Apna google account ko permanently kaise delete kare hindi me

Hello दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम अपने google account को temprory या permanantly डिलीट करने के बारे में जानेंगे। अपने google account को डिलीट करने के पीछे लोगो की अपनी अपनी वजह होती है। कोई multiple account होने की वजह से अपने सारे accounts को चला नही पाता है,या किसी और वजह से नही चला पता है तो वो अपना google account delete करना चाहता हो लेकिन डिलीट करने में उसे confussion हो कि आखिर google account को कैसे delete किया जाए।

आज लोगो की इस समस्या को दूर करने के लिए हम step by step जानेंगे कि अपने unwanted google account को कैसे delete करे।

तो आइए शुरु करते है:-

Step 1:-

Sign In:-

सबसे पहले आप अपने Gmail Account पर Sign In करे|

Step 2:-

Delete Your Account Or Services:-

आपके सामने एक नया पेज Open होगा जिसमे आपको 3 Options दिखेंगे, आपको उसमे से Account Preferences के निचे दिए गये Delete Your Account Or Services पर क्लिक करना है|

Step 3:-

Delete Google Account:-

आपके सामने एक नया पेज Open होगा, जिसमे 2 Option आयेंगे आपको Delete Google Account पर Click करना है|

Step 3:-

Password Verify:-

अब आपके सामने Gmail Sign In का पेज Open होगा, आपको अपनी Gmail ID का Password Verify करना होगा| उसके बाद Next बटन पर Click करना होगा|

Step 4:-

Open Google Account Delete Page:-

Next बटन पर Click करने क बाद Google Account Delete का पेज Open होगा।

Step 5:-

Download Your Data:-

अगर आप अपने Gmail ID में Saved डाटा का backup करना चाहते है तो आपको यहाँ Download Data का Option दिख रहा होगा उस पर क्लिक कर के आप अपने Data का backup भी ले सकते है|

Step6:-

Account Permamently Delete:-

अब आप इस पेज के सबसे Last में देखेंगे तो आपको दो Check box दिखेंगे| आप एक Check Box को select कर ले और दूसरे Check Box को तब select करे जब अप अपना Account Permamently Delete करना चाहते है।

अब आपका google account delete हो चुका है ।

निवेदन:- अगर आपके लिए यह पोस्ट helpful रही हो तो हमें कमेंट के द्वारा बताइए तथा इसे अपने दोस्तों के साथ share करें. धन्यवाद.

Leave a Comment