New WhatsApp Policy 2021 Explained in Hindi – नई व्हाट्सप्प नीति…

Hello दोस्तों हाल ही मे आपने सुना होगा कि WhatsApp New Privacy Policy 2021मे Update आया हुआ है जिसको सभी WhatsApp Users को 8 फरवरी (फिलहाल इसे कुछ समय तक Delay कर दिया गया है) तक Accept करना अनिवार्य है।

Privacy Policy के इस Update पर WhatsApp का कहना है कि अगर कोई भी यूजर तय समय से पहले इन Terms and Conditions को Accept नहीं करता है तो इस स्थिति मे वह व्यक्ति WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

अब आप सोच रहे होंगे कि इस Privacy Policy मे ऐसा क्या है जो हम इस Privacy Policy के बारे मे इतना डिस्कस कर रहे है आप सभी Platforms पर WhatsApp Privacy Policy की खबरे सुन रहे होंगे कि क्या WhatsApp Users को इन नई Terms and Conditions को accept करना है या नहीं?

WhatsApp की New Privacy Policy 2021 मे चिंता की बात यह कि इस update मे यह कहा जा रहा है कि WhatsApp आपकी जानकारी की इसकी Parent Company Facebook के साथ Share कर सकेगा!

अगर आप भी WhatsApp New Privacy Policy 2021 के बारे मे जानना चाहते है तो आज के इस Article मे हम WhatsApp New Privacy Policy 2021 के बारे मे Discuss करने वाले है:-

 

WhatsApp क्या है?

WhatsApp की शुरुआत साल 2009 में जेन कूम (Jan Koum) और ब्रायन एक्टन (Brian Acton) नामक दो व्यक्तियों द्वारा की गई थी, ये दोनों Yahoo! के भूतपूर्व कर्मचारी थे और लगभग 20 साल काम करते हुए बिता चुके थे। सन 2014 में Facebook नें WhatsApp का अधिग्रहण कर लिया, लेकिन फिर भी WhatsApp अपना कार्य स्वतंत्र रूप से कर रहा हैं।

WhatsApp लगभग सभी डिवाईसों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध हैं। और आप इसे Android, iOS, Windows आदि डिवाईसों के लिए फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। स्मार्टफोन के अलावा इसे आप अपने कम्प्युटर/लैपटॉप पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

180 देशों में, 2 अरब से भी ज़्यादा लोग दोस्तों और परिवार के संपर्क में रहने के लिए, जब चाहें जहाँ चाहें WhatsApp1 इस्तेमाल करते हैं। WhatsApp मुफ़्त है और मैसेज और कॉल करने की आसान, सुरक्षित और भरोसेमंद सुविधा देता है। यह दुनिया भर में फ़ोन पर उपलब्ध है।

Also Read:- What is Fiverr in Hindi – Fiverr se paise kaise kamaye?…

 

WhatsApp Privacy Policy 2021 में कौन कौन से बदलाव किए गए है?

अगर WhatsApp के Terms and Condition मे update की बात करे तो आपके Private Message अब भी end to end encrypted होंगे जिसका मतलब है कि आपके मैसेज सुरक्षित है। WhatsApp ने New Privacy Policy 2021 मे अभी मुख्य तीन update है:-

1:- किस तरह WhatsApp आपके Data को Process करेगा।

2:- WhatsApp Business किस तरह से आपके Chats को Facebook पर Store और Manage करेगा।

3:- जैसा की आप जानते है कि WhatsApp भी Facebook का ही एक हिस्सा है ठीक उसी तरह Facebook के और भी product है नई Privacy Policy के मुताबिक अब Facebook के अन्य प्रोडक्ट और WhatsApp के बीच ज्यादा Integration होगा।

WhatsApp आपके Data को किस तरह से collect करता है?

अगर Device के हार्डवेयर की बात करें तो WhatsApp आपके Device की battery level, signal strength, app version, browser information (including phone number, mobile operator or ISP), language and time zone, IP address, device operations information, and identifiers (including identifiers unique Facebook Company Products associated with the same device or account) को Access करता है।

WhatsApp द्वारा दी गई Statement:-

“WhatsApp must receive or collect some information to operate, provide, improve, understand, customize, support, and market our Services, including when you install, access, or use our Services.”

 

[popular-faqs post_count=’1′]Question1:- व्हाट्स एप आपके कौन कौन से Data को Facebook के साथ Share करेगा?

अगर सीधे शब्दों मे कहे तो WhatsApp लगभग आपके device की सभी information को Facebook के साथ Share करता है हाल हीं मे WhatsApp की तरफ से बयान दिया गया है वह आपके device की phone number, IP address, mobile device information को Facebook के साथ share करेगा।

WhatsApp के द्वारा दी गई Statement:-

The information we share with the other

As part of the Facebook Companies, WhatsApp receives information from, and shares information (see here) with, the other Facebook Companies. We may use the information we receive from them, and they may use the information we share with them, to help operate, provide, improve, understand, customize, support, and market our Services and their offerings, including the Facebook Company Products. This includes:

  • helping improve infrastructure and delivery systems;
  • understanding how our Services or theirs are used;
  • promoting safety, security and integrity across the Facebook Company Products, e.g., securing systems and fighting spam, threats, abuse, or infringement activities;
  • improving their services and your experiences using them, such as making suggestions for you (for example, of friends or group connections, or of interesting content), personalizing features and content, helping you complete purchases and transactions, and showing relevant offers and ads across the Facebook Company Products; and
  • providing integrations which enable you to connect your WhatsApp experiences with other Facebook Company Products. For example, allowing you to connect your Facebook Pay account to pay for things on WhatsApp or enabling you to chat with your friends on other Facebook Company Products, such as Portal, by connecting your WhatsApp account.

 

[popular-faqs post_count=’2′]Question2:- क्या WhatsApp पर अब Ads दिखाई देने लगेंगे?

नहीं

अभी तक WhatsApp की तरफ से इस तरह की किसी खबर की पुष्टि नहीं की गई है। WhatsApp की तरफ से भी Ads के लिए मना किया गया है।

 

[popular-faqs post_count=’3′]Question3:- आपका WhatsApp Data कहाँ पर Store होगा?

जैसा की WhatsApp की नई Privacy Policy मे बताया गया है कि आपका WhatsApp Data facebook के Global Data Centre मे सुरक्षित रहेगा।

 

[popular-faqs post_count=’4′]Question4:- क्या अपने WhatsApp Account को delete करने से आपका Data सुरक्षित रहेगा?

अब आप जन चुके है कि किस तरह से WhatsApp आपके Data का इस्तेमाल करेगा अगर आपको WhatsApp की यह Privacy Policy पसंद नहीं आती और आप अपने WhatsApp Account को बंद करना चाहते है तो इसे सीधे Application के माध्यम से Uninstall करने से आपका Data Secure नहीं होता है क्योंकि अगर आप सीधे WhatsApp Account को सीधे App के माध्यम से Uninstall कर देते है तो इससे आपके WhatsApp का Data Delete नहीं होता है।

अगर आप WhatsApp से अपना account नहीं चलाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने Data को पहले अच्छी तरह से हटाना पड़ेगा।

 

[popular-faqs post_count=’5′]Question5:- क्या WhatsApp मेरी location को Facebook के साथ Share करेगा?

हाँ लेकिन Appropriate Location

 

[ultimate-faqs post_count=’1′ ]Question6:- क्या WhatsApp आपके Content, Media Files को Access कर सकता है?

नहीं

Also Read:- What is Instagram in Hindi – इंस्टाग्राम से संबंधित पूरी जानकारी…

 

[ultimate-faqs post_count=’2′ ]Question7:- क्या WhatsApp मेरे Audio/Video Calls को Record कर सकता है?

नहीं

 

Elon Musk WhatsApp की Privacy Policy मे Update के बाद लोगों को Signal App का इस्तेमाल करने की सलाह दी है:-

Signal App

 

Memes After New WhatsApp Privacy Policy 2021

Memes

 

क्या आपको अब भी WhatsApp का इस्तेमाल करना चाहिए?

अब मुझे लगता है कि अब तक आपके सामने सारी बातें समझ मे आ गई होंगी अब अगर आप इसके बाद मे WhatsApp का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इसे कर सकते है। अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है तो आप Signal Messenger App या Telegram का भी इस्तेमाल इसके Alternative के तौर पर कर सकते है।

 

Leave a Comment