HTML Interview Questions in Hindi
Hello दोस्तों ehindilearning मे आपका फिर से स्वागत है, आज के इस Article के माध्यम से हम HTML Interview Questions in Hindi के बारे मे जानंगे, जिसमे हम HTML Interview मे पूछे जाने वाले Interview Questions के बारे मे जानेंगे।
What is HTML in Hindi?[ultimate-faqs post_count=’1′ ]
HTML का पूरा नाम Hyper Text Markup Language है। यह World Wide Web की language है। यह एक standard text formatting language है जिसका इस्तेमाल web पर pages को create और display करने के लिए किया जाता है। यह text को अधिक dynamic और interactive बनाती है।
What is Hyper Text in Hindi[ultimate-faqs post_count=’2′ ]
हाइपर टेक्स्ट का मतलब होता है text के अंदर text यानि कि किसी text के अंदर जब कोई लिंक add किया जाता है तो उसको hyper text बोल जाता है। आपने अक्सर देखा होगा कुछ text ऐसे होते है जिनको क्लिक करने पर एक नया page खुलकर हमारे सामने आ जाता है इसको ही Hyper Text बोला जाता है।
What is Markup Language in Hindi[ultimate-faqs post_count=’3′ ]
मार्कअप लैंग्वेज एक computer language होती है जिसका इस्तेमाल text documents मे layout को apply करने और conventions formatting के लिए किया जाता है। Markup Language किसी भी text को ज्यादा interactive और dynamic बनाती है।
What are Tags in HTML?
HTML tags मुख्यतः तीन चीजों से बने होते है, opening tag, content and ending tag, HTML documents मे दो चीजे शामिल होती है content और tag जब भी web browser किसी HTML document को पढ़ता है तो वह इसे ऊपर् से नीचे और बाये से दाहिने की तरफ पढ़ता है।
एचटीएमएल (HTML) tag का इस्तेमाल HTML document को create करने के लिए किया जाता है।
What is Formatting in HTML?
HTML formatting फॉर्मैट की एक process होती है जिसकी मदद से text को better look और feel प्रदान की जाती है। यह text को bold, italicized, underlined बनाने के लिए अलग tags का इस्तेमाल करता है।
Also Read:- DBMS Interview Questions in Hindi – Database Management…
HTML मे कितने प्रकार की Headings होती है?
HTML मे 6 प्रकार की headings होती है जो <h1> से <h6> तक होती है जिनका सबका अलग अलग text size होता है।
- <h1>Heading no. 1</h1>
- <h2>Heading no. 2</h2>
- <h3>Heading no. 3</h3>
- <h4>Heading no. 4</h4>
- <h5>Heading no. 5</h5>
- <h6>Heading no. 6</h6>
इसमे <h1> का आकार सबसे बड़ा और <h6> का आकार सबसे छोटा होता है।
What is Image Map in Hindi?
Image Map आपको एक ही image का उपयोग करके कई अलग-अलग web pages से लिंक करने देता है। आप उन images में आकृतियों को परिभाषित कर सकते हैं जिन्हें आप एक image mapping का हिस्सा बनाना चाहते हैं।
Html में Void Elements क्या होते हैं?
जिन HTML element के पास enclosing tag नहीं होते है और जिनको close करने की आवश्यकता नहीं होती है void elements कहलाते है।
इसे पढ़े- HTML के MCQ हिंदी में
What is difference between <figure> Tag and <img> Tag in Hindi?
<figure> टैग self-contained content जैसे diagram, images और code snippets को specify करता है। <figure> tag का प्रयोग image के content जैसे image और image caption को organize करने के लिए किया जाता है।
<img> टैग का इस्तेमाल picture को HTML document मे embed करने के लिए किया जाता है।
What is difference between Cell Spacing and Cell Padding?
Cell Spacing दो consecutive cells के बीच gap होता है लेकिन (but) Cell padding दो cell के border के text के मध्य gap होता है।
What is ‘Class’ attribute in HTML?
Class Attribute का इस्तेमाल HTML element के लिए class को specify करने के लिए किया जाता है। HTML मे multiple elements की same class value हो सकती है।
अगर आपको Table मे Tabular format मे HTML data को display करना हो तो आप किन HTML Tags का इस्तेमाल करेंगे?
<table>
For defining a table. (table को define करने के लिए)
<caption>
For mentioning a caption to the table. (Table मे caption को mention करने के लिए)
<tr>
For defining a row in a table. (table मे row को define करने के लिए)
<td>
For defining a cell in a table. (Table मे cell को define करने के लिए)
<th>
For defining a header cell in a table. (table मे header को define करने के लिए)
<tbody>
For grouping the body’s content in a table. (table मे जो भी content डालना है उसको डिफाइन करने के लिए)
<col>
For specifying the column properties for each column of the table. (प्रत्येक table के लिए column properties को specify करने के लिए)
Html में Anchor Tag क्या है?[ultimate-faqs post_count=’4′ ]
HTML मे Anchor Tag का इस्तेमाल दो section, web pages या website template को link करने के लिए किया जाता है।
Html में White Space क्या है?
यह Space character का empty sequence होता है, इसको HTML मे single space character के रूप मे consider किया जाता है।
Image Mapping मे alternate text का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
इमेज मैपिंग मे alternate text का इस्तेमाल confusion को दूर करने के लिए और यह hotspots के बारे मे स्पष्ट जानकारी दे देता है। इसकी मदद से प्रत्येक hotspot link पर descriptive text को apply किया जा सकता है।
What are Applets in Hindi?
Applets छोटे प्रोग्राम होते है, यह web pages के साथ embed होते है जिसकी मदद से animation, information processing और computation को perform किया जा सकता है। applets को java language की मदद से लिखा जाता है।
Also Read:- Important Java Interview Questions in Hindi – ehindilearning explained..
What is Semantic HTML in Hindi?
Semantic HTML एक coding style होती है।
Bowser Page मे copyright symbol को कैसे insert करते है?
ब्राउजर पेज मे copyright symbol को insert करने के लिए copy; or © का इस्तेमाल करते है।
HTML मे nested webpage कैसे create करते है?
Nested webpage को create करने के लिए iframe HTML का इस्तेमाल किया जाता है। दूसरे शब्दों मे कहे तो यह एक webpage के अंदर दूसरे webpage को represent करने के लिए किया आता है।
What is Style Sheet?
Style Sheet का इस्तेमाल consistent, transportable और well-designed स्टाइल शीट बनाने के लिए किया जाता है। हम इन templates को विभिन्न web pages पर इस्तेमाल कर सकते है। यह markup language मे लिखे गए document की look और format को describe करता है।
क्या web page पर multi color text को create किया जा सकता है?
हाँ वेब पेज पर multi color text को बनाया जा सकता है। web page पर multi color text को create करने के लिए <font color =”color”> </font> को follow करना है।
क्या bullet का रंग बदलना संभव है?
बुलेट का रंग हमेशा list के पहले text का रंग होता है। इसलिए, यदि आप बुलेट का रंग बदलना चाहते हैं, तो आपको टेक्स्ट का रंग बदलना होगा।
Span Tag का क्या काम होता है?
इसका इस्तेमाल Text को color करने, text मे background को add करने, किसी भी color text को highlight करने के लिए किया जाता है।
What are the entities in HTML?
HTML मे entities character का इस्तेमाल reserved character को replace करने के लिए किया जाता है। आप entities की मदद से उन character को भी replace कर सकते है जो keyboard मे मौजूद नहीं है।
HTML की मदद से कौन कौन सी विभिन्न प्रकार की Audio Files को Play किया जा सकता है?
HTML 5 की मदद से निम्नलिखित audio files को play किया जा सकता है:-
Mp3
WAV
Ogg
क्या Hyperlink को केवल Text पर ही apply किया जा सकता है?
Hyperlink को Text और Image दोनों पर अप्लाइ किया जा सकता है।
Html में marquee क्या है?
इसका इस्तेमाल web page मे text को scroll करने की लिए किया जाता है। यह web page मे text या image को automatically ऊपर, नीचे, दाए या बाये scroll करने का काम करता है।
How to create new HTML element?
HTML मे नया element बनाने के लिए निम्नलिखित steps को follow करें:-
1 2 3 | <script> document.createElement﴾”myElement”﴿ </script> |
इसको HTML की मदद से निम्न प्रकार से भी बनाया जा सकता है:-
1 | <myElement>hello ehindilearning!</myElement> |
Is the <!DOCTYPE html> tag considered as a HTML tag?
नहीं, <!DOCTYPE html> कोई HTML Tag नहीं है। इसका इस्तेमाल web browser को HTML page के बारे मे instruct करने के लिए किया जाता है।
What is HTML SVG in Hindi?
HTML SVG का इस्तेमाल Two Dimensional Vector और Raster Graphics को describe करने के लिए किया जाता है। SVG images और उनके behavior को XML Text files मे define किया जाता है।
What is Button Tag?
Button Tag का इस्तेमाल HTML 5 मे किया जाता है। इसका इस्तेमाल web page मे HTML के अंतर्गत clickable button क्रीऐट करने के लिए किया जाता है। इस Tag की मदद से Submit और Reset button को create किया जा सकता है।
1 | <button name=”button” type=”button”>Click Here</button |
HTML के द्वारा Support किए जाने वाले media types और format कौन कौन से है?
- Images– png, jpg, jpeg, gif, apng, svg, bmp, BMP ico, png ico
- Audio– MIDI, RealAudio, WMA, AAC, WAV, Ogg, MP3, MP4
- Video– MPEG, AVI, WMV, QuickTime, RealVideo, Flash, Ogg, WebM, MPEG-4 या MP4
HTML मे कितने प्रकार की CSS Types को include किया जा सकता है?
Inline CSS का इस्तेमाल small context को style करने के लिए किया जाता है।
External Style Sheet का इस्तेमाल तब किया जाता है जब style को बहुत सारे pages पर apply किया जाता है, इन pages को link करने के लिए <link> का इस्तेमाल किया जाता है।
Internal Style Sheet का इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी single document की कोई unique style होती है।
What is difference between progress and meter tag?
Progress Tag का इस्तेमाल किसी task की progress को represent करने के लिए किया जाता है जबकि Meter Tag का इस्तेमाल दिए गए range के अंदर data को measure करने के लिए किया जाता है।
Conclusion
आज के इस Article के माध्यम से हमने HTML Interview Questions के बारे मे जाना। आशा है कि आपके लिए यह Article helpful रहा होगा, अगर आपको इससे संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमसे कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते है।