हमे email के माध्यम से follow भी कर सकते है जिससे कि हमारी नई article की जानकारी आप तक सबसे पहले पहुचे आप email के माध्यम से हमसे question भी पूछ सकते है।

2 thoughts on “What is Quantum Computing in Hindi – क्वांटम कम्प्यूटिंग…”

    • विनीता जी अपने महत्वपूर्ण विचार साझा करने के लिए धन्यवाद।
      अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

      Reply

Leave a Comment