Hello दोस्तों आज के इस Article मे हम जानेंगे How to Buy Domain and Hosting in Hindi (Domain और Hosting कैसे खरीदे?) के बारे मे जानने वाले है।
बहुत सारे लोग होते है जो एक Website बनाना चाहते है लेकिन (But) उनको मालूम नहीं होता है कि Domain और Hosting को कैसे और कहाँ से खरीदना है?
अगर आप भी Website या Blog बनाने के बारे मे सोच रहे है और आप नहीं जानते है कि Domain और Hosting कहाँ से खरीदे?
तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि आज के इस Article मे हम जानेंगे How to Buy Domain and Hosting in Hindi (Domain और Hosting कैसे खरीदे?) जिसके बाद आप आसानी से अपनी Website को बना पाएंगे।
What is Domain in Hindi
जब आप कोई Website बनाते है तो Domain आपकी Website का Address होता है जो कि .com, .net, .org, .in, और भी बहुत सारे Form मे हो सकता है।
Domain के माध्यम से ही आपके Hosting Server को Identify किया जा सकता है। Domain इंटरनेट पर आपकी Website का Address होता है जिसकी मदद से Visitors आपकी Website मे आते है या आपकी Website को देख सकते है।
जब आप अपनी Website के लिए Domain Name लेते है तो Domain Name Provider के द्वारा आपको एक Unique नाम Provide करवाया जाता है क्योंकि हम पहले ही जान चुके है कि यह Internet पर किसी भी Website का Address होता है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति आपकी Website पर आता है।
माना कोई आप या कोई अन्य व्यक्ति ehindilearning.com को Search करते है तो ऐसा Possible नहीं है कि इसी नाम से कोई दूसरा Domain भी हो इसलिए जब आप किसी भी Search Engine मे इस Website का नाम Search करेंगे तो आपको Internet पर इस नाम से यही वेबसाईट मिलेगी।
यह बात आप तब और अच्छी तरह से समझेंगे जब आप अपनी Website के लिए Domain को Purchase करेंगे।
उदाहरण के लिए माना आप Domain को Purchase करने के लिए कोई नाम डालते है और वह नाम पहले से ही use मे है तो आपको वह Domain Name नहीं मिल पाएगा आपको Website दूसरे Domain Name से बनानी पड़ेगी।
अब तक आप समझ ही गए होंगे कि Domain इंटरनेट पर आपकी Website का Address होता है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति आपकी Website पर पहुच पता है और आपकी Website के नाम को याद रख सकता है।
कुछ Domain Providers की List:-
1:- Domain.com
2:- GoDaddy.com
3:- BigRock.com
4:- NameCheap.com
5:- BlueHost.com
6:- HostGator.com
Also Read:- What is Domain Name System in Hindi – DNS क्या है?..
What is Hosting in Hindi
अब जब आप Website बनाते है तो आप उस Website मे कुछ न कुछ Data को जरूर Upload करेंगे तो आप जो यह Data अपनी Website मे Upload करते है आपने कभी यह सोचा है की आखिर यह कहाँ पर Store होता है जिसकी मदद से पूरी दुनिया मे लोग कही पर भी आपके Content को देख सकते है।
जब आप Hosting लेते है तो वह इसलिए होती है जिसमे आपके Website मे Upload होने वाले सारे Content को Store किया जाता है जिसकी मदद से दुनिया मे काही भी मौजूद व्यक्ति उस Content को अपनी Device पर देख सकता है।
अगर सरल शब्दों मे कहे तो Hosting आपके Website के लिए Internet पर Online Data Storage होती है जिसकी मदद से पूरी दुनिया मे कही पर भी मौजूद व्यक्ति आपकी Website को Access कर सकता है।
जब आप Hosting लेते है तो आपको बहुत प्रकार के Data Storage Space के Option मिलते है जो 500 MB से लेकर Unlimited तक होते है अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपनी Website पर कितने Content Upload करते है।
Web Hosting भी बहुत प्रकार की होती है इसे जब आप अपनी Website के लिए Choose करेंगे तो आपको जो Plan पसंद आता है आप उस Plan को Choose कर लीजिए। आपको अलग अलग Plans के लिए पैसे भी उसी हिसाब से देने होते है जो कि Plans के हिसाब से कम या ज्यादा होते है।
Hosting Providers की list:-
- GoDaddy Hosting
- Digital Ocean
- Hostinger
- Hostgator
- BlueHost
- WPX Hosting
Also Read:- What is Grammarly in Hindi – ग्रामरली का इस्तेमाल कैसे करते है?..
आज के इस Article मे हम HostGator से Hosting और Domain लेने के बारे मे जानने वाले है अगर आप किसी और भी Platform से Domain और Hosting लेने के बारे मे जानना चाहते है तो आप हमे बता सकते है कि आप किस Platform पर Domain और Hosting खरीदने के बारे मे जानना चाहते है। तो चलिए शुरू करते है:-
How to Buy Domain and Hosting in Hindi
- सबसे पहले HostGator की Website को Open कीजिए। Official Website पर जाने के लिए यहाँ पर Click कीजिए।
- सबसे ऊपर आपको Web Hosting का Option दिखाई देगा उस पर Click कीजिए।
- आपके सामने तीन Plans दिखाई देंगे आपको जो Plan पसंद आता है उस Plan पर Click कीजिए।
- आप जब किसी Plan को Choose कर लेंगे तो आपके सामने Sign Up करने के लिए Option दिखाई देगा।
- Sign up Now पर Click कीजिए और आपके सामने Domain खरीदने के लिए भी Option दिखाई देगा।
- अब आपको जो Domain Name चाहिए उस Domain Name को enter कीजिए अगर वह Available है तो आपके सामने Registration Period दिखाई देगा।
- आप जितने Time Period के लिए Domain को लेना चाहते है उस Plan को Select कर लीजिए आपको आपके चुने हुए Plan के हिसाब से Payment करना है।
- अगर आपका चुना हुआ नाम पहले ही चुन लिया गया है तो आपको दूसरा नाम चुनना पड़ेगा और उस नाम को Purchase करना पड़ेगा।
- अब Domain Registration के Plan को चुनने के बाद आप जब Page को Scroll करेंगे तो आपको Hosting Plan दिखाई देगा।
- आपको जो Hosting Plan पसंद आता है उस Hosting Plan को चुन लीजिए।
- अब इसके बाद आपको Billing Information को fill करना पड़ेगा।
- एक बार आपने जो जो Detail भर रखी है उन Details को Check कर लीजिए और Agreement Check Box को Select कर लीजिए।
- अब आपको Checkout के Option पर Redirect कर दिया जाएगा।
- आपको HostGator पर Account बनाना है अगर आपके पास पहले से ही HostGator मे Account है तो आप Login कर लीजिए।
- अगर आपका HostGator मे Account नहीं है तो Create New Account पर Click करके नया Account बना लीजिए।
- अब आपने जो Domain और Hosting चुन रखी है उस Plan के लिए आपको Payment करना है।
- आप जिस Method से Payment करना चाहते है उस Method को Select कर लीजिए।
- Payment के लिए Method को Select करने के बाद आपको Checkout Process पर Click करना है।
- अब आपके सामने Thank You page दिखाई देगा।
- Continue पर Click कीजिए, Continue पर Click करने के बाद आप HostGator के Member Area मे Enter हो जाओगे।
- यहाँ पर आपको जो भी Bills को Pay करना है वो Show हो जाएंगे साथ ही आपको Guideline भी show हो जाएगी कि आप किस प्रकार उन Bills को Pay कर सकते है।
- जब आप Successfully अपने Products के लिए Payment कर देते है तो आपको आपके Email Address पर Email प्राप्त होगा जिसमे आपको cPanel मे Login करने के लिए जानकारी दी जाएगी।
- अब आपको Email के माध्यम से जो Link प्रदान किया गया है उसके माध्यम से अपने cPanel मे login कर लीजिए।
- cPanel मे Login करने के लिए आपको वही Email और Password भरना है जो आपने Account बनाते व्यक्त Use किया था।
- आप चाहे तो Search Engine मे com/cPanel को लिखकर भी cPanel मे भी Login कर सकते है।
HostGator से Discount Price पर डोमेन और होस्टिंग खरीदने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए:-
Conclusion
आज के इस article के माध्यम से हमने आज के How to Buy Domain and Hosting in Hindi के बारे मे विस्तार से जाना। आशा है कि यह article आपके लिए helpful रहा होगा। अगर आपको यह article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिए।
आप हमे comment के माध्यम से सुझाव दे सकते है। आप हमे email के माध्यम से follow भी कर सकते है जिससे कि हमारी नई article की जानकारी आप तक सबसे पहले पहुचे आप email के माध्यम से हमसे question भी पूछ सकते है।
1 thought on “How to Buy Domain and Hosting in Hindi – डोमेन और होस्टिंग…”