How to change photo in Aadhar Card – आधार कार्ड मे फोटो कैसे बदले..

यह समस्या अधिकतर लोगों की होती है जिनके पास आधार कार्ड है उनकी हमेशा यह शिकायत रहती है कि उनके आधार कार्ड मे उनकी फोटो (Photo in Aadhar) अच्छी नही है जिस कारण कई बार वो लोग अपना आधार दूसरे लोगों को दिखाने से भी इनकार कर देते है।

हम सभी जानते है कि आजकल आधार कार्ड का इस्तेमाल लगभग सभी जगह होने लगा है हमारे बहुत सारे काम आधार कार्ड की वजह से पूरे नही हो पाते है अब जब लगभग सभी जगह आपको अपनी फोटो का इस्तेमाल करना है लेकिन उसमे आपको अपनी फोटो अच्छी नही लगती है, तो आप उसे बदल भी सकते है।

आज के इस Article मे हम जानने वाले है कि कैसे आप Aadhar Card मे अपनी फोटो को चेंज कर सकते है अब इस Article को पूरा पढ़ने के बाद आप अपने Aadhar Card मे अपनी मनपसंद फोटो लगा पाएंगे।

 

What is Aadhar Card in Hindi (आधार कार्ड क्या है?)

आधार 12 अंको की एक निजी विशिष्ट संख्या है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, भारत सरकार की ओर से सभी भारतीय निवासियों को जारी करता है। यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा। भारतीय डाक द्वारा प्राप्त और UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-आधार दोनों ही समान रूप से मान्य हैं।

कोई भी व्यक्ति जो भारत का निवासी हो और जो UIDAI द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करता हो, वह आधार के लिए नामांकन करवा सकता है चाहे उसकी age और gender कुछ भी हो। प्रत्येक व्यक्ति केवल एक बार नामांकन करवा सकता है।

आधार संख्या प्रत्येक व्यक्ति की जीवनभर की पहचान है। आधार संख्या से आपको बैंकिंग, मोबाईल फोन कनेक्शन और सरकारी व गैर-सरकारी सेवाओं की सुविधाएं प्राप्त करने में सुविधा होगी।

Also Read:- What is KYC in Hindi – KYC क्या है जाने पूरी जानकारी

 

How to change photo in Aadhar card Step by Step (आधार कार्ड मे फोटो कैसे बदले)?

  1. सबसे पहले आपको Aadhar Card की official website (uidai.gov.in) पर जाना है।
  2. अब आपको Get Aadhar वाले सेक्शन पर click करना है।
  3. इस पर click करने के बाद Enrollment Form या Correction/Update Form को download कर लेना है।
  4. जब यह form download हो जाता है तो इसके बाद आप इसका print निकाल लीजिए।
  5. अब इस form मे आपकी जो भी details मांगी जाती है वह बाहर दीजिए और इसे Enrollment Center मे बैठे अधिकारी के पास जमा कर दीजिए।
  6. इसके बाद वहाँ पर मौजूद अधिकारी आपकी Live Photo लेगा।
  7. अब जब यह Process पूरी हो जाती है तो इसके बाद आपको इन सभी कामों के लिए Enrollment Centre मे 50 रुपये फीस जमा करनी है।
  8. इसके बाद आपको एक Acknowledgement Slip मिलेगी जिसमे आपका Request Number (URN) होगा।
  9. इस नंबर की मदद से आप अपने आधार कार्ड मे होने वाले update status को देख सकते है।
  10. अब जब आपकी details update हो जाती है तो आपको मैसेज के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा आप इसे URN के माध्यम से भी देख सकते है।
  11. एक बार आपकी Photo Update हो जाती है तो फिर आप इसे Online Download कर सकते है।
  12. अगर आप आधार एन्रोल्मन्ट सेंटर जा रहे है और आप सोच रहे है कि आपको आधार मे अपनी फोटो बदलने के लिए घर से फोटो ले जाने की जरूरत पड़ेगी तो उनकी आपको कोई जरूरत नही होती है Aadhar Enrollment Centre मे आपकी live photo ली जाएगी।
  13. Aadhar Photo Update की इस process मे Usually 15 दिन तक का समय लगता है लेकिन कुछ conditions मे यह time period अधिक भी हो सकता है।

 

अगर आपको आधार कार्ड मे फोटो को update करने यह process थोड़ा complicated लग रही है तो आप इसको थोड़ा और आसान बना सकते है जिसके लिए आपको सिर्फ Aadhar Enrollment Centre पर जाना है और वहाँ पर आपकी एक live photo ले ली जाएगी और आपको Acknowledgement Slip प्रादन कर दी जाएगी:-

  1. इसके लिए सबसे अपने browser पर aadhar की website पर जाइए।
  2. Aadhar की website पर जाने के बाद Book An Appointment पर click कीजिए।
  3. अब आपको इसमे कुछ details पूछी जाएंगी आपको वो सभी भर देनी है।
  4. आपको आपके नजदीक के Enrollment Centre मे Appointment Date प्रदान कर दी जाएगी।
  5. अब आपसे जो 50 रुपये फीस ली जाती है आप चाहे तो उसे online ही जमा कर सकते है।
  6. आप आपको दी गई date पर Aadhar Centre पर जाइए और आप अपनी फोटो बदलवा सकते है।

Book Appointment :- Click Here

Also Read:- Privatisation of LIC in hindi – LIC का निजीकरण

 

Conclusion

आज के इस Article के माध्यम से आपने जाना कि कैसे आप आधार कार्ड मे से अपनी फोटो को अपडेट कर सकते है अगर आप भी अपको भी अपने आधार कार्ड की पुरानी फोटो पसंद नही आती है तो आप इन Steps को follow करके आधार कार्ड मे अपनी फोटो को update कर सकते है।

अगर आपको यह Article पसंद आया हो तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ जरूर share कीजिए जो आधार कार्ड मे फोटो बदलना चाहते है लेकिन वो नही जानते है कि आखिर कैसे आधार कार्ड से अपनी पुरानी फोटो को update किया जाए।

आपको और भी कोई सवाल पूछना हो तो या आपको इस Article से related कोई भी सवाल हो तो आप comment के माध्यम से हमसे सवाल पूछ सकते है।

Leave a Comment