Hello दोस्तों आज के इस Article मे हम Blog se paise kaise kamaye? के बारे मे जानने वाले है अगर आपके पास एक blog है और आप उस blog के माध्यम से पैसे कमाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही Article पढ़ रहे है आज आपको मैं blogging से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे मे बताने वाला हूँ।
बहुत सारे bloggers जब blogging की शुरुआत करते है तो तब उनको Blogging से पैसे कमाने के तरीकें कुछ पता होते है।
ज्यादातर bloggers को तो केवल Google AdSense की जानकारी होती है जो कि पैसे कमाने के लिए बहुत अच्छा platformहै लेकिन ऐसे भी कुछ platform है जिनके माध्यम google adsense से भी अच्छी earning की जा सकती है।
ऐसे भी बहुत सारे लोग होते है जिनका google adsense का account ही approve नहीं हो पता है जिसके कारण अन्य कोई platform पता ना होने से वो किसी भी प्रकार की कोई earning नहीं कर पाते है, आज हम उनके लिए भी कुछ platform को जानेंगे जहां पर आसानी से approval मिल जाता है।
अगर आपके मन मे blogging से पैसे कमाने से related कोई भो सवाल है तो मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आज इस Article के माध्यम से आपको उस सवाल का जवाब मिल पाए।
What is Blog in Hindi (Blog क्या होता है?)
Blog या ( Weblog) एक ऐसी Website होती है जिसमे कोई Discussion या किसी Informational Content को World Wide Web पर Publish किया जाता है। इस प्रकार की Websites मे Publish किए जाने वाले Content को हमेशा Update किया जाता रहता है। Blog के माध्यम से लोगों के पास जो भी Informational जानकारी होती है उसे वह अपने Blog के माध्यम से लोगों तक पहुचाते है। Blog के माध्यम से लोगों को Information के माध्यम से मदद पहुचाने वाले लोगों को Blogger कहा जाता है।
Also Read:- What is Blogging How to Start Blogging in Hindi – ब्लॉगिंग…
How to Make Money Blogging in Hindi (Blogging से पैसे कैसे कमाए?)
अगर blogging से पैसे कमाने की बात करे तो इसका केवल एक ही तरीका नहीं है बल्कि बहुत सारे तरीकें है जिनकी मदद से जिनकी मदद से आप अपने blog से earning कर सकते है।
- Ad Networks (Google AdSense, Media.net)
- Affiliate Marketing
- Direct Advertisement
- Sponsored Posts
- Native Advertising
- Sell digital products
- Sell online courses
Ad Networks
कुछ Platform ऐसे है जिनका इस्तेमाल बहुत से bloggers के द्वारा किया जाता है हो सकता है आप भी इन Platform के बारे मे जानते होंगे।
Media.net
वैसे तो और भी बहुत सारे Platform उपलब्ध है लेकिन ये platform बहुत popular है जो कि blogger को अच्छा payout भी देते है और साथ ही यह Platform भरोसेमंद भी है। इन Platform पर account बनाने के लिए आपको इन Ad Networks से approval लेना पड़ता है।
अगर आपको इन ad platform से approval मिल जाता है तो ये Ad platform आपकी website मे context के हिसाब से ads को दिखाते है। google adsense आपके Hindi और English दोनों तरह के content पर ads दिखाता है जबकि Media.net केवल English content पर ही ads को show करता है।
ये Platform ऐसे है जहां पर Instant approval मिलना थोड़ा मुश्किल होता है हो सकता है आपको यहाँ पर शुरुआत मे Approval ना मिले इसलिए मैं आपको कुछ ऐसे Platform के नाम भी बता रहा हूँ जहां पर आपको अगर आपके views कम भी हो तो आपको approval मिल जाता है।
List of Ad networks with fast approvals in Hindi
- Revenue Hits
यह user friendly Ad platform है। यह आपको Clicks और Impression के आधार पर pay नहीं करता है यह आपको तभी पैसे देता है जब visitor आपके blog पर show हो रहे ad पर click करके कोई action लेता है।
- इनका minimum payout 50$ का है।
- यहाँ पर आपको हर action पर 10$ से 50$ तक मिलता है।
- यहाँ से आप PayPal, Payoneer और सीधे bank transfer के माध्यम से अपने पैसे withdraw कर सकते है।
- PopAds
यह Ad Platform भी छोटे blogs के लिए बहुत अच्छा platform है जहां पर आप बहुत ह अच्छी earning कर सकते है। इस Platform पर आपको निम्नलिखित सुविधाएं मिलती है:-
- Instant Approval
- Minimum Payout 5$
- High CPM Rates
- AdsOptimal
यह एक नया Ad Platform है जो किसी भी नए blog पर आसानी से approve हो जाता है। यह Platform यूजर को 360 video Ads प्रदान करता है जिनकी RPM बहुत high होती है।
- Minimum Payout 50$
- High RPM
- Infolinks
इन्ही Ad Platform की तरह Infilinks भी एक Ad Platform है। यह आपको बहुत प्रकार के Ads को show करता है लेकिन Mainly यह Text Ads को ही show करता है।
- Minimum Payout 50$
- Timely Payout
- Propeller Ads
यह Ad Platform भी beginners के लिए बहुत ही अच्छा Ad Platform है। यह CPM network है जो कि beginners के लिए बहुत ही अच्छा platform है।
- 1$-4$ for 1000 views
- Minimum Payout 25$
Affiliate Marketing
अगर आप अपने Blog के माध्यम से बहुत अच्छी earning करना चाहते है तो आपके लिए Affiliate marketing से बहुत ही अच्छा platform है। आजकल लगभग सभी bloggers जो अपने Blog से अच्छी earning कर रहे है वो अपनी earning का बहुत बड़ा हिस्सा Affiliate Marketing से कमाते है।
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसका इस्तेमाल किसी भी blog पर कर सकते है। आप Blogging के अलावा अन्य बहुत सारे Platform पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।
अगर आप affiliate marketing के बारे मे और अधिक जानकारी पाना चाहते है तो आपको यह article जरूर पढ़ना चाहिए:-
Also Read:- What is Domain and How to Buy Domain in Hindi – डोमेन…
Sell your own eBooks
आप जब internet पर किसी blog को पढ़ते है तो आपने बहुत सारे blogs पर देखते है कि बहुत सारे bloggers अपनी eBooks को भी blog के माध्यम से बेचते है। इसके माध्यम से वह blogger बहुत ही अच्छी income generate कर लेते है। आप उस eBook को अपने Blog के अलावा और भी बहुत सारे platform पर बेच सकते है:-
- Amazon’s KDP
- Gumroad
- Draft2Digital
- Smashwords
- Kobo Writing Life
- Google play
Native Advertising
यह भी blog से पैसा कमाने के लिए बहुत अच्छा platform है especially यह News और jobs की alert देने वाली websites के लिए बहुत ही अच्छा platform है जहां पर आप बहुत ही अच्छी income generate कर सकते है। ये कुछ Native Advertising platforms है:-
- com
- Outbrain
- Nativo
- Gravity
- Triplelift
- NativeAds
- Taboola
- Adsnative
Launch Online Course
आप जिस Niche मे blogging कर रहे है और आपको उस Niche स related या किसी भी क्षेत्र मे अच्छी तरह से नालिज है तो आप अपना online Course भी launch कर सकते है। ये कुछ platforms है जहां पर आप online course को launch कर के अच्छी earning generate कर सकते है:-
- Thinkific
- Teachable
- Learnworlds
- Kajabi
- Learndash
- Podia
- Ruzuki
- Academy of Mine
- Wiziq
- Click4course
Direct Advertisement
हालांकि advertisement के लिए AdSense एक बहुत अच्छा platform है लेकिन आप Direct Advertisement के माध्यम से बहुत ही अच्छी income generate कर सकते है। यहाँ पर आपके लिए Adsense के जैसे कोई limitations नहीं है, direct advertisement के लिए कुछ platforms निम्नलिखित है:-
- Tyroo
- SVG Media
- Adchakra
- Collectcent
- Seventynine
- ADAttract
- Affle
- Pubmatic
- Adson Media
आप कुछ WordPress plugins का इस्तेमाल करके भी अपने blog मे direct advertisement भी कर सकते है।
Sell Sponsorship Blog Post
आप अपने blog पर sponsor blog post को लिखकर भी income generate कर सकते है जब आप किसी company के किसी product के बारे मे अपने blog पर लिखते है और उसको प्रमोट करते है तो वह company इसके लिए आपको pay करती है।
By Flipping Websites
बहुत सारे ऐसे लोग होते है जो पहले से बनी हुई websites को खरीदते है अगर आप कोई website बनाते है और उस पर Traffic ले आते है तो आप website को अच्छे price पर बेच भी सकते है।
Freelancing Services
आप freelancing के माध्यम से किसी और व्यक्ति के blog के लिए article लिखकर भी बहुत अच्छी earning कर सकते है। कुछ freelancing websites के नाम निम्नलिखित है:-
Fiverr
Guru
Freelancer
Truelancer
Upwork
ऐसे और भी बहुत सारे तरीकें आई जिनके मध्यम से आप blogging से पैसे कमा सकते है यहाँ पर आपको पैसे कमाने के बहुत तरीकें होते है। आपको इनमे से जो तरीका पसंद है आप उससे अच्छी अर्निंग जेनरैट कर सकते है।
You Tube से पैसे कैसे कमाए?
आप सभी जानते है कि आजकल You tube का बहुत ही तेजी के साथ grow होने वाला social platform है जहां पर आप अगर पैसा कमाना चाहे तो आप बहुत ही अच्छी earning कर सकते है। अगर आप भी you tube के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हा तो आपको यह Article जरूर पढ़ना चाहिए:-
You Tube se paise kaise kamaye? – make money online…
Conclusion
आज के इस article के माध्यम से हमने आज के Blogging se paise kaise kamaye? के बारे मे विस्तार से जाना। आशा है कि यह article आपके लिए helpful रहा होगा। अगर आपको यह article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिए।
आप हमे comment के माध्यम से सुझाव दे सकते है। आप हमे email के माध्यम से follow भी कर सकते है जिससे कि हमारी नई article की जानकारी आप तक सबसे पहले पहुचे आप email के माध्यम से हमसे question भी पूछ सकते है।
1 thought on “Blogging se paise kaise kamaye? – How to Make Money Online….”