दोस्तों facebook आज दुनिया का सबसे बड़ा social platform है जिसे दुनिया भर में लगभग सभी लोग use करते है। आज हम अपनी अपनी इससे पोस्ट में जानेंगे कि facebook से अपना unwanted account कैसे permanantly delete करे। facebook से अपना account delete करने के पीछे लोगो की अपनी personal और अलग अलग वजह होती है। तो चलो step by step जानते है कि facebook से अपना unwanted facebook एकाउंट कैसे डिलीट करे:-
दोस्तों facebook से अपना account delete करने के दो तरीके है। आज की इस post में हम उन दोनों तरीकों के बारे में जानेंगे। इसमे एक तरीका है कि जिसमे आप अपना facebook account deactivate करके उसे बाद में कभी भी दुबारा start कर सकते है और दूसरा तरीका है कि हम अपने facebook account को permanantly डिलीट कर सकते है।
पहले step में हम जानते है आखिर अपने facebook account को deactivate कैसे करे जिससे कि हम उसे दुबारा उसे कर सके।
Step- 1
सबसे पहले आप chrome browser से facebook account में login करें
Step- 2
अब आप facebook Account setting button पर जाए और उस पर क्लिक करें
Step- 3
जैसे ही आप setting button पर क्लिक करते है आपके सामने एक नया page open होता है। जहाँ आपको personal information बटन पर क्लिक करना है।
Step- 4
अब फिर एक नया पेज open होता है। सबसे नीचे आपको manage account option नज़र आता है उस पर क्लिक करें।
Step- 5
अब आपको Deactivate लिंक दिखाई देता है उस पर क्लिक करें।
Step- 6
जैसे ही आप Deactivate लिंक पर क्लिक करते है आपसे पहुच जाता है “are you sure you want to deactivate your account” और नीचे कुछ Reason दिए जाते है। अपना Reason select करे और Deactivate button पर क्लिक करें।
तो दोस्तो इस तरह आप facebook account को Deactivate कर सकते है। इसे facebook account delete तब तक रहता है जब तक आप उसे दुबारा से login नही करते है। एक बार login करने के बाद आप अपना facebook account दुबारा use कर सकते है।
दोस्तों facebook account को deactivate करने के method को जानने के बाद अब हम जानेंगे कि हम अपने facebook account को permanantly डिलीट कैसे करे।
Step- 1
सबसे पहले आप chrome browser से facebook account में login करें
Step- 2
अब आप facebook setting button पर जाए और उस पर क्लिक करें
Step- 3
जैसे ही आप facebook setting बटन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आते है तो आपको सबसे नीचे “delete your account and information” option नज़र आता है उस पर क्लिक करें या फिर इस पर ही क्लिक करें
Step- 4
जब आप “delete your account and information” पर क्लिक करते है तो Facebook account Permanently delete करने के लिए आपसे Password मांगते है। Password enter करे और submit बटन पर क्लिक करें।
Step- 5
अब आपका Facebook account permanantly delete हो चुका है। अब आप आप कुछ समय तक से login न करें।
निवेदन:- अगर आपके लिए यह पोस्ट helpful रही हो तो हमें कमेंट के द्वारा बताइए तथा इसे अपने दोस्तों के साथ share करें. धन्यवाद.
2 thoughts on “Facebook se apna facebook account permananantly kaise delete kare jane hindi me”