What is Domain and How to Buy Domain in Hindi – डोमेन…

Hello  दोस्तों क्या आप एक Website बनाना चाहते है? अगर आप Website बनाना चाहते है तो आप जानते है होंगे कि इसके लिए आपको Domain और Hosting की जरूरत होती है। अगर आप नहीं जानते है कि Website बनाने के लिए Domain और Hosting कैसे लेनी है तो आपको यह वाला Article जरूर पढ़ना चाहिए:-

How to Buy Domain and Hosting in Hindi – डोमेन और होस्टिंग…

अब आप इस Article को पढ़कर समझ गए होंगे कि Domain और Hosting कैसे खरीदी जाती जाती है। आज के इस Article के माध्यम से हम जानेंगे कि Domain कहा से लिया जाए अगर आप एक Website बनाते है तो आपके सामने सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि Domain कहाँ से लिया जाए।

ऐसे बहुत सारे Platform है जहां पर आप अपनी Website के लिए Domain ले सकते है आज के इस Article मे हम हम आपको ऐसे ही कुछ मुख्य प्लेटफॉर्म के बारे मे बताएंगे जहां से आपको अपनी Website के लिए Domain बहुत ही अच्छी Price मे मिल जायेगे और उन Platform से Domain लेने के बाद आपको बाद मे किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

अगर हम Website बनाने के बारे मे सोचते है तो हमारे सामने सबसी बड़ी समस्या यही होती है कि Domain और Hosting कैसे और कहाँ से ली जाए। मैं आपको इस बारे मे इसलिए बात रहा हूँ क्योंकि जब शुरुआत मे मैंने Website बनाई थी तो मुझे भी इस Problem का सामना करना पड़ा था।

इस Article को लिखने के पीछे मेरा यही उद्देश्य है कि आप अगर एक Website बनाना चाहते है तो आपको मेरी तरह दिक्कतों का सामना न करना पड़े। आज के इस Article के माध्यम से मैं आपको ऐसे Platform के बारे मे बताऊँगा जिनकी Domain Pricing और Customer Service भी अच्छी है।

अपनी Website के लिए Domain लेने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि Domain क्या होता है?

 

What is Domain in Hindi

जब आप कोई Website बनाते है तो Domain आपकी Website का Address होता है जो कि .com, .net, .org, .in, और भी बहुत सारे Form मे हो सकता है। Domain के माध्यम से ही आपके Hosting Server को Identify किया जा सकता है।

Domain इंटरनेट पर आपकी Website का Address होता है जिसकी मदद से Visitors आपकी Website मे आते है या आपकी Website को देख सकते है।

जब आप अपनी Website के लिए Domain Name लेते है तो Domain Name Provider के द्वारा आपको एक Unique नाम Provide करवाया जाता है क्योंकि हम पहले ही जा न चुके है कि यह Internet पर किसी भी Website का Address होता है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति आपकी Website पर आता है।

माना कोई आप या कोई अन्य व्यक्ति ehindilearning.com को Search करते है तो ऐसा Possible नहीं है कि इसी नाम से किओ दूसरा Domain भी हो इसलिए जब आप किसी भी Search Engine म एस Website का नाम Search करेंगे तो आपको Internet पर इस नाम से यही वेबसाईट मिलेगी।

यह बात आप तब और अच्छी तरह से समझेंगे जब आप अपनी Website के लिए Domain को Purchase करेंगे। उदाहरण के लिए माना आप Domain को Purchase करने के लिए कोई नाम डालते है और वह नाम पहले से ही use मे है तो आपको वह Domain Name नहीं मिल पाएगा आपको Website दूसरे Domain Name से बनानी पड़ेगी।

अब तक आप समझ ही गए होंगे कि Domain इंटरनेट पर आपकी Website का Address होता है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति आपकी Website पर पहुच पाता है और आपकी Website के नाम को याद रख सकता है।

Also Read:- What is Grammarly in Hindi – ग्रामरली का इस्तेमाल कैसे करते है?..

How to Buy Domain from GoDaddy in Hindi (GoDaddy से Domain कैसे खरीदे?)

अगर GoDaddy की बात करे तो यह India मे सबसे Popular Platform है जहां पर लोग अपनी Website के लिये Domain Name Purchase करते है आपको अब मैं Step-by-Step बताऊँगा कि GoDaddy से Domain कैसे खरीदें यह बहुत ही आसान है। चलिए जानते है कि GoDaddy से Domain कैसे खरीदे?

 

  • सबसे पहले अपने Smartphone या Computer मे Browser ओपन कीजिए।
  • Browser ओपन करने के बाद Search Box मे GoDaddy लिखकर Search कीजिए।
  • GoDaddy सर्च करने के बाद आपके सामने Search Result दिखाई देंगे आपको GoDaddy की Official Website को Open करना है।
  • अब आपके सामने का Domain Name को Search करने का Option दिखाई देगा।
  • इस Option पर Click करने के बाद आपके सामने Domain Name को Search करने के लिए Search Box दिखाई देगा।
  • अब आपने जो भी नाम सोच के रखा है उस नाम को Search कीजिए अगर यह नाम Available होगा तो आप उस नाम को Purchase कर सकते है।
  • अगर यह नाम Available नहीं है तो आपको कोई दूसरा नाम Search करके Purchase करना पड़ेगा।
  • जब अब आपको Domain Name मिल जाता ही तो इसके बाद आपको Add To Cart के option पर click करना है।
  • अब आपको यहाँ पर Continue to Cart का Option दिखाई देगा उस पर Click कर दीजिए।
  • अब आपके सामने Domain को आप कितने सालों के लिए Purchase करना चाहते है उसका Option दिखाई देगा। आप Domain को कितने सालों के लिए Purchase करना चाहते है यह Select कर लीजिए और Proceed to Checkout बटन पर click कर दीजिए।
  • Proceed to Checkout पर Click करने के बाद आपके सामने नया Page ओपन होगा जिसमे आपको GoDaddy मे Account बनाना पड़ेगा।
  • अगर आपका पहले से ही GoDaddy मे Account है तो Sign in पर Click कीजिए अगर आपका GoDaddy मे Account नहीं है तो आपको Create New Account पर Click करना है और आपसे जो जो Details मांगी जाती है उन्हे Fill कर दीजिए।
  • इन Details को भरने के बाद आपको Continue पर Click करना है
  • Continue पर Click करते ही आपके सामने नया Page ओपन होगा जिसमे आपको Billing Information को Fill करना होता है जिसमे आपकी Address और Contact Details मांगी जाती है।
  • Billing Information भरने के बाद आपको अब Domain Name के लिए Payment करनी है इसके लिए आपको Payment Method सिलेक्ट करनी है कि आप किस Method से Payment करना चाहते है।
  • Payment पूरी हो जाने के बाद आपको Domain Name मिल जाएगा जिसकी Details आपको Email के माध्यम से भी दे दी जाएंगी।

GoDaddy से Discount Price मे Domain Name खरीदने के लिए यहाँ पर click कीजिए:-

 

How to Buy Domain from BigRock in Hindi (BigRock से Domain कैसे खरीदें?)

BigRock भी GoDaddy की तरह ही India मे बहुत ही Popular Platform है। चलिए जानते है कि BigRock से Domain कैसे खरीदे?

 

  • सबसे पहले आपको अपने Smartphone या Laptop मे Browser ओपन करना है।
  • Browser ओपन कर लेने के बाद आपको Search Box मे BigRock लिखकर Search करना है।
  • अब आपके सामने Search Result दिखाई देंगे आपको BigRock की Official Website मे जाना है।
  • अब यहाँ पर आपको Domain Name Search करने के लिए Box मिलेगा।
  • इस Search Box मे आपको जो नाम आप अपनी Website का चाहते है वो नाम Search करना है।
  • Search करने पर अगर वह नाम Available होगा तो वह आपको दे दिया जाएगा यदि वह नाम पहले से ही किसी और के द्वारा ले लिया गया है तो आपको कोई दूसरा नाम Search करना पड़ेगा।
  • Domain Name यदि उपलब्ध है तो अब आपको Add बटन पर Click करना है। Add बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Checkout बटन पर Click करना है।
  • अब आपके सामने नया Page ओपन होगा जिसमे आपके द्वारा चुनी गई Services को दिखाया गया होगा उसमे कुछ Services अपने आप Select हो जाती है अगर आपको उनकी जरूरत नहीं है तो उनको Remove कर दीजिए और Proceed to Payment पर Click कर दीजिए।
  • आपको यहाँ पर BigRock मे अपना Account बनाना पड़ेगा अगर आपका पहले से ही BigRock मे Account है तो Login कर लीजिए अगर नहीं है तो आपको यहाँ पर नया Account बनाना पड़ेगा।
  • अब आपको Payment Method को Select करना है आप किस Method से Payment करना चाहते है।
  • Payment पूरी हो जाने के बाद वह Domain आपका हो गया है जिसके लिए आपको एक Congratulation का Message भी Show होगा और आपको आपके Email पर सारी Details भेज दी जाएगी।

BigRock से Discount Price मे Domain Name खरीदने के लिए यहाँ पर click कीजिए:-

Click Here

 

Conclusion

आज के इस article के माध्यम से हमने आज के How to Buy Domain from GoDaddy and BigRock in Hindi  के बारे मे विस्तार से जाना। आशा है कि यह article आपके लिए helpful रहा होगा। अगर आपको यह article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिए।

आप हमे comment के माध्यम से सुझाव दे सकते है। आप हमे email के माध्यम से follow भी कर सकते है जिससे कि हमारी नई article की जानकारी आप तक सबसे पहले पहुचे आप email के माध्यम से हमसे question भी पूछ सकते है।

2 thoughts on “What is Domain and How to Buy Domain in Hindi – डोमेन…”

Leave a Comment