How to make mobile friendly blog post in Hindi – blogging tips in hindi..

How to make mobile friendly blog post in Hindi

अगर आप mobile device पर अपनी website/blog की visibility को बढ़ाना चाहते है या आप अपने blog को mobile friendly बनाना चाहते है तो इसके लिए केवल अपने blog के design को ही केवल mobile friendly बनाना काफी नहीं है, इसके लिए इसमे feed होने वाला content की भी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।

आप अपनी website की visibility को mobile मे आसानी से बढ़ाना चाहते है तो content पर ज्यादा ध्यान दीजिए। हमेशा एक बात रखिए Content is King, आपके द्वारा डाला गया कंटेन्ट ही आपके blog को describe करता है।

जब आप अपने blog को एक responsive design देते है तो definitely यह mobile friendly test को pass तो कर लेगा लेकिन अगर आपके blog मे मौजूद content mobile friendly नहीं है तो आपके blog को rank करने मे बहुत समय लग सकता है और हो सकता है वो कभी रैंक ही ना करे और mobile मे blog page load होने मे भी दिक्कत हो।

एक mobile friendly blog उस blog को कहा जाता है जिसमे responsive mobile friendly design के साथ साथ content भी mobile device के लिए optimize हो उस blog मे मौजूद image, text, videos और slideshows सब optimize होने चाहिए क्योंकि इन सब से मिलकर ही एक content/blog post बनती है।

अगर आपका blog अच्छी तरह से mobile पर फिट होता है अर्थात आपके blog का design पूरी तरह से mobile friendly नहीं है तो आपके blog को mobile friendly नहीं कहा जा सकता है।

 

आपको mobile friendly content पर इतना ध्यान क्यों देना चाहिए?

अगर आप एक blog को run करते है तो क्या आपने उसमे लिखी हुई blog post पर visitor ratio देखा है? जब आप अपने blog के लिए content लिखकर उसे blog पर डालते है तो माना जब उसमे अगर 10 visitor आते है तो उसमे से 8 visitor अपने mobile device के माध्यम से विज़िट करते है अब आप समझ सकते है आपके द्वारा बनाए गए content का mobile devices के लिए optimize होना कितना जरूरी है।

 

अपने Content को visitors के समझने के लिए आसान कैसे बनाए?

जब कोई आपके blog पर आपके द्वारा बनाए गए content को consume करने आता है तो आपके content को consume करते समय प्रत्येक visitor की approach या पढ़ने का नजरिया अलग अलग होता है।

जब भी आप कोई content लिखते है तो उस content की heading आपके content का महत्वपूर्ण भाग होती है क्योंकि यह आपके content को आसान और कम शब्दों मे describe करती है जिससे कोई भी visitor समझ पाता है कि आपका content किस बारे मे है।

Also Read:- Blogging se paise kaise kamaye? – How to Make Money Online….

 

Blog post की Summary या Conclusion

अब जब आप अपने content को पूरी तरह से लिख लेते है तो आपका सबसे last step होता है उस content को summarize करना या आपके द्वारा लिखे गए blog post/content का conclusion क्या है? अगर किसी visitor ने आपका content पूरा नहीं पढ़ा है तो वह आपके conclusion को पढ़ कर आपकी blog post को आसानी से समझ सकता है।

 

Your full blog post

कोई भी user आपके blog पर तभी रुकता है जब उसे आपके द्वारा लिखा गया content पसंद आता है या वह आपके द्वारा लिखी गई blog post को आसानी से समझ पाता है इसलिए आपको अपने content को user friendly तरीके से लिखना चाहिए ताकि user उसे आसानी से समझ पाए।

 

Optimize content for easy reading

अगर आप बहुत बड़ा content लिखते है लेकिन वह content किसी भी user के समझ मे नहीं आता है तो उस content को लिखने का कोई फायदा नहीं है। जब आप कोई content या blog post लिखते है तो वह well structured और easily readable होना चाहिए जिससे कोई भी user उसे आसानी से समझ पाए।

 

Title को आसान भाषा मे लिखना चाहिए

जब आप किसी भी Article का Title लिखते है तो वह mobile friendly होना चाहिए जिससे कोई भी user उसे आसानी से समझ पाए। आपके द्वारा लिखा गया Title ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए क्योंकि ज्यादा बड़ा title कोई भी user पढ़ना नहीं चाहता है और ना ही वह title गूगल सर्च मे पूरा दिखाई देता है इसलिए आपके Title 5 या 6 words होने चाहिए।

कोई भी user आपके blog post/content पर तभी click करता है जब वह आपके blog post के title को समझता है इसलिए content का title एक महत्वपूर्ण भाग है अगर आप अपने title की usability को check करना चाहते है तो इसके लिए अलग अलग tools भी मौजूद है।

 

Utilize Paragraph

अब जिस तरह से आप एक well organized title बनाते है ठीक उसी तरह से आपको एक well organized content बनाना है। आपको content की quantity से ज्यादा quality पर ध्यान देना चाहिए। आपके द्वारा लिखे गए content की आपको प्रत्येक point को समझना चाहिए और content ऐसा ही जिसे user आसानी से समझ पाए और अपने mobile पर आसानी से पढ़ सके।

अगर आप एक अच्छे content writer बनना चाहते है तो आपको short content लिखने की practice होनी चाहिए जिससे आप अपनी प्रत्येक बात आसानी से काम शब्दों मे describe कर सके।

 

आसान शब्दों का इस्तेमाल

जब आप कोई ब्लॉग पोस्ट लिखते है तो आपको उसमे आसान से आसान शब्दों को इस्तेमाल करना चाहिए आपको अपने content मे ज्यादा कठिन शब्दों का इस्तेमाल नही करना चाहिए। अगर आप अपने content को आसान शब्दों मे describe करते है तो यह user को पढ़ने के लिए आसान होता है।

 

Images का इस्तेमाल

जब भी आप कोई blog post या content लिखते है तो इसमे image का महत्वपूर्ण उपयोग होता है। images की मदद से कोई भी user ब्लॉग पोस्ट को आसानी से समझ पाता है।

Also Read:- What is Blogging How to Start Blogging in Hindi – ब्लॉगिंग…

 

Conclusion

जब भी आप कोई भी content लिखते है तो आपको उसमे जरूरतों के आधार पर improvement करते रहना चाहिए। आशा है कि आपको यह blog post हेल्पफुल रही होगी अगर आपको इससे संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमसे comment के माध्यम से पूछ सकते है। अगर आपको यह blog post पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिए।

2 thoughts on “How to make mobile friendly blog post in Hindi – blogging tips in hindi..”

Leave a Comment