Data Structure क्या है?

  • Computer science में data structure एक डेटा को व्यवस्थित तरीके से store करना और उसको व्यवस्थित करना जिससे कि हम उसका आसानी से इस्तेमाल कर सके उसे data structure कहा जाता है।

इन्हें भी पढ़े

लिंकर और लोडर के बारे में जाने

Data structure भिन्न भिन्न प्रकार के होते है जैसे कुछ data structure कुछ प्रकार की applications को व्यवस्थित करने के लिए अनुकूल होते है। कुछ specific tasks के लिए इसी प्रकार data structure अलग अलग प्रकार की system के लिए अनुकूल होते है।

Data structure दो प्रकार के होते है:-

1:- primitive data structure

2:- non-primitive data structure

1:- Primitive data structure:- यह data structure की एक ऐसी संरचना है जो दिए गए निर्देशों को सीधे संचालित करती है।

2:- जैसा कि नाम से ही साफ है यह data structure की एक ऐसी प्रणाली है जो computer से दिए गए निर्देशों को सीधे संचालित नही कर सकती है। इसमे data item को एक समूह मै रखते है।जैसे:-array,graph.

Non-primitive data structure दो प्रकार का होता है:-

1:- leniar data structure

2:- non-linear data structure

किसी data structure की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह होती है की वह problem को सही सही solve करता है। यदि कोई data structure problem को आधी अधूरी solve करता है तो वह उस problem के लिए correct data structure नहीं माना जा सकता है।

Data structure पर perform करने वाले operations कंप्यूटर प्रोसेसर का काम time utilise करते है जिससे processor पेर काम लोड पड़ता है।

एक data structure के द्वारा perform होने वाले operations कम से कम समय लेते है।

कोई data structure डेटा के storage और operations के लिए जितना computer memory space उपयोग करता है वह उस data structure की space complexity कहलाती है।

Data structure का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे यह data को मनचाहे ढंग ऑपरेशन को perform करने का मौका मिलता है।

निवेदन:- अगर आपके लिए डेटा स्ट्रक्चर की यह पोस्ट helpful रही हो तो हमें कमेंट के द्वारा बताइए तथा इसे अपने दोस्तों के साथ share करें. धन्यवाद.

1 thought on “Data Structure क्या है?”

Leave a Comment