Hello दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम हमारे दैनिक जीवन मे प्रयोग होने वाले उपकरण LED के बारे में जानेंगे।तो चलो दोस्तों शुरू करते है:-LED का पूरा नाम light emitting diode है यह एक ऐसा semiconductor device है जिसका प्रयोग light का उत्सर्जन करने के लिए किया जाता है। आजकल इसका use बहुत बढ़ गया है क्योंकि इसमे बिजली की खपत भी कम है और इसकी लाइफ भी बहुत भी बहुत ज्यादा है।
LED में दो semiconductor डिवाइस p type semiconductor और n type semiconductor होते है। जब इसमे electricity पास होती है तो तो इसके अंदर मौजूद particles (electrones एंड holes) एक दूसरे के साथ combine होते है ।
आजकल LED का प्रयोग mobile से लेकर बड़े बड़े advertising boards में किया जा रहा है। इसलिये आजकल LED की डिमांड्स बढ़ती ही जा रही है।LED कई प्रकार की होती है इनमे मिनिएचर, फ्लैशिंग, हाई पावर, अल्फा-न्यूमेरिक, बहुवर्णी और O LED प्रमुख हैं।
मिनिएचर LED का प्रयोग indicators में किया जाता है। laptop, notebook, mobile phone, DVD Player, Video game, और पी.डी.ए. आदि में organic LED प्रयोग होती है।
LED का इतिहास:-
LED को पहली बार ब्रिटिश वैज्ञानिक H.J. Round के द्वारा Marconi labs मै सन 1907 मे दुनिया के सामने लाया गया. उस्के बाद जब 1961 मे ब्रिटिश के ही दो वैज्ञानिक अपने experiment कर रहे थे उस समय taxes instruments मे उन्होने ये discover किया की gallium arsenic electrical current के संर्पक मे आने पर infrared radiation emit करता है जिसे कि उन्होंने बाद मे LED के नाम से patent बना लिया।उसके बाद सन 1962 में पहली बार visible light LED आयी तथा इसे holonyak jr के द्वारा develop किया गया जब वे जनरल electrical मे काम कर रहे थे. उस्के बाद holonyak के एक student M. George Crawford ने yello LED को सबसे पहले बताया ओर उन्होंने red और red-orange और red light के output को factor of 10 मे बड़ा दिया जो उस समय बहुत बड़ी कामयाबी थी।
Advantages of LED light:-
1. LED को चलाने के लिए बहुत ही कम voltage और current जरुरत पड़ती है।
2. यहाँ total power output बहुत हो कम होता है।
3. यहाँ response time बहुत ही कम होता है।
4. ये device को कोई भी heating और warm-up time की जरुरत नहीं होती है।
5. इनकी size बहुत ही छोटी होती है और ये lightweight होता है।
6. इनकी construction बहुत ही rugged होती है और इसलिए ये shock और vibrations को सहन कर सकती है.।
Disadvantages of LED:-
1. यदि इस पर थोडा सा भी अधिक voltage और current का इस्तमाल किया जाये तब ये आसानी से ख़राब हो सकती है|
2. LED screens हमारे आंखों को नुकसान पहुचाती है।
1 thought on “LED kya hai?”