What is Ethernet in Hindi – ईथरनेट क्या है इसके प्रकार और…

Hello दोस्तों आज के इस article के माध्यम से हम जानेंगे कि ethernet क्या होता है? जैसा कि हम सब आजकल internet का कितना उसे करते है और internet पर कितना depend रहते है।

Internet मे बहुत सारी technology का use होता है, उन्ही मे से एक technology है ethernet जिसके बारे मे हम आज के इसस article मे विस्तार से जानेंगे।

 

What is Ethernet in Hindi

 

Ethernet का उपयोग LAN (local area networking) मे computers को एक साथ connect करने के एक बहुत बड़े पैमाने पर 1990 के दशक से किया जा रहा है।

इस technology की मदद से computers को आपस मे connect करके उनके बीच information को share किया जाता है। ethernet technology की मदद से LAN networking मे बहुत सारे computers आपस मे information का आदान प्रदान करते है।

जब दो computers आपस मे कोई information को share करते है तो उस समय ethernet का यह काम होता है की उनके बीच जो information share हो रही वो information बिना किसी error के दूसरे computer तक पहुच सके।

Ethernet cable एक physical, encase wire है जिसके माध्यम से data को transfer किया जाता है।

Also Read:- What is Digital and Analog signal in Hindi – डिजिटल और ऐनलॉग सिग्नल…

 

Ethernet कैसे काम करता है?

इसका use करने के लिए ethernet cable का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे हम LAN cable भी कहते है।

Ethernet Cable का इस्तेमाल LAN Setup करने के लिए किया जाता है यह बहुत कम Area कवर करता है। जैसे कि  एक घर, स्कूल, या ऑफ़िस आदि के लिए किया जाता है|

जब कोई एक machine  Network के द्वारा दूसरी मशीन को Data Send करना चाहती है तो सबसे पहले data packet ले जाने वाले को ढूंडती है जिससे की वो पता कर सके की कितने Wire Computers Network से Connected है फिर ये पता करता है की उनमें से पहले से ही किसी के पास Data Packet Available तो नहीं है, और Check करता है की Data Send करने का रास्ता साफ है की नहीं यदि सभी मशीन Free हो तो कोई भी एक मशीन Network में Data Send कर सकते है।

फिर Computer Network से जुड़े सभी machine Data को कहाँ Receive करे ये Check करने लग जाते है और फिर उस Packet या Data को वहाँ Receive कर लिया जाता है जहाँ उसे Receive होना होता है कुछ बार ऐसा भी होता है की एक मशीन Data को Send तो कर देता है लेकिन(But) उस time पर दूसरी machine किसी और Data Packet को Receive करने में Busy होते है तो ऐसे समय में एक मशीन से भेजा गया Data Packet कुछ देर Wait करता है और जब वो मशीन Free हो जाती है तो वह Data Packet उस मशीन के पास वापस Send कर दिया जाता है जिससे की वो उसे Receive कर सके।

 

History of ethernet in hindi

Ethernet को 1974  मे  Xerox PARC नाम की company के द्वारा develop किया गया था।

यह company  California के Palo Alto में स्थित है| यह ALOHAnet के द्वारा प्रेरित हुआ था, जिसे Robert Metcalfe ने PHD शोध प्रबंध के रूप में अध्ययन किया था  | ALOHA net  एक computer networking system था।  इसको ALOHA system या simply “ALOHA” के नाम से भी जाना जाता है|

शुरुआत Ethernet 10MBps के speed से चलता था जिसे की पहली बार 1980 में DEC-Intel-Xerox vendor consortium के द्वारा प्रकाशित किया गया| 1980 के दशक तक या दुनिया के हर कोने मे इस्तेमाल होने लगा था।

 

Types of Ethernet network in Hindi

 

Ethernet के कई प्रकार होते है जो की इसकी speed और गुणवत्ता पर निर्भर करते है।

1:- fast ethernet:- ये ethernet network का एक प्रकार है। इस प्रकार के ethernet network मे twisted pair cable और fiber optic cable की मदद से 10 mbps से 100 mbps तक की speed से data transfer किया जाता है।

लेकिन(But) यह video application के लिए अच्छा नहीं माना जाता है क्योंकि यह इसके लिए जरूरी bandwidth provide नहीं करा पाता है।

Ethernet Standard को IEEE Standard 802.3 कहा जाता है और इसका Extended Version Fast Ethernet आया है इसको IEEE Standard 802.3U कहा जाता है इसे Fast Ethernet को Higher Transmission स्पीड के लिए बनाया गया है|

इसका Throughput Video, Multimedia, Graphics, Internet Surfing में बहुत अच्छा है यह तीन प्रकार के होते है:-

1:-100BASE

2:_100BASE

3:_100BASE

Also Read:- Introduction to Computer in Hindi – कंप्युटर के बारे मे पूरी जानकारी हिन्दी मे..

 

2:- Gigabit ethernet:-  Gigabit Ethernet एक प्रकार का ईथरनेट नेटवर्क होता है जो की Twisted-pair cable और Fiber optic cable का उपयोग करके 1000 Mbps के speed से data transfer करने के लिए capable होता है। यह सबसे popular network है।

Multimedia और Voice over IP (VoIP) जैसे applications के साथ faster communication के लिए Gigabit ईथरनेट को develop किया गया, जिसे  “gigabit-Ethernet-over-copper” या 1000Base-T के नाम से भी जाना जाता है|

Ethernet के इस version का speed 100BASE-T के अपेक्षा 10 गुना faster है। Gigabit ethernet  को support करने वाला twisted-pair cable Cat-5e cable है, जहाँ cable का सभी चारो twisted wires High data transfer rate को achieve (प्राप्त) करने के लिए उपयोग होता है।

 

3:- 10 Gigabit ethernet:- 10 Gigabit Ethernet, Ethernet का सबसे नया Generation है जो Twisted-pair Cable और Fiber Optic Cable का उपयोग करके 10 GBPS (10,000 Mbps) तक Data Transfer करने में Capable है।

IEEE Standard 802.3ae Ethernet के एक Version को Define करता है और ये Gigabit Ethernet से 10 गुना Faster है। 10GBASE – LX4, 10GBASE – Er, 10GBASE – SR Optical Fiber Vable के आधार पर 10,000 मीटर तक की दूरी जोड़ने के लिए उपयोग किया जाता है।

 

Ethernet मे कौन कौन से cable का use होता है?

1:- Coaxial cable

2:- twisted pair cable

3:- fiber optic cable

 

Difference between internet and ethernet in hindi?

Internet एक बहुत बड़ा network है जी कि दुनिया भर के networks को आपस मे जोड़ता है और data का transfer कर सकते है।  लेकिन(But) ethernet के माध्यम से एक सीमित जगह मे ही जैसे की एक कमरे मे ही computer को ethernet cable से जोडकर data का transfer कर सकते है।

 

Difference between WIFI and  ethernet in hindi

Wifi एक बहुत popular network connection का प्रकार है इस प्रकार के connection के लिए हमे किसी भी प्रकार के wired connection की आवश्यकता नहीं होती है।

 

1:- ethernet connection मे data को cable के माध्यम से transfer किया जाता है लेकिन(But )wifi connection मे मे data का transfer wireless होता है।

 

2:- ethernet cable मे mobility सीमित होती है क्योंकि यह wired connection होता है लेकिन(But) wifi मे better mobility होती है क्योंकि यह connection wireless होता है।

 

3:- ethernet मे wifi की तुलना मे speed,reliability और security better होती है।

 

4:- ethernet मे data encryption की जरूरत नहीं है लेकिन(But) wifi मे data encryption जरूरी है।

 

Advantages of ethernet in hindi:-

1:- इसकी cost बहुत low होती है।

2:- यह noise resistant होता है।

3:- इसमे data transfer speed और reliability बहुत अच्छी होती है।

 

Disadvantages of ethernet in hindi:-

1:- इसको ज्यादा लंबी दूरी के लिए use नहीं किया जा सकता है।

2:- इसमे mobility limited होती है।

3:- ज्यादा traffic होने पर ethernet की speed बहुत कम हो जाती है।

 

Conclusion

आज के इस article के माध्यम से हमने जाना कि ethernet क्या होता है। आशा है की यह article आपके लिए helpful रहा होगा। अगर आपको यह article पसंद आया हो तो इसे share जरूर कीजिए।

Leave a Comment