BLOGGING पर पैसे कैसे कमायें हिंदी में?
BLOGGING पर कोई भी कार्य करने से पहले यह जानना जरूरी है कि blogging क्या है?
जब कभी हम इन्टरनेट पर किसी TOPIC पर search करते है तो हमें जो RESULT प्राप्त होते है वाही BLOG कहलाता है|
दुसरे शब्दों मे कहें तो BLOGGING वह प्लेटफार्म है जिससे हमें रोज कुछ न कुछ सीखने को मिलता है ब्लॉग इन्टरनेट पर WEBSITES का जाल ब्लॉग कहलाता है| जहाँ पर हम अपनी PERSONAL जानकारियाँ ONLINE PUBLISH कर सकते है| BLOGGING में PHOTOS वVIDEOS और WRITES भी हो सकते है|ब्लॉग शब्द कि उत्पत्ति सन 1997 में JORN BERGER द्वारा दिए शब्द WEBLOG से हुई है| BLOG WEBLOG का ही संक्षिप्त रूप है| जिसे सन 1999 में MERHOLZ ने सम्पादित किया|
BLOG लिखने वालो को BLOGGER और जो कम blog पर होता है उसे BLOGGING कहते है| blogging से इन्टरनेट में हम अपनी पहचान बना सकते है|
Blogging के अनेकों फायदे है इनमे से एक जिसके बारे में हम आज जानेंगे यानी कि blogging से पैसा कमाना
यदि हम आज के दौर में देखे blogging एक व्यवसाय के तौर पर उभरकर आया है अनेकों लोग blogging करते है उनमे कुछ success होते है और कुछ अपेक्षाकृत success नहीं हो पाते है| इसके पीछे लोगो का मुख्य उद्देश्य पैसे कमाना होता है वही blogging करना कुछ लोगो का passion भी होता है लेकिन आज इस article के माध्यम से हम इसी passion को profit में बदलेंगे blogging के माध्यम से हम 5k,10k,20k,………..100k, महीने में कमा सकते है| यही कारण है कि आजकल अनेको लोग blogging से जुड़ रहे है आज हम भी इस article के माध्यम से blogging से पैसा कमाने के बारे में जानेंगे|
blogging से पैसे कमाने के कुछ आसन तरीके :—-
google adsense :- google adsense का नाम तो आप सबने सुना ही होगा| google adsense adversting platform पर अच्छी इनकम देता है| आप google से ads लेते है google इसे visitors के तौर पर दिखता है|google आपको per action ads पर click के माध्यम से पैसे देता है|
google adsense अपने ब्लॉग पर कैसे लागू करें और लागू करने से पहले क्या – क्या सावधानियां रखे :—
कुछ पब्लिशर blog बनाने के कुछ समय बाद ही google ads के लिये apply कर देते है और उनके adsense apply नही हो पाता है| आज इस article के माध्यम से हम google adsense apply न हो पाने के कारणों को भी जानेंगे|
content copy करना:– कुछ bloggers को पैसे कमाने कि जल्दी होती है तो कुछ bloggers blog बनाने में ज्यादा मेहनत नही करना चाहते है इसलिए वो bloggers article खुद न लिखकर दूसरी website से copy कर लेते है|और सोचते है कि इससे कुछ नही होगा लेकिन आपकी ये सोच आप पर भारी पड़ती है| क्योंकि google को पता चल जाता है कि आपने ये article कब और किस वेबसाइट से copy किया|
short article:-– अगर आप अपनी वेबसाइट पर कोई भी जानकारी publish करते है तो लिखते समय यह बात ध्यान देनी चाहिए कि आपको article कम से कम 500 से 700 words तक लिखनी चाहिए| कुछ users article को 250 से 300 words तक ही लिखते है यह भी adsense approve न होने का एक कारण है|
images download करके न डाले:-– कईं बार अनेको users गलती कर बैठते है users images को download करके अपनी website में डाल देते है और यह भी google adsense approve न हो पाने का एक कारण है| यदि आप images खुद ना बना पा रहे हो तो इमेज को download करके उसे photoshop में कुछ एडिट कर ले|
traffic:– traffic हमारी वेबसाइट के लिए बहुत जरुरी है| और हमारी site पर traffic हमारे article के माध्यम से होता है|यदि आप article अच्छा लिखेंगे तो traffic भी अच्छा होगा और अगर traffic ही नही है तो google adsense approve होने के क्या फायदा|
afflliate marketing:-– affflliate मार्केटिंग में आप जो पोस्ट डालते है और उससे सम्बंधित कोई product भी डाल देते है|यदि कोई visitor उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उससे आपको कुछ पैसे मिल जाते है|यदि हम दूसरी कंपनी का प्रोडक्ट बेचते ही तो हमें कुछ पैसे ही मिलता है लेकी यदि हम अपना कोई personal प्रोडक्ट बेचते है तो हमें उसके पूरे पैसे मिलते है| जो प्रोडक्ट हमें पसंद हो वही प्रोडक्ट बेचना चाहिये बेकार प्रोडक्ट नही बेचना चाहिए| अब हम जानते है कि ads अपनी site पर कैसे डाले अब इससे होने वाले फायदों को जानते है|
जब आप afflliate company को join करेंगे तो तो कंपनी आपको ads देगी बस इसे अपनी अपनी site पर डालना होगा जब कोई visitor उस product को देखेगा और उसे खरीदेगा तो उसमे आपको भी कुछ commison मिलेगा इसमें आप $10 से $1000 तक कम सकते है| ये पैसे उस प्रोडक्ट के price पर निर्भर करता है| लेकिन इसके लिए आपके site पर traffic होना जरूरी है|